Link Copied
फर्स्ट लुक- ‘सारागढ़ी’ में रणदीप हुड्डा का लुक (वीडियो)
रणदीप हुड्डा का सिख लुक लॉन्च हो गया है. रणदीप इस दमदार अंदाज़ में नज़र आएंगे राजकुमार संतोषी की फिल्म सारागढ़ी में. यह फिल्म 1897 में हुई सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित है. यह लड़ाई नॉर्थ-वेस्ट फ्रंटियर प्रोविंस पर हुई थी, जिसमें आर्मी के सिख रेजीमेंट के 21 सिपाहियों ने दस हज़ार अफगानी लड़ाकों को आगे बढ़ने से रोका था. इस लड़ाई में सभी सिख योद्धा शहीद हो गए थे, लेकिन अफगान आक्रमणकारियों को प्रवेश नहीं करने दिया था. वैसे बॉक्स ऑफिस पर भी बैटल ऑफ सारागढ़ी हो सकती है, क्योंकि इसी युद्ध पर अजय देवगन भी फिल्म बना रहे हैं, उन्होंने अपनी फिल्म सन्स ऑफ सरदार- द बैटल ऑफ सारागढ़ी का पोस्टर भी रिलीज़ किया है. खैर अब इनकी बॉक्स ऑफिस की लड़ाई कितनी दमदार होगी ये देखने में अभी वक़्त है, फिलहाल आप देखिए रणदीप हुड्डा का न्यू लुक इस वीडियो में.
https://youtu.be/cNnw7Rv7m6o