फिल्मः सुपर 30
कलाकारः रितिक रोशन, मृणाल ठाकुर, पंकज त्रिपाठी, जॉनी लीवर
स्टारः 3
यह तो आपको भी पता है कि सुपर 30 मैथमेटिशियन आनंद कुमार की बायोपिक है. जिसमें बताया गया कि आनंद किस तरह गरीब लेकिन होनहार बच्चों को आईआईटी में प्रवेश के लिए तैयारी करवाते हैं. फिल्म में आनंद कुमार के जीवन संघर्ष और उनके पढ़ाने के रोचक तरीक़ों को दिखाया गया है. हालांकि किसी की बायोपिक को पूरी ईमानदारी के साथ पर्दे पर दिखाना आसान नहीं होता, लेकिन विकास बहल ने अच्छी कोशिश की है. हां, कहीं-कहीं कहानी थोड़ी बनावटी लगती है. ख़ासतौर पर रितिक का बिहारी एक्सेंट
अगर यह कहा जाए कि सुपर 30 रितिक रोशन की टॉप 3 परफॉर्मेंसेज़ में से एक है, तो अतिश्योक्ति नहीं होगी. कल्पना कीजिए एक ऐसी फिल्म की जिसमें रितिक डांस नहीं करेंगे, बल्कि आपको इमोशनल करेंगे. उनकी डायलॉग डिलेवरी सुनकर आपका मुंह खुला का खुला रह जाएगा. एक सीन में जब वे साइकिल चलाकर अपने पिता की जान बचाने की कोशिश करते हैं. एक सीन में जब उन्हें रेल्वे ट्रैक से बांध दिया जाता है और ट्रेन तेज़ी से उनके पास आ रही होती है. एक सीन जब उन्हें एहसास होता कि इस भौतिकवादी दुनिया में बदलाव लाने की ज़रूरत है. रितिक का अभिनय कमाल का है. हां, फिल्म में रितिक को आनंद कुमार की तरह दिखने के लिए रितिक का मेकअप बहुत कंविन्शिंग नहीं लगता. रितिक को सांवला दिखाने के लिए मेकअप को किया गया है, लेकिन उनकी आंखों के रंग का क्या...
चाहे आप मैथमेटिशियन आनंद कुमार को जानते हों या नहीं जानते हों, लेकिन आपको यह फिल्म ज़रूर देखनी चाहिए. हमारे देश की समस्या यह है कि हम ऐसे लोगों के बारे में जानते हैं जो करते कम और चिल्लाते ज़्यादा हैं, ऐसे लोगों को नहीं जो चुपचाप अपना काम करते हैं. फिल्म की एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर फिल्म में न सिर्फ अच्छी दिखी हैं, बल्कि उन्होंने अच्छी एक्टिंग भी की है. जॉनी लीवर, विजेन्द्र सक्सेना, अमित साध और पंकज त्रिपाठी की एक्टिंग भी कमाल की है. इस फिल्म के सरप्राइज़ पैकेज सीआईडी के अभिजीत बल्कि आदित्य श्रीवास्तव हैं. अभिजीत के फैन्स स्क्रीन पर अपने चेहते एक्टर को देखकर खुश हो जाएंगे. फिल्म के निर्देशक विकास बहल को आनंद कुमार के बायोपिक के लिए फुल मार्क्स मिलने चाहिए. विकास ने दर्शकों को पूरी तरह से बांधकर रखा है. एक मिनट भी आप फिल्म से नज़रें नहीं हटा पाएंगे.
ये भी पढ़ेंः ‘मैं मीडिया से माफी नहीं मांगूंगी’: कंगना रनौत (I Will Not Say Sorry To Anyone: Kangana Ranaut)