Close

अक्षय कुमार से लेकर अजय देवगन और करीना- दीपिका तक, ये 10 बॉलीवुड स्टार्स एक्टिंग ही नहीं, कुकिंग में भी हैं मास्टर (From Akshay Kumar To Ajay Devgan to Dipika These 10 Popular Bollywood Stars are masters in the kitchen)

आज आपको मिलाते हैं कुछ बॉलीवुड एक्टर्स से, जो एक्टिंग के अलावा कुकिंग के भी शौकीन हैं और खाली समय में फैमिली के लिए कुक करना इन्हें बेहद पसंद है.

दीपिका पादुकोण

Deepika Padukone


बॉलीवुड की मस्तानी यानी दीपिका पादुकोण एक्टिंग में तो माहिर हैं ही, साथ ही उन्हें कुकिंग का भी शौक है. एक इंटरव्यू में दीपिका ने खुद कहा था कि, “मैं किचन की सभी चीजें खुद खरीदती हूं. मुझे कुकिंग भी पसंद है. मुझे खुद ये सब करना अच्छा लगता है. शादी से पहले दीपिका अपने लिए खाना खुद बनाती थीं. लॉक डाउन में भी
उन्होंने पास्ता से लेकर चिकन तक रणवीर के लिए कई डिशेज ट्राई कर रही हैं और उनके फोटोज़ भी सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.


अक्षय कुमार 

Akshay Kumar

यह तो सभी जानते हैं कि फ़िल्मों में आने से पहले अक्षय कुमार बैंकाक के एक थाई रेस्ट्रोरेंट में एक वेटर और शेफ के रूप में काम कर चुके हैं. शेफ़ से वो एक्टर तो बन गये पर खाना बनाने का शौक़ उन्हें आज भी है. खासकर उनके हाथ की बनी थाई ग्रीन करी बहुत मशहूर है. अक्षय आज भी कई बार अपनी फैमिली के खाना खुद ही बनाते हैं, खासकर वाइफ ट्विंकल खन्ना और बच्चों के बर्थडे पर वो उनकी पसन्द की चीज़ें ज़रूर बनाते हैं. एक इंटरव्यू में अक्षय ने बात करते हुए बताया था कि “जीवन का असली मज़ा टेस्टी खाने में ही है. मैं खाना बना सकता हूं क्योंकि मेरा जीवन उस पर निर्भर था जब मैं थाईलैंड में रहता था.''

कंगना रानौत

Kangana Ranaut


अपनी अलग स्टाइल और बेबाक अंदाज के लिए जानी जानेवाली बॉलीवुड क्वीन कंगना रानौत के बारे में ये बात कम लोग ही जानते होंगे कि वह एक्टिंग के अलावा एक ओर शौक रखती हैं और वो है कुकिंग का. जी हां, कंगना जब एक्टिंग नहीं कर रही होतीं, तो वह कुकिंग करना पसंद करती हैं. कंगना को पहाड़ी खाना बनाना बहुत पसंद है. एक बार तो जब कंगना पेरिस में फ़िल्म की शूटिंग कर रही थीं और पूरा क्रू इंडियन खाने को मिस कर रहा था तो अपने पूरे क्रू के लिए कंगना ने भिंडी मसाला और दाल तड़का बनाया था और इस खाने की पूरी टीम ने तारीफ की थी. इसके अलावा भी कंगना अक्सर अपनी फैमिली के लिए कुकिंग करती रहती हैं.

अजय देवगन

Ajay Devgn

शायद आपको यकीन न हो, पर बॉलीवुड सिंघम अजय देवगन को भी कुकिंग का शौक है, कुकिंग करके वो बेहद रिलैक्स फील करते हैं, इसलिए उनका जब भी रिलैक्स करने का मन करता है, वो किचन में बिजी हो जाते हैं. अजय को नॉन वेज बनाना ज़्यादा इंटरेस्टिंग लगता है. एक इंटरव्यू में अजय ने खुद ही बताया था कि उन्हें मुगलई, चीनी, कॉन्टिनेंटल और मैक्सिकन फ़ूड बनाना पसंद है.

