फ़ेस्टिवल का मौसम ही होता है सजने-संवरने का और हमारे त्योहारों की ख़ासियत यही है कि ये जोश, उमंग से भरपूर होने के साथ-साथ संस्कृति व परंपरा से जुड़े होते हैं और यही वजह है कि इस मौक़े पर हम अपने पारम्परिक लिबास यानी ट्रेडिशनल वेयर को हीचुनते हैं. ऐसे में महिलाएं ख़ासतौर से साड़ी ही पहनना पसंद करती हैं, लेकिन आपकी साड़ी परफेक्ट और स्टाइलिश लगे इसके लिएज़रूरी है कि आप उसे सही शेपवेयर और ब्लाउज़ के साथ पेयर करें जो खूबसूरती भी बढ़ाए और सुविधाजनक भी हो.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2022/10/79147D09-ACAB-4EF8-BD65-3F6212DF9C2A.jpeg)
ऐसे में ज़िवामे लाया है ख़ास फ़ेस्टिवल के लिए स्टाइलिंग और गिफ़्टिंग आयडियाज़… जो आपको देंगे इंस्टेंट स्टाइलिश और परफेक्टलुक.
साड़ी शेपवियर - इस शुभ मौसम को शानदार साड़ियों से ख़ास बनाएं. आप चाहें तो अपनी मॉम की कोई साड़ी भी पहन सकती हैं. चाहेपूजा में लंबे समय तक खड़े रहना हो या किसी के घर जाना ही, हर मौक़े पर आपको ये साड़ी शेप वेयर देंगे 12 घंटे का आराम. यहपॉलियामाइड स्पैन्डेक्स कपड़े से तैयार किया गया है जो सॉफ़्ट और लाइट होता है और आपकी साड़ी को देता है सही शेप.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2022/10/E7ED4AA0-6702-40CF-B461-337C2970F850.jpeg)
रिवर्सिबल साड़ी शेपवियर- यह एक ट्विस्ट के साथ आता है. ये उन दिनों के लिए परफेक्ट है जब आपको एक साथ कई इवेंट्स औरफ़ंक्शंस अटेंड करने होते हैं. इसे 2-इन-1 कलर्स के साथ तैयार किया जाता है. इसकी ख़ासियत ये है कि इसकी ब्रॉड बेल्ट स्किन कोइरिटेट नहीं करती और ये आपके मूवमेंट को भी आसान बनाता है.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2022/10/ADBB66B3-992E-4E0F-90D8-152D9980CFEC.jpeg)
ब्लाउज़ ब्रा- यह एक ब्लाउज़ भी है और यह एक ब्रा भी है, जी हां, यह दोनों है! तो अपनी मनपसंद साड़ी को ब्लाउज़ ब्रा के साथ पेयरकरें और पाएं अल्ट्रा-कूल लुक. इसके पैडेड कप्स आपको देंगे परफेक्ट शेप और इसके भीतर ही ब्रा बनी हुई है जो आपको बेहदसुविधाजनक और सेक्सी लुक देगा. आप अपनी पसंद से चाहें तो वायर्ड या नॉन-वायर्ड ब्रा चुनें. आपके एथनिक लुक में ये दे ऐड करेगाएक्स्ट्रा ओम्फ फ़ैक्टर. तो देर किस बात की हो जाएं दिवाली पार्टी के लिए रेडी.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2022/10/F6D05B0C-1A62-42AD-9AFD-13B28226AC94.jpeg)
आप चाहें तो अपनी फ़्रेंड को या हसबैंड अपनी वाइफ़ को ये गिफ़्ट भी कर सकते हैं और उनको इस दिवाली व फ़ेस्टिवल सीज़न में देसकते हैं बेहतरीन सरप्राइज़.