Close

फेंगशुई के इन लकी चार्म से दूर करें निगेटिव एनर्जी (FengShui Tips To Clear Negative Energy From Your Home)

FengShui Tips दुख, दरिद्रता, तकलीफ़, पीड़ा इत्यादि परेशानियों का एक मात्र कारण है घर में प्रवेश करती नकारात्मक ऊर्जा अर्थात यदि इन नकारात्मक ऊर्जा के प्रवेश को रोक दिया जाए, तो ऐसी परेशानी से छुटकारा मिल सकता है.   FengShui Tips सिंगिंग बाउल फेंगशुई के अनुसार सिंगिंग बाउल को घर में रखना बेहद शुभ होता है. ये मकान में मौजूद ऊर्जा को सकारात्मक व पवित्र बनाते हैं और नकारात्मक ऊर्जा को दूर करते हैं. घर में सिंगिंग बाउल की मौजूदगी से परिवार में शांति बनी रहती है. कैसे करें पहचान? * यह एक ख़ास तरह का बाउल होता है, जो सोना, चांदी, तांबा, टिन, लोहा, लेड और ज़िंक जैसी 7 धातुओं से बना होता है. * ये सभी धातु किसी न किसी तरह की विशेषता लिए हुए होते हैं और सूर्य, चंद्रमा व दूसरे ग्रहों का प्रतिनिधित्व करते हैं. * ये अलग-अलग डिज़ाइन में भी मिलते हैं. आप चाहें तो डिज़ाइनर सिंगिंग बाउल भी ख़रीद सकते हैं. कैसे करें इस्तेमाल? * सबसे पहले सिंगिंग बाउल को किसी कुशन पर रखें, ताकि इसमें से निकलने वाली ध्वनि लंबे समय तक हवा में घुली रहे. * अब लकड़ी से बनी