Close

Wedding Pics: दीपवीर ने शेयर किए शादी के कुछ और पिक्स (Few More Pics OF DeepVeer Wedding)

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इटली में संपन्न हुई शादी (Wedding) के कुछ और पिक्स (Pics) शेयर किए हैं. पिक्चर में दोनों बेहद सुंदर और ख़ुश नज़र आ रहे हैं. आपको याद दिला दें कि दीपवीर (DeepVeer) अपनी शादी (Marriage) को प्राइवेट रखना चाहते थे इसलिए उन्होंने मेहमानों से भी शादी की पिक्स शेयर न करने का अनुरोध किया था. शादी के बाद उन्होंने 4-5 पिक्स (Pics) शेयर किए थे. जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे. कल यानी 21 नवंबर को बैंगलुरू में उनका पहला रिसेप्शन है. इसके पहले दोनों ने अपने अकाउंट से शादी के कुछ पिक्स शेयर किए हैं. आप भी देखिए उनकी शादी के लेटेस्ट पिक्स (Latest Pics).... Deepika Wedding Pics DeepVeer Wedding Pics deepika padukone wedding DeepVeer Wedding Photos DeepVeer Marriage Pics Deepika Ranveer Shadi Pictures Deepika Ranveer Shaadi Photos ranveer singh wedding pictures DeepVeer Wedding Pics DeepVeer Wedding Photos Ranveer Wedding Pics ये भी पढ़ेंः बैंगलुरू में रिसेप्शन के लिए रवाना हुए दीपवीर, देखिए पिक्स (Ranveer Singh And Deepika Padukone Jet Off In Style For Their Bengaluru Reception)  

Share this article