फ्रेंडशिप डे पर सोनाली बेंद्रे ने शेयर की दिल को छू लेनेवाली तस्वीर और दिया इमोशनल मैसेज… (Friendship Day: This is me. And in this moment, I am really happy… Sonali Bendre)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
फ़्रेंडशिप डे पर सोनाली बेंद्रे ने शेयर की दिल को छू लेनेवाली पिक और इमोशनल मैसेज... (This is me. And in this moment, I am really happy: Sonali Bendre)
बॉलीवुड ऐक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे इन दिनों कैन्सर SW जूझ रही हैं... लेकिन उनके जज़्बे और ज़िंदादिली को सभी सलाम कर रहे हैं... रविवार फ़्रेंडशिप डे के मौक़े पर उन्होंने सुजैन खान के साथ एक पिक सोशल मीडिया पर शेयर की... साथ ही लिखा के ये मैं हूं...और इस पल मैं बेहद ख़ुश हूं. लोग मुझे अजीब नज़रों से देखते हैं जब मैं ये कहती हूं, पर ये सच है और मैं बताती हूं कि कैसे ये सच है... मैं अब हर पल को जी रही हूँ... हर उस मौक़े को हाथ से नहीं जाने दे रही जो मुझे ख़ुशी दे सकता है.