हमारे देश में जब भी हीरो की बात आती है, तो सबके जेहन में सबसे पहले फिल्म जगत के हीरो आते हैं, लेकिन देश के असली हीरो का ज़िक्र कोई नहीं करता. क्या हम कभी ये सोचते हैं कि हम सब बेफिक्र इसलिए रहते हैं, क्योंकि हमारी सुरक्षा के लिए हमारे देश के जवान सरहद पर दिनरात पहरा देते हैं. हम चैन से सो सकें इसलिए वो दिनरात कड़ी धूप, ठिठुरती ठंड, बरसते आसमान में भी सरहद से नज़रें नहीं हटाते. इस समय जब पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है, ऐसे में हमने अपने पांच जवानों को खो दिया है. जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में रविवार को आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में कर्नल आशुतोष के साथ चार अन्य जवान शहीद हो गए. हमारे इन जवानों के लिए यदि हम कुछ कर न सकें, तो उन्हें तहे दिल से श्रद्धांजलि तो दे ही सकते हैं.
शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा को पत्नी,बेटी और परिजनों ने नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए सेना की 21 राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आशुतोष शर्मा को आज राजकीय सम्मान के साथ जयपुर में नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई. आज जब शहीद आशुतोष का पार्थिव शरीर जयपुर पहुंचा, तो वहां पर उन्हें तिरंगे में लपेटकर राजकीय सम्मान के साथ आखिरी विदाई और सलामी दी गई. इस अवसर पर शहीद आशुतोष की पत्नी, बेटी और अन्य परिजन मौजूद थे. अंतिम विदाई के दौरान कर्नल आशुतोष शर्मा की पत्नी पल्लवी शर्मा लगातार रोती रहीं, लेकिन उनके चेहरे पर अपने पति की शहादत का गर्व भी था. कर्नल आशुतोष शर्मा की पत्नी पल्लवी शर्मा ने कहा कि उनके पति ऐसी ही मौत चाहते थे, वो देश के लिए मर-मिटना चाहते थे. कर्नल आशुतोष शर्मा की पत्नी की आंखों से पति को खोने दर्द बह रहा था, लेकिन उनके एक-एक शब्द में अपने पति के लिए गर्व भी झलक रहा था.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी शहीद आशुतोष को अंतिम विदाई
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शहीद आशुतोष को अंतिम विदाई दी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अलावा भारतीय जनता पार्टी के नेता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी शहीद आशुतोष को श्रद्धांजलि अर्पित की. बता दें कि शहीद आशुतोष वैसे तो बुलंदशहर के रहने वाले हैं, लेकिन उनका परिवार काफी समय से जयपुर में रहता है इसलिए उन्हें अंतिम विदाई जयपुर में दी गई.
देखिए समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा जारी शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा की अंतिम विदाई का ये वीडियो, देखकर आंखें भीग जाएंगी आपकी
देश के लिए मर-मिटनेवाले शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा और अन्य जांबाज़ जवानों को हमारा तहे दिल से सलाम!