और भी पढ़ें: मलाइका अरोेड़ा के फिटनेस मंत्र (Fitness Mantra Of Malaika Arora)
सीक्रेट डायट प्लान आलिया का चुलबुली लुक से लेकर कर्वसियस लुक तक ट्रांसफॉर्मेशन काफ़ी मुश्किल भरा था, लेकिन इसका श्रेय वह अपने सख्त डायट प्लान को देती हैं. आलिया अपने लुक को गॉजियस बनाए रखने के लिए शुगर, कार्ब्स, जंक फूड, तेल खाने से बचती हैं. बहुत सारा पानी पीती हैं और एक दिन में 8 बार मील लेती हैं. - ब्रेकफास्ट: ब्रेड टोस्ट, कॉर्नफ्लेक्स, रोज़ाना बिना शक्करवाली 1 कप हर्बल टी और कॉफी+पोहा+एग व्हाइट सैंडविच. - मिड मार्निग स्नैक्स: 1 ग्लास सब्ज़ियों/फलों का जूस+1 कटोरी सांबर के साथ 1 इडली. - लंच: बिना घी लगी हुई 1 रोटी+सब्ज़ी+1 कटोरी दाल+दही. - इवनिंग स्नैक्स: 1 कप शुगरफ्री चाय/काफी, फल. - डिनर: बिना घी लगी हुई एक रोटी+1 कटोरी सब्ज़ी+1 कटोरी दाल+कभी-कभी ग्रिल्ड चिकन ब्रेस्ट्स. आलिया को बहुत कम तेल या बिना तेलवाला भोजन करना बहुत पसंद है. उनका डायट प्लान लो कार्ब और हाई प्रोटीन पर आधारित है. ओट्स, ताज़े फल, सलाद और दही खाना उन्हें अच्छा लगता है. आपके लिए कितना फ़ायदेमंद है आलिया भट्ट का डायट व फिटनेस प्लान आलिया भट्ट के डायट और फिटनेस प्लान में कभी कोई बदलाव नहीं होता, बदलती है, तो उनकी जीवनशैली संबंधी आदतें. आप भी अपनी जीवनशैली संबंधी आदतों को बदलकर अच्छी आदतों का निर्माण कर सकते हैं. जीवनशैली में बदलाव लाने के लिए: - कुछ भी खाते समय उस फूड से मिलनेवाली कैलोरी गिनना बंद करें. - ब्रेकफास्ट करना कभी न छोड़ें - प्रोटीन रिच डायट खाएं. - हेल्दी फैट्स खाएं, जैसे- एवोकैडो, ऑलिव ऑयल और नट्स आदि. - आप जो करना चाहते हैं, उसे ज़रूर करें, ताकि तनावरहित रहें. - अपने दिन की शुरुआत डिटॉक्स ड्रिंक से करें. - लेट नाइट स्नैकिंग करने से बचें. - ताज़े फल और सब्ज़ियों का जूस पीएं. - 2 सप्ताह में एक बार चीट डे सेलिब्रेट करें. - जल्दी सोए और जल्दी उठें. और भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण के फिटनेस मंत्र (Fitness Mantra Of Deepika Padukone)– देवांश शर्मा
Link Copied