टीवी के इन स्टाइलिश कपल्स का स्टाइल दीवाना बना देगा आपको (Follow the style of these fashionable tv couples)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
छोटे परदे की हसीनाएं कभी अपने हॉट बिकनी अवतार तो कभी ग्लमैमरस फोटोशूट को लेकर चर्चा में बनी ही रहती हैं. दरअसल, छोटे परदे पर संस्कारी बहू-बेटी का किरदार निभाने वाली ये अभिनेत्रियां रियल लाइफ में न स़िर्फ बेहद हॉट, बल्कि स्टाइलिश भी हैं. चलिए आपको मिलवाते हैं, टेलीवुड के कुछ ऐसे ही फैशनेबल कपल्स से, जो अपने काम के अलावा स्टाइल की वजह से भी लोगों के बीच काफ़ी पॉप्युलर हैं.दिव्यांका त्रिपाठी-विवेक दहिया
टेलीवुड की इस क्यूट जोड़ी की शादी जितनी शानदार और स्टाइलिश थी, उतना ही ये कपल भी स्टाइलिश हैं. हाल ही में हनीमून पर गए दिव्यांका और विवेक ने अपनी ख़ूबूसूरत हनीमून फोटोज़ सोशल मीडिया पर शेयर की. वैसे तो दिव्यांका को ट्रेडिशनल आउटफिट ज़्यादा पसंद हैं, मगर वेस्टर्न में भी वो कमाल की लगती हैं. टीवी की ये हॉट जोड़ी फैशन के मामले में भी किसी से कम नहीं है.
किश्वर मर्चेंट-सुयश राय
सुकीश के नाम से पॉप्युलर इस जोड़ी ने प्री वेडिंग शूट से लेकर शादी तक में एक्सपेरिमेंट किए. संगीत सेरेमनी में भी किश्वर का डिफरेंट लुक सुर्ख़ियों में रहा. टेलीवुड के ये न्यूली वेड कपल हर तरह के आउटफिट को एटीट्यूड के साथ कैरी करना जानते हैं, तभी तो इनकी गिनती टीवी के स्टाइलिश कपल्स में होती है.
अनिता हसनंदानी- रोहित रेड्डी
अनिता हसनंदानी ऑन स्क्रीन जितनी ग्लमैरस हैं, रियल लाइफ में भी उतनी ही हॉट व स्टाइलिश हैं. परदे पर भले ही वो साड़ी में दिखें, मगर रियल लाइफ में वो मॉडर्न ड्रेसेस पहनना पसंद करती हैं. वैसे स्टाइल के मामले में उनके पति रोहित रेड्डी भी कम नहीं हैं.
शरगुन मेहता-रवि दुबे
छोटे परदे की ये लव बर्ड्स भी बहुत क्यूट और स्टाइलिश हैं. इनका ड्रेसिंग सेंस हमेशा कमाल का होता है. रील से रियल लाइफ कपल बनें शरगुन और रवि की सिज़लिंग केमेस्ट्री हमेशा पिक्चर परफेक्ट लगती है.
रिद्धि डोगरा-राकेश बापट
रिद्धि और राकेश भी रील से रियल लाइफ कपल बनें. क्यूट रिद्धि और राकेश का फैशन सेंस भी काफ़ी अच्छा है, दोनों के स्टाइल में सोफिस्टिकेशन की झलक दिखती है.
सनाया इरानी-मोहित सहगल
पिछले साल गोवा के बीच पर शादी रचाने वाली छोटे परदे की ख़ुशी यानी सनाया इरानी भी बेहद स्टाइलिश हैं. वैसे स्टाइल के मामले में उनके पति मोहित सहगल भी उन्हें ज़बर्दस्त टक्कर देते हैं.
विनी अरोड़ा-धीरज धूपर
नवंबर में शादी करने वाले टेलीवुड के इस गॉर्जियस कपल का स्टाइल सेंस भी काफ़ी अच्छा है. यंग कपल्स ससुराल सिमर का फेम धीरज धूपर और उड़ान फेम विनी अरोड़ा के फैशन सेंस से इंस्पीरेशन ले सकते हैं.
आमिर अली-संजीदा शेख
ख़बर है कि ख़ूबूसरत संजीदा शेख एक बार फिर अपने को-स्टार वत्सल सेठ के साथ दिखेंगी एक वेब सीरीज़ में. संजीदा और आमिर अली स्टाइल के मामले में हमेशा एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं. 2006 में टीवी शो क्या होगा निम्मो का से छोटे परदे पर क़दम रखने वाली संजीदा शेख फैशन के मामले में भी बहुत संजीदा हैं. उनका स्टाइल किसी भी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है.