Close

INTERESTING: बहुत कम लोग जानते हैं BB 11 के विकास गुप्ता के बारे में ये बातें( FEW PEOPLE KNOW THESE UNKNOWN FACTS ABOUT BIGG BOSS VIKAS GUPTA)

पहले के सीज़न्स की तरह ही बिग बॉस 11 भी नए ट्विस्ट और टर्न्स क्रिएट करने में पीछे नहीं है. इसके बहुत-से कंटेस्टेंट ने हेडलाइन्स बनाए हैं. चाहे ग़लत कारणों से ही सहीं, लेकिन कंटेस्टेंट हेडलाइन में बने रहने में कामयाब रहे हैं. बहुत कम कंटेस्टेंट दर्शकों के सामने अपनी अच्छी छवि बना पाए हैं. चलिए आज हम आपको शो के मास्टर माइंड विकास गुप्ता (Vikas Gupta) के बारे में कुछ अनकही बातें बताते हैं. UNKNOWN FACTS, ABOUT BIGG BOSS VIKAS GUPTA वे सिर्फ़ प्रोड्यूसर या एमटीवी के प्रोग्रामिंग हेड ही नहीं हैं, बल्कि उनके व्यक्तित्व के कई और पहलू भी हैं. अगर आप उनके पुराने पिक्चर्स देखेंगे तो आपको उनके बारे में और ज़्यादा जानने की इच्छा होगी. UNKNOWN FACTS, ABOUT BIGG BOSS VIKAS GUPTA विकास का जन्म मई 7, 1987 को हुआ था. वे टीवी प्रो़ड्यूसर, स्क्रीनराइटर और एेक्टर हैं. उनका होमटाउन देहरादून है. उन्होंने वर्ष 2010 में विज़ुअल आर्टिस्ट के रूप में करियर की शुरुआत की. विज़ुअल आर्टिस्ट के रूप में कुछ साल काम करने के बाद उन्होंने एकता कपूर के बालाजी टेलेफिल्म्स में क्रिएटिव हेड का काम संभाला. उसके कुछ समय बाद ही उन्होंने अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू किया. जिसका नाम था द लॉस्ट ब्वॉय प्रोडक्शन्स. इस नए वेन्चर्स ने कई टीवी शो प्रोड्यूस किए. गुमराह और एमटीवी के वेब्ड नामक प्रोग्राम को बहुत लोकप्रियता मिली. विकास गुप्ता अपना वेन्चर टॉलीवुड और साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री तक ले जाने में सफल रहे. उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड पार्थ संथन हैं. पार्थ ने 7 दिसंबर 2013 में विकास गुप्ता पर सेक्शुअली एब्यूज़ और मॉलेस्टेशन का आरोप भी लगाया था. उस समय एकता कपूर ने विकास की मदद की थी और मीडिया व पब्लिक को कहा था कि पार्थ विकास के साथ रिलेशनशिप में था. एकता ने अख़बार को दिए इंटरव्यू में कहा था कि पार्थ विकास पर ग़लत आरोप लगा रहे हैं. 20  दिन पहले ही वे बैंकॉक में विकास के साथ छुट्टियां मना रहे थे. मैं इसलिए यह जानती हूं कि उस दौरान मैं भी वहीं थी. मैंने एेसे कई विडियो देखें हैं, जिसमें पार्थ विकास के लिए अपना प्रेम प्रदर्शित कर रहे हैं. फिर मॉलेस्टेशन का सवाल ही नहीं उठता. एेसी भी अफवाह उड़ी थी कि विकास का प्रियांक के साथ भी अफेयर था. सुनने में आया था कि प्रियांक को Big F,  Roadies और Splitsvilla जैसे शोज़ विकास के कारण ही मिले थे. आजकल दोनों ही बिग बॉस के घर में बंद हैं. फिलहाल विकास बिगबॉस 11 के लीडिंग कंटेस्टेंट हैं. ऑडियंस और हाउसमेट ने उन्हें मास्टरमाइंड का तमगा दिया है. एेसा लग रहा है कि वे फाइनल तक पहुंच जाएंगे.  ये भी पढ़ेंः All Photos: तैमूर ने मामा रणबीर के साथ मनाया क्रिसमस [amazon_link asins='B01HQ4O058,B01N6Q7D8I,B077Y6PQ14,B075GWHMX3' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='194e84ba-ea0d-11e7-bf78-8999964dfe12'] .

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/