शिल्पा शेट्टी कुंद्रा

Shilpa Shetty Kundra


एक्ट्रेस, फैशनिस्टा, फिटनेस फ्रीक शिल्पा शेट्टी कुकिंग में भी माहिर हैं और एक बेहतरीन शेफ हैं. अपने शौक के चलते वह कुकिंग शो का हिस्सा भी बनीं. उनकी कुकिंग की खासियत है कि उनकी सारी रेसिपीज हेल्दी होती है, जिसमें वो कैलरी काउंट का भी ख्याल रखती हैं. इतना ही नहीं शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया के ज़रिए अपनी रेसिपीज के वीडियो भी फैन के साथ शेयर करती हैं और उनके रेसिपीज को लाखों लोग फॉलो करते हैं. इसके अलावा शिल्पा शेट्टी ने 'द डायरी ऑफ ए डोमेस्टिक दिवा' नाम की एक किताब भी लिखी है, जो पूरी तरह से कुकिंग पर आधारित है.

करीना कपूर 

Kareena kapoor


बॉलीवुड की फैशन दीवा और अमेज़िंग एक्ट्रेस करीना कपूर खान को हालांकि पहले कुकिंग में कोई इंटरेस्ट नहीं था, लेकिन अब वो भी कुकिंग की शौकीन बन गई हैं. करीना वेजीटेरियन फ़ूड बनाना ज़्यादा पसंद करती हैं, खासकर उनके हाथ का बना दाल तड़का और करेले की सब्ज़ी सबको बेहद पसंद आती है. आपको जानकर हैरानी होगी कि फैमिली गेट-टू-गेदर या पार्टी में करीना अपनी फैमिली और दोस्तों के लिए खाना खुद बनाती हैं.

ऐश्वर्या राय बच्चन 

Aishwarya Rai Bachchan

मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन सिर्फ एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं बल्कि एक अच्छी कुक भी हैं. उन्हें कई तरह के डिजर्ट बनाने का शौक है. इसके अलावा अभिषेक बच्चन को ऐश्वर्या के हाथ के बने बंगाली डिशेज भी बहुत पसंद हैं. इतना ही नहीं खाना बनाते समय उन्हें अपनी हर डिश के साथ अलग अलग एक्सपेरिमेंट करना पसंद है.

अभिषेक बच्चन

Abhishek Bacchan

ऐश्वर्या राय नहीं बल्कि उनके आती जूनियर बच्चन यानी एक्टर अभिषेक बच्चन भी कुकिंग का शौक रखते हैं. अभिषेक को चिकन की कई डिशेज आती हैं और उनके हाथ का बना चिकन सबको बहुत पसंद भी आता है.


मलाइका अरोरा

Malaika Arora

फिटनेस फ्रीक, हॉट एंड सेक्सी मलाइका अरोरा को भी कुकिंग का बहुत शौक है, लेकिन अपने बिजी शेड्यूल के चलते वो कुकिंग को ज़्यादा टाइम नहीं दे पातीं, लेकिन चूंकि लॉक डाउन ने उन्हें भी काफी फुर्सत दे दी है, तो आये दिन वो नए रेसिपीज ट्राई करती हैं और इन रेसिपीज की वीडियोज़ भी सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.

रवीना टंडन 

Raveena Tandon

एक्ट्रेस रवीना टंडन भी बहुत अच्छी कुक हैं. वह न केवल टेस्टी खाना बनाती हैं, बल्कि कुकिंग के टाइम हेल्थ का भी खास ख्याल रखती हैं. वे ऑयल-फ्री पंजाबी और सिंधी फ़ूड बनाने में एक्सपर्ट हैं.

Share this article