Close

फेस्टिवल होम डेकोर आइडियाज़ (Festival Home Decor Ideas)

त्योहारों पर घर को सजाने-संवारने का उत्साह हर किसी को रहता है, ख़ासकर दीपावली पर. इस विषय पर इंटीरियर डिज़ाइनर जतिन दवे ने हमें कई उपयोगी टिप्स दिए. तो आइए जानते हैं कि फेस्टिवल में होम डेकोर को डिफरेंट टच कैसे दें.   shutterstock_108401306 इंटीरियर स्ट्रोक्स * घर की दीवारों को वॉल पेपर्स व सीनरी से आकर्षक अंदाज़ दें. * फर्नीचर के साथ भी कई तरह के एक्सपेरिमेंट्स किए जा सकते हैं. * एंटीक फर्नीचर का इस्तेमाल करें. इसके साथ विंटेज चीज़ों को भी आज़माया जा सकता है. * नक्काशीदार कलाकृतियों से ड्रॉइंगरूम को सजाएं. * आर्टिस्टिक चीज़ों व नेचर से जुड़े या फिर मॉडर्न पेंटिंग्स से घर को डिफरेंट लुक दें. * फर्नीचर को रिअरेंज करके, इनडोर प्लांट्स से सजाकर, किचन को मॉड्यूलर लुक देकर फेस्टिवल में घर को ख़ूबसूरत व आकर्षक लुक दिया जा  सकता है.   2 कलर कॉम्बिनेशन * होम डेकोरेशन में कलर कॉम्बिनेशन पर ख़ास ध्यान दें. * पेंटिंग के लिए यदि आप चाहें, तो ख़ूबसूरत सीनरी दीवार पर बना सकते हैं. * एक ही कमरे की वॉल को दो अलग कलर्स से डेकोरेट करके सिग्नेचर वॉल बनाएं. कुछ अलग लुक देगा. * ब्राइट प्रिंटेड कलर के परदे लगाएं. * फेस्टिवल पर हैवी व डार्क कलर के परदे लगाना बेहतर रहता है. * सोफा कवर प्रिंटेड या फिर प्लेन कलर का ले सकते हैं. shutterstock_319871714 दीये-कैंडल्स * दीये के बिना दीपावली अधूरी है. होम डेकोर में दीये को ख़ास जगह दें. * घर को डिज़ाइनर दीये व कैंडल्स से विशेष रूप से सजाएं. * मिट्टी के रंग-बिरंगे दीये से घर के कोनों को डेकोरेट करें. * दीये के साथ कैंडल्स का कॉम्बिनेशन भी कर सकते हैं. * रेड, मरून, ग्रीन, यलो, ब्लू या गोल्डन कलर्स के दीये या फिर ट्रेडिशनल डार्क कलर्स के दीयों का उपयोग करें. इस तरह के कलर्स फेस्टिवल की  पहचान होते हैं. * फ्लोटिंग कैंडल्स की डिमांड दीपावली में अधिक रहती है. ये न केवल घर की ख़ूबसूरती को बढ़ाती हैं, बल्कि माहौल को ख़ुशनुमा बनाती हैं. * मिट्टी या मेटल के किसी बड़े बाउल में पानी भरकर कई सारी छोटी-छोटी फ्लोटिंग कैंडल्स रख दें. पानी में तैरती ये ख़ूबसूरत फ्लोटिंग कैंडल्स बेहद  सुंदर लगती हैं. * यदि आप चाहें, तो पानी में गुलाब की पंखुड़ियां डाल दें, रोशनी के साथ यह आकर्षक दिखेंगी.   shutterstock_442328068 लाइटिंग अरेंजमेंट्स * फेस्टिवल में लाइटिंग काफ़ी मायने रखती है, ख़ासकर दिवाली पर, क्योंकि यह रोशनी का त्योहार जो है. * नेट लड़ी, हार्ट शेप, फ्लावर, फ्रूट्स आदि के तोरण, राइस लड़ी, मटकी व परियों की लड़ी से घर को सजाएं. * ध्यान रहे कि लाइटिंग क्लासी हो, क्योंकि कई बार लाइटिंग डेकोरेशन के नाम पर ढेर सारे हैवी व चुभनेवाली लाइटिंग की जाती है, जो ठीक नहीं है. * रंग-बिरंगी लड़ियां या फिर कलरफुल पेपर से बने कंदील घर के बाहर लगाएं. * यदि आप चाहें, तो लाल-पीले-नीले रंगों के छोटे-छोटे बल्ब से भी घर के बाहर के दरवाज़े और अंदर के किनारों को सजा सकते हैं. * बेडरूम में सूूदिंग व व्हाइट रोशनी रखें. इससे आप रिलैक्स महसूस करेंगे. * घर को मॉडर्न व स्टाइलिश अंदाज़ देने के लिए फेयरी लाइट्स का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. * कॉर्नर्स को हाइलाइट करने के लिए ट्रेक लाइट लगाएं. * ख़ूबसूरत फूलों व अन्य साइज़ की टी लाइट्स से घर को अनूठा अंदाज़ दें. इन छोटी-छोटी टी लाइट्स से झिलमिलाती रोशनी पूरे घर को आकर्षक  बना देती है. * डिज़ाइनर लैंप्स से बिखरती रोशनी पूरे माहौल को रौशन कर देती है.   496478f01d7c8a449cc067dfbb773ed2 डेकोर एक्सटेंशन * घर के प्रवेशद्वार, आंगन और बरामदे में रंगोली बनाएं. * मुख्यद्वार पर फूलों की तोरण लगाएं. * स्टील के प्लैटर के किनारे पर फ्रेश फ्लावर्स सजाकर बीच में मिठाइयां रखें. * वुडन डेकोरेटिव बास्केट में नीचे फूल डेकोरेट करके अलग-अलग तरह की ढेर सारी चॉकलेट्स रखकर ड्रॉइंगरूम के सेंटर टेबल पर रखें. * डेकोरेशन के लिए पुरानी व विंटेज कलेक्शन का भी इस्तेमाल करें. * मोतियों, फूलों व पत्तियों के तोरण से घर के सभी दरवाज़ों को सजाएं. * वैसे कपड़े के बने रंग-बिरंगे बंदनवार, जिनके किनारों पर छोटी-छोटी घंटियां लगी होती हैं, भी दरवाज़े की सुंदरता में चार चांद लगा देते हैं. * घर के आसपास पेड़-पौधे हैं, तो उसे पेपर लालटेन से सजाएं.

- ऊषा गुप्ता

Share this article