Fresh! ‘हिचकी’ का ट्रेलर हुआ रिलीज़, रानी मुखर्जी की दमदार ऐक्टिंग, ज़बरदस्त कमबैक (‘Hichki’ Trailer Out)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
रानी मुख्रजी ने ज़बरदस्त कमबैक किया है फिल्म हिचकी से. यशराज बैनर की इस फिल्म ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. फिल्म मर्दानी के बाद रानी ने तीन साल का लंबा ब्रेक लिया था और अब वो एक दमदार फिल्म के साथ वापसी कर रही हैं. ट्रेलर में जो नज़र आ रहा है उसके मुताबिक़ रानी को हिचकी की प्रॉब्लम हैं, लेकिन उनका सपना है टीचर बनने का. उनकी हिचकी की वजह से टीचर का जॉब पाने के लिए उन्हें काफ़ी मेहनत करनी पड़ती है. एक दिन उन्हें मौक़ा मिल जाता है कुछ ऐसे बच्चों को पढ़ाने का जिन्हें राइट टु एजुकेशन के तहत बड़े स्कूल में एडमिशन मिला है. रानी की ऐक्टिंग देखकर आप एक बार फिर उनकी ऐक्टिंग के कायल हो जाएंगे.
इस फिल्म को सिद्धार्थ पी मल्होत्रा डायरेक्ट कर रहे हैं, जबकि आदित्य चोपड़ा ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है. हिचकी 23 फरवरी को रिलीज़ होगी. देखें ट्रेलर.
https://www.youtube.com/watch?v=nLSaCFlXn-g
यह भी पढ़ें: स्कूल के Annual Day पर शाहरुख के गाने पर नाचे क्यूट अबराम, आराध्या बच्चन ने भी किया परफॉर्म
[amazon_link asins='B00FRIQHCA,B00NCRYDUQ' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='e77f8eaa-e4a6-11e7-b832-d355488c8407']