'सुपर डांसर- चैप्टर 4' के चार अन्य फाइनलिस्ट कंटेस्टेंट्स- एशा मिश्रा, संचित चानना, पृथ्वीराज और नीरजा को हराकर फ्लोरिना गोगोई शो की विनर बन गई हैं. 7 वर्षीया फ्लोरिना गोगोई असम के जोरहाट की रहने वाली हैं. इनाम के तौर पर फ्लोरिना को 15 लाख रूपये और उनके सुपर डांस गुरु तुषार शेट्टी को 5 लाख रूपये की नकद राशि के साथ ही 'सुपर डांसर- चैप्टर 4' की ट्रॉफी मिली.
सोनी टीवी पर आठ महीनों तक चलने वाले बच्चों के बेस्ड डांस रियलिटी शो 'सुपर डांसर-चैप्टर 4' का सफर अब समाप्त हो गया है. आखिरकार 'सुपर डांसर-चैप्टर 4' को अपना विनर मिल गया है.
इस शो की विनर रही असम के जोरहाट की रहने वाली फ्लोरिना गोगोई. इनाम के रूप में 7 वर्षीय फ्लोरिना को 15 लाख रुपये और उनके मेंटोर को 5 लाख रुपये के साथ ट्रॉफी भी मिली.
फ़्लोरिना को मिली 'सुपर डांसर: चैप्टर 4' की ट्रॉफी
शो की शुरुआत से ही फ्लोरिन गोगोई सभी जजेस की फेवरेट कंटेस्टेंट रही. उनके जबर्दस्त डांस मूव्स देखकर ऑडियंस ही नहीं, सभी जजेस भी दांतों तले उंगलियां दबा लेते थे. शो के फाइनल में बचे अंतिम चार कंटेस्टेंट्स- एशा मिश्रा (नई दिल्ली), संचित चानना (पंजाब), पृथ्वीराज (बेलगाम, कर्नाटक) और नीरजा तिवारी (होशंगाबाद, मध्य प्रदेश) को कड़ी टक्कर देने के बाद फ्लोरिना शो की विजेता बनी.
सुपर डांसर: चैप्टर 4 की विजेता बनी फ्लोरिना गोगोई सोशल मीडिया पर बहुत पॉप्युलर हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 253k फॉलोवर्स हैं. देखें उनके परफॉरमेंस की एक झलक-
शो के फर्स्ट रनरअप रहे पृथ्वीराज. शो में उनके सुपर गुरु थे सुभरानी पॉल. हर फाइनलिस्ट को शो की तरफ से सुपर डांसर-चैप्टर 4 का सर्टिफिकेट और 1 लाख रूपये की नकद राशि मिली.
अपनी जीत के बारे में फ्लोरिन कहती, 'मैं नहीं जानती कि मुझे क्या बोलना है. लेकिन मैं बहुत खुश हूं और मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है. मुझे नहीं लगता है कि मैं आज का दिन कभी भूल पाऊंगी. मैं सभी बिग थैंक यू कहना चाहूंगी, जिन्होंने मुझे वोट किया और सुपर डांसर में इतना सपोर्ट किया. इन सबसे ज्यादा मैं बिग बिग थैंक यू बोलना चाहूंगी अपने सुपर गुरु तुषार भैया को, जिन्होंने मुझ पर इतना विश्वास किया और मुझे ट्रेनिंग दी. सुपर डांस की वजह से मुझे कई नए दोस्त मिले हैं. मैं उन सब को मिस करुंगी. आगे भी मैं अपना डांस जारी रखना चाहती हूं और डांस के नए-नए फॉर्म सीखना चाहती हूं.''
बच्चों का डांस बेस्ड शो 'सुपर डांसर- चैप्टर 4; सोनी एंटरटेनेंट टीवी पर इसी साल 27 मार्च को शुरू हुआ था. शो के होस्ट थे परितोष त्रिपाठी और ऋत्विक धनजानी. जबकि शो के जजेस थे शिल्पा शेट्टी, अनुराग कश्यप और गीता कपूर.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम