अरुण गवली पर बनी फिल्म ‘डैडी’ का ट्रेलर हुआ रिलीज़, ज़रूर देखें ट्रेलर (Fresh! Daddy Trailer Out)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
मुंबई के दगड़ी चॉल में रहने वाले अरुण गुलाब गवली की लाइफ पर बनी फिल्म डैडी का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. ट्रेलर काफ़ी दमदार है. अर्जुन रामपाल मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म के ट्रेलर का इंतज़ार कई दिनों से था. फिल्म को डायरेक्ट किया है अशीम अहलूवालिया ने. इस फिल्म में अरुण गवली के रोल के लिए अर्जुन ने काफ़ी रिसर्च की है. वो अरुण गवली से मिले भी थे. अर्जुन ने इस रोल के लिए मराठी भी सीखी. 1970 की मुंबई को फिल्म में बेहद ही ख़ूबसूरती से रिक्रिएट किया गया है. देखें फिल्म का ट्रेलर.
https://www.youtube.com/watch?v=1zqp_ufmX3o