आमतौर पर बॉलीवुड सितारों के बारे में लोग यही जानते हैं कि वो भले ही एक्टिंग के महारथी हों, लेकिन उनके पास डिग्री के मामले में ज़्यादा कुछ नहीं होता है. अपने फिल्मी करियर को बनाने के लिए वो पढ़ाई को ज़्यादा तवज्जो नहीं देते हैं, लेकिन आज हम आपको इंडस्ट्री के ऐसे सुपरस्टार्स और स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कमाल के एक्टर तो है हीं पढ़ाई में भी ये मास्टर हैं.
वैसे तो फिल्मों में करियर बनाने के लिए किसी डिग्री की आवश्यकता नहीं होती, बस आपके पास एक्टिंग का टैलेंट होना चाहिए. इसलिए आमतौर पर आप ज्यादातर यही जानेंगे कि एक्टर्स पढ़ाई के मामले में ज़ीरो होते हैं. लेकिन आज हम आपको हर मामले में परफेक्ट स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं. जानिए उन सेलेब्स के बारे में जिनके पास बड़ी - बड़ी डिग्रियां है. ये भी पढ़ें : नेहा कक्कड़ ने Instagram पर बनाया ये बड़ा रेकॉर्ड!, फैंस का किया दिल से शुक्रिया (Neha Kakkar Made This Big Record On Instagram !, Thanked The Fans Wholeheartedly)
सारा अली खान (Sara Ali Khan)
बॉलीवुड के स्टार और छोटे नवाब सैफ अली खान की लाडली बेटी सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने काफी कम समय में अपने कमाल के एक्टिंग हुनर से लोगों का दिल जीत लिया. हर मामले में टैलेंटेड सारा ने कोलंबिया यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया हुआ है. सारा ने पॉलिटिकल साइंस और हिस्ट्री में भी डिग्री हासिल की है. ये भी पढ़ें : टाइगर श्रॉफ ने शेयर की कैलेंडर के लिए शूट कराई तस्वीरें, फोटोज़ देख उड़े फैंस के होश (Tiger Shroff Shared The Pictures Shot For The Calendar, The Fans Were Blown Away After Seeing The Photos)
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurana)
आयुष्मान खुराना एक ऐसे व्यक्तित्व के मालिक हैं, जो हुनरों के खान हैं. वो एक बेहतरीन एक्टर तो है हीं साथ ही उनके सिंगिंग का भी कोई जवाब नहीं. लोग उनके एक्टिंग को जितना पसंद करते हैं उनके गानों को भी उतना ही अधिक पसंद किया जाता है. शायद ही आप जानते होंगे कि आपका ये सुपरस्टार पढ़ाई में भी उतना ही अव्वल है. आयुष्मान ने डीएवी कॉलेज से इंग्लिश लिटरेचर से ग्रेजुएशन कर रखा है. इतना ही नहीं आयुष्मान ने चंडीगढ़ से मास कम्युनिकेशन में मास्टर्स की डिग्री भी हासिल की हुई है.
रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda)
एक्टिंग के मामले में स्कॉलर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) मल्टी टैलेंटेड हैं. उन्होंने डीपीएस स्कूल से अपनी शुरुआती पढ़ाई की है. स्कूलिंग के बाद वो अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए मेलबर्न चले गए. वहां उन्होंने ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट और बिजनेस मैनेजमेंट में मास्टर्स की डिग्री हासिल की. ये भी पढ़ें : जब इंडस्ट्री में विद्या बालन को लोग बुलाने लगे थे मनहूस, एक साथ 12 फिल्मों से कर दी गई थीं आउट. जानें उनके स्ट्रगल की दर्द भरी कहानी (When People In The Industry Started Calling Vidya Balan Wreched, She Was Out Of 12 Films Simultaneously. Know The Painful Story Of Her Struggle)
शाहरुख खान (Shahrukh Khan)
फिल्मी जगत के बादशाह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के एक्टिंग के बारे में तो कुछ कहने की आवश्यक्ता ही नहीं. हां इतना जरूर कहा जा सकता है कि उन्हें ऐसे ही नहीं लोग किंग खान और बादशाह बुलाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपका ये सुपरस्टार कितना पढ़ा - लिखा है? वो एक्टिंग में जितने माहिर हैं उतने ही पढ़ाई में भी. कोलंबिया स्कूल से उन्होंने अपने स्कूल की पढ़ाई पूरी की है. इसके बाद हंसराज कॉलेज से उन्होंने अपना ग्रेजुएशन पूरा किया. इसके बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से उन्होंने मास कम्युनिकेशन का कोर्स किया. बता दें कि शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट की डिग्री भी प्राप्त है.
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के बारे में तो जितना कहा जाए कम है. एक्टिंग के मामले में दिग्गज़ अभिनेता दमदार आवाज़ के मालिक तो है ही, साथ ही उनके पास डिग्रियों की भी कोई कमी नहीं. बिग बी ने नैनीताल के शेरवुड कॉलेज से ग्रेजुएशन कंप्लीट किया. इसके अलावा उनके पास क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट की उपाधि भी है.