Fresh! फिर आया टाइगर! ‘टाइगर ज़िंदा है’ का ट्रेलर रिलीज़ हुआ (‘Tiger Zinda Hai’ Trailer Out)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
शिकार तो सब करते हैं, लेकिन टाइगर से बेहतर शिकार कोई नहीं करता... इस दमदार डायलॉग के साथ टाइगर एक बार फिर लौट रहा है. फिल्म टाइगर ज़िंदा है का फर्स्ट लुक रिलीज़ हो गया है. साल 2012 में रिलीज़ हुई फिल्म एक था टाइगर है कि सफलता के बाद इस फिल्म का सीक्वल बनाया गया है. ट्रेलर को देखकर ऐसा लग रहा है कि फिल्म में ऐक्शन का डबल डोज़ देखने को मिलेगा. सलमान खान और कैटरीना कैफ दोनों ही ज़बरदस्त ऐक्शन करते हुए दिख रहे हैं.
3.15 मिनट का ये ट्रेलर कुछ ही देर में इतना पसंद किया गया कि चंद मिनटों में इस लाखों लोगों ने देख लिया.
इस बार टाइगर आंतकवादी संगठन आईएससी के गिरफ़्त में फंसी 25 भारतीय नर्सों को बचाएगा. इस काम के लिए टाइगर के पास दो दिन का ही वक़्त है, इस मिशन में ज़ोया टाइगर का साथ देगी.
यह भी पढ़े: 63 के हुए कमल हसन, श्रुति हसन ने किया पापा को विशएक था टाइगर को कबीर खान ने डायरेक्ट किया था, जबकि टाइगर ज़िंदा है को सुल्तान के डायरेक्टर अली अब्बास ज़फर ने डायरेक्ट किया है.
टाइगर ज़िंदा है 22 दिसंबर को रिलीज़ होगी.
देखें ये दमदार ट्रेलर.
https://www.youtube.com/watch?v=ePO5M5DE01I
[amazon_link asins='B01BT2AXMM,B01MQO943S,B009NKYBSK' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='b395c926-c399-11e7-a1f5-2ff1c42d9918']