Close

सफल करियर के लिए चुनें बेस्ट करियर ऐप्स और वेबसाइट्स (for successful carrier choose best apps & websites)

आजकल नौकरी के लिए ऐड देने का तरीक़ा न्यूज़पेपर में क्लासीफाइड ऐड देने के पारंपरिक तरी़के की तुलना में काफ़ी बदल गया है. यही हाल करियर का भी है. अब आपके करियर और सुनहरे भविष्य की प्लानिंग के लिए ऐप्स व वेबसाइट्स आपकी मदद करने के लिए हर पल तैयार हैं. यूं तो करियर से जुड़े तमाम ऐप्स व गाइडलाइन्स मिल जाती हैं, पर इन सबमें आपके लिए कौन-सा बेस्ट है, यह जानना ज़रूरी है. final apps

करियर ऐप्स और वेबसाइट्स

- सेलरी डॉट कॉम में प्रकाशित दस बेस्ट जॉब हंटिंग ऐप टू गेट यू हायर्ड से आप रेज़्यूमे, इंटरव्यू, करियर को ऑर्गनाइज़ करने आदि के बारे में विस्तार से जान सकते हैं.
- स्विच ऐप- गूगल प्ले और ऐप्पल स्टोर से इस ऐप को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. इस ऐप के ज़रिए आप मनोरंजक तरी़के से अपने लिए नौकरी पा सकते हैं, वो भी फोन से.
- जॉबआर (jobR) ऐप आपके प्रोफाइल, आपके सीवी को नए तरी़के से क्रिएट करने, अपलोड करने और जॉब सर्च करने में मदद करता है.
- फोर्ब्स ने क़रीब दो हज़ार वेबसाइट्स को खंगालने के बाद उनमें से करियर के लिए दस बेस्ट वेबसाइट्स की लिस्ट प्रकाशित की थी. इनमें से लिंक्डइन, सिंपलीहायर्ड, जॉबकेस विशेष तौर पर उपयोगी हैं.
- लिंक्डइन रिक्रूटर्स और हायरिंग मैनेजर जॉब कैंडिडेट के लिए किसी अन्य वेबसाइट्स की बजाय लिंक्डइन को अधिक प्राथमिकता देते हैं.
- लिंक्डइन सबसे अधिक प्रोफेशनल सोशल नेटवर्किंग साइट है. दो सौ से भी अधिक देशों में चार सौ मिलियन से भी अधिक इसके मेंबर्स हैं.
- लिंक्डइन जॉब्स एंड प्रोफेशनल सर्विसेस वेब पेज पर आप अपने करियर से जुड़ा संक्षिप्त विवरण और अपने कामकाज के बारे में पोस्ट कर सकते हैं.
- सिंपलीहायर्ड (simplyHired) भी जॉब के लिए इनडीड की तरह ही गूगल सर्च इंजन है.
- जॉबकेस (JobCase) भी एक ट्रैफिक रिसोर्स है.
- ग्लासडोर (Glassdoor)- जॉब सर्च करने के अलावा रिसर्च, सेलेरी और एम्प्लॉई द्वारा कंपनी रिव्यू भी लिखा देता है.
- द लैडर्स (The ladders) साइट एक बेसिक मेंबरशिप फ्री में ऑफर करता है.
- अपवर्क डॉट कॉम (UpWork.com), ऑन फोर्स डॉट कॉम (OnForce.com), फ्रीलॉन्स डॉट कॉम (Freelance.com) आदि करियर-जॉब से जुड़ी बेहतरीन साइट्स हैं.
- इनडीड- यह जॉब्स के लिए गूगल की तरह ही एक सर्च इंजन वेबसाइट है.
यह भी पढ़ें: ब्यूटी ऐप्स से निखारें अपनी ख़ूबसूरती

ख़ुद की पसंद और इच्छा को जानें

- अपनी पसंद के मुताबिक़ ही काम ढू़ंढें.
- ख़ुद तय करें कि आप भविष्य में किस तरह का जॉब करना पसंद करेंगे.
- ध्यान रहे, जब आप ख़ुद अपनी ख़्वाहिश और लगाव को समझ सकेंगे, तभी आप अपने करियर को भी सही शेप दे सकेंगे.
- प्राथमिकताएं बदलती रहती हैं, पर अपने मुख्य लक्ष्य से न भटकें.
- जीवन के उतार-चढ़ाव को भी सकारात्मक ढंग से लें.

- रीटा गुप्ता

यह भी पढ़ें: अपनाएं स्मार्ट योग ऐप्स

Share this article