फेस्टिवल मेकअप टिप्स (Festival Makeup Tips)
ख़्वाबों में मिला था अक्सर तुमसे, रू-ब-रू जब देखा, तो पाया... कहते थे जिसे परी या अप्सरा, वो है तेरे ही हुस्न का साया... रंगों-सी ख़ूबसूरत, चांदनी-सी हसीन... संदली ख़ुशबू-सी महकती, रेशम-सी हो तुम नाज़नीन... फेस्टिवल टाइम में आप भी चाहती होंगी कि हर नज़र आप पर ही ठहर जाए, तो ऐसे में यहां बताए गए फेस्टिवल मेकअप (Festival Makeup) से अपना लुक क्रिएट करें और लगें सबसे जुदा, सबसे हसीन.रेड लिप्स...
- रेड लिप्स हमेशा ही हॉट और इन रहते हैं. - ये ग्लैमरस लुक देते हैं और हर ओकेज़न पर कूल लगते हैं. - ईवनिंग लुक के लिए जहां ये हॉट लगते हैं, वहीं डे में आपको इंस्टेंट फ्रेश लुक देते हैं. - इस लुक के लिए फेस मेकअप करें. प्राइमर और फाउंडेशन लगाने के बाद ब्लश ऑन करें. - आई मेकअप सिंपल रखें. अपर आईलिड पर ब्लैक आईलाइनर अप्लाई करें. चाहें तो विंग्ड लाइनर यूज़ करें. - लिप्स पर हॉट चिली रेड कलर अप्लाई करें. एक कोट के बाद टिश्यू से एक्स्ट्रा लिप कलर को हटा दें, फिर से लिप कलर अप्लाई करें. अगर मैट फिनिश पसंद है, तो मैट लिपस्टिक यूज़ करें, पर फेस्टिवल में थोड़ा शाइनी इफेक्ट चाहती हैं, तो ग्लॉसी लिप कलर अप्लाई करें. - रेड लिप कलर का शेड आप अपनी स्किन टोन के अनुसार सिलेक्ट कर सकती हैं.गोल्डन ग्लो
- फेस्टिवल टाइम हो, तो शिमरी लुक और गोल्ड को अवॉइड नहीं किया जा सकता. आप अपने लुक में भी ला सकती हैं यही गोल्डन ग्लो. - फेस मेकअप करें. ब्रॉन्ज़र यूज़ करें. - शिमरी गोल्ड आईशैडो अप्लाई करें. - फेस्टिवल लुक के लिए क्रीमी आईशैडो यूज़ करेंगी, तो बेहतर होगा. चाहें तो अलग से गोल्डन ग्लिटर अप्लाई कर सकती हैं या ग्लिटरी शैडो लगाएं. - अपर आईलिड पर ब्लैक आईलाइनर लगाएं. आंखों में काजल और उसके बाद मस्कारा अप्लाई करें. - लिप्स को भी गोल्डन टच दें. मेटालिक लिप कलर यूज़ करें. - गोल्डन हेयर एक्सेसरीज़ से अपने लुक को कंप्लीट करें.फ्रूटी कलर्स
- फेस्टिवल टाइम वैसे भी कलर्स और ग्लो का होता है. यही कलर्स आपके फेस पर आकर ठहर जाएं, तो ग्लो अपने आप आ जाता है. - बेसिक फेस मेकअप के बाद आप अपनी आईज़ और लिप्स को कलर्स से हाईलाइट करें. - आंखों पर कलरफुल मैट यानी पाउडर आईशैडो अप्लाई करें, जैसे- इनर कॉर्नर पर पिंक या यलो कलर और आउटर पर ऑरेंज या रेड या फिर अपने आउटफिट के अनुसार कलर्स अप्लाई करें. - मस्कारा ज़रूर लगाएं. - लिप्स पर भी आप दो-तीन शेड्स का कॉम्बीनेशन ट्राई कर सकती हैं. - ब्राइट पिंक कलर अप्लाई करें और बीच में गोल्ड लिक्विड लिप कलर लगाकर शिमर अप्लाई करें. - लिप कलर्स ग्लिटरी और ग्लॉसी रखें, ताकि फेस्टिवल लुक हाईलाइट हो. - स्ट्रेट सिल्की हेयर इस लुक को कॉम्प्लीमेंट करेंगे. यह भी पढ़ें: दिवाली में 10 ब्यूटी टिप्स से पाएं नया निखार (10 Best Skin Care Tips For Diwali)सिल्वर लुक, स्मोकी आईज़
- फ्रेश और कूल लुक के लिए आप सिल्वर लुक ट्राई कर सकती हैं. - आउटफिट सिल्वर और व्हाइट रखें और इसी को कॉम्प्लीमेंट करता हुआ मेकअप करें. - बेस फेस मेकअप करें. क्लीन लुक रखें. मैट फिनिश होगा, तो बेहतर रहेगा. - आंखों में काजल लगाएं. - अब स्मोकी लुक के लिए शिमरी ग्रे ब्लैक आईशैडो अप्लाई करें. स्मजर से स्मज करें. अच्छी तरह ब्लेंड कर लें. - अपर आईलिड पर अंदर की तरफ़ डार्क ब्लैक रखें, बाहर की तरफ़ शेड लाइट करती जाएं, ताकि स्मोकी इफेक्ट क्रिएट हो. - मस्कारा अप्लाई करें. - लिप्स पर लाइट पिंक कलर अप्लाई करें. - सिल्वर ईयररिंग्स और हेयर एक्सेसरीज़ से लुक को कंप्लीट करें.बी नेचुरल
- अगर आपको बहुत ज़्यादा कलर्स या लाउड मेकअप पसंद नहीं, तो आप अपना लुक सिंपल और नेचुरल भी रख सकती हैं. - आपका आउटफिट अगर बहुत कलरफुल है, तो बेहतर होगा न्यूड मेकअप ही सिलेक्ट करें. - बेसिक फेस मेकअप करें. मैट फिनिश के लिए कॉम्पैक्ट यूज़ करें या लूज़ पाउडर भी लगा सकती हैं. - आंखों में ख़ूब सारा काजल लगाएं. - मस्कारा अप्लाई करें. - चाहें, तो अपर आईलिड पर आईलाइनर लगा सकती हैं. - लिप्स पर नेचुरल पिंक, ब्राउन या न्यूड लिप कलर लगाएं. बेहतर होगा मैट फिनिश हो, ताकि लुक नेचुरल लगे. - नेचुरल कर्ली हेयर इस लुक को कॉम्प्लीमेंट करेंगे.- गीता शर्मा
यह भी पढ़ें: सांवली त्वचा के लिए 10 आसान मेकअप टिप्स (10 Essential Makeup Tips For Dark Skin Tones)
Link Copied