हम सभी चाहते हैं कि त्योहार के दिन हमारा घर ख़ास और ख़ूबसूरत नज़र आए. इस दीपावली पर अपने घर की रौनक बढ़ाने के लिए रंगोली, कैंडल्स, दीये और लाइट्स का जमकर इस्तेमाल कीजिए और अपने घर को दीजिए रंग और रोशनी की ख़ूबसूरती.
होम डेकोर आयडियाज़
- होम डेकोर को ट्रेडिशनल लुक दें. त्योहारों के लिए ये बेस्ट होते हैं.
- ब्राइट कलर्स का इस्तेमाल करें. ये ख़ूबसूरत लुक देते हैं.
- लाइटिंग अरेंजमेंट पर ख़ास ध्यान दें.
- कैंडल्स, कलरफुल लाइट्स, लैम्प- इनका इस्तेमाल आपके डेकोर को वॉर्म टच देगा और फेस्टिव टच भी.
- अगर ज़्यादा पैसे नहीं ख़र्च करना चाहतीं या व़क्त की कमी है तो पेंटिंग को भूल जाइए. इसकी जगह वॉल व विंडो को नया लुक दें.
- कर्टन, कुशन कवर्स, डोर हैंगिंग व वॉल डेकोर को चेंज करें. ब्राइट व फ्रेश कलर्स यूज़ करें. इससे आपके डेकोर को ईज़ीली न्यू लुक मिल जाएगा.
- फॉर ए चेंज लीविंग रूम के एक कॉर्नर में सीटिंग अरेंजमेंट कर दें. फर्श पर मैट्रेस बिछाकर उसे बैठक का रूप दे दें. इस पर पुरानी एथनिक साड़ी बिछा दें और पास में कैंडल्स रखें या एक बाउल में झालर लाइट्स सजा दें.
- किसी एक दीवार पर टेक्स्चर पेंटिंग करवा दें या वॉल पेपर लगवा लें. वॉल को नया लुक देने का इससे आसान तरीका कोई हो ही नहीं सकता.
- डेकोर को फेस्टिव टच देने के लिए कलरफुल कुशन्स का यूज़ करें.
- ज्वेल टोन यानी ग्रीन, रेड, पर्पल, पिंक जैसे कलर्स के सिल्क के कुशन कवर्स डेकोर को परफेक्ट फेस्टिव टच देंगे.
- बेज, व्हाइट जैसे लाइट कलर्स का सोफा कवर हो तो ब्राइट कलर्स के कुशन्स अरेंज करें. ये ख़ूबसूरत लगता है.
- अगर इस फेस्टिव सीज़न में आप डेकोर को रॉयल टच देना चाहती हैं तो गोल्ड कलर सिलेक्ट करें.
- शीयर फैब्रिकवाले एम्ब्रॉयडर्ड कर्टन्स क्लासी लुक देते हैं और परफेक्ट फेस्टिव लुक भी. तो इन्हें अपने होम डेकोर में शामिल करें.
बिखेरें ख़ुशी के रंग
दीवाली में अपने घर को तरह-तरह की रंगोली से सजाकर आप उसकी रौनक बढ़ा सकती हैं. रेग्युलर रंगोली के अलावा और कौन-कौन सी रंगोली आपके आशियाने की शोभा बढ़ा सकती हैं? आइए, जानते हैंः
फ्लावर रंगोली
अगर आपको फूल बहुत पसंद हैं, तो अपने आशियाने को आप तरह-तरह के ताज़े फूलों की रंगोली की ख़ुशबू से महका सकती हैं.
थ्रीडी रंगोली
आजकल थ्रीडी रंगोली का क्रेज़ बहुत बढ़ गया है. इनके स्पेशल इफेक्ट से घर को न्यू लुक मिलता है. इनकी सजावट ख़ासतौर पर प्रोफेशनल ही करते हैं. आपकी डिमांड पर रंगोली एक्सपर्ट अलग-अलग तरह की थ्रीडी रंगोली निकालते हैं. कुछ अलग करना चाहती हैं तो आप भी थ्रीडी रंगोली ट्राई कर सकती हैं.
सैंड रंगोली
घर को यूनीक लुक देने के लिए बरामदे या फिर हॉल के बीच में सैंड रंगोली बनाकर आप अपने मेहमानों को आकर्षित कर सकती हैं.
कुंदन रंगोली
पूरे घर में कुंदन की चमक बिखेरने के लिए आप इस तरह की रंगोली बना सकती हैं. घर को शाही अंदाज़ में सजाने के लिए कुंदन रंगोली बेस्ट ऑप्शन है.
फ्लोटिंग रंगोली
ताज़े फूल और कैंडल्स से फ्लोटिंग रंगोली तैयार करके उसे हॉल या फिर गार्डन के बीच में रख दें. ये रंगोली बहुत ख़ूबसूरत नज़र आती है और घर को फेस्टिव फील देती है.
रोशनी से सजाएं आशियाना
दीपावली पर घर को रोशनी से सजाने के लिए आप कैंडल्स, दीये, लाइट्स आदि का सहारा ले सकती हैं. बस, थोड़ी-सी क्रिएटिविटी दिखाकर आप अपने घर की ख़ूबसूरती कई गुना बढ़ा सकती हैं.
पारंपरिक दीये
दीपावली के ख़ास मौके पर दीये से घर सजाना हमारी परंपरा है. मार्केट में ट्रेडिशनल से लेकर मॉडर्न डिज़ाइन वाले दीये मौजूद हैं, अतः अपनी पसंद के दीये ख़रीदकर घर को पारंपरिक अंदाज़ में सजाएं.
कंदिल
कंदिल से दिवाली में घर को सजाने का बहुत पुराना प्रचलन है. तरह-तरह के डिज़ाइन वाले कंदिल का प्रयोग करके आप अपने घर को रोशन कर सकती हैं. इन दिनों मार्केट में गणेश और लक्ष्मीजी की आकृति वाले कंदिल की धूम है.
लालटेन
अगर आप अपने आशियाने को मध्यम रोशनी से जगमगाना चाहती हैं तो लालटेन आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. अलग-अलग डिज़ाइन के ट्रेंडी लालटेन से घर को एक अलग लुक दिया जा सकता है. आजकल मार्केट में जेल लालटेन की धूम है. इससे आप अपने घर में रोशनी के साथ-साथ ख़ुशबू भी बिखेर सकती हैं.
फ्लोटिंग कैंडल्स
घर को मॉडर्न और क्लासी लुक देने के लिए आप फ्लोटिंग कैंडल्स का प्रयोग कर सकती हैं.
डिनर के लिए घर आए मेहमानों को आपकी ये सजावट ज़रूर पसंद आएगी.
इलेक्ट्रिक लाइटिंग
अगर आपके पास घर सजाने के लिए ज़्यादा समय नहीं है, तो आप अपनी पसंद की इलेक्ट्रिक लाइटिंग से मिनटों में अपने ड्रीम होम की शोभा बढ़ा सकती हैं. मार्केट में इलेक्ट्रिक लाइटिंग की बहुत वैरायटी मौजूद है.