Close

फेस्टिवल टाइम: लौकी-गुलकंद बर्फी (Festival Time: Lauki-Gulkand Burfi)

त्योहारों का समय है. ऐसे बाज़ार से मिठाई खरीदने की बजाय घर पर ही बनाए लौकी-गुलकंद बर्फी.

सामग्री:

  • 250 ग्राम लौकी (छीलकर 2 भागों में काट लें. बीज निकालकर जुड़े कद्दूकस कर लें)
  • 700 मिली दूध
  • 1 कप शक्कर
  • 1 कप मावा (मैश किया हुआ)
  • 2 टीस्पून मगज
  • 1-2 बूंदें रोज़ सिरप

विधि:

  • लौकी को छीलकर 2 भागों में काट लें.
  • बीज निकालकर गूदे को कद्दूकस कर लें.
  • पैन में दूध गरम करें.
  • उबाल आने पर कद्दूकस की हई लौकी डालकर धीमे आंच पर पकाएं.
  • लगातार चलाते रहें. जब दूध आधा रह जाए, तो शक्कर, मावा और गुलुकंद मिलाएं.
  • लगातार चलाते हुए मिश्रण को एकसार होने तक चलाते रहें.
  • आंच से उतार लें. चिकनाई लगी ट्रे में फैलाएं.
  • मगज के बीज से गार्निश करें. बर्फी को सेट होने के लिए 5-6 घंटे तक रखें.
  • मनचाहे शेप में काटकर सर्व करें.

Share this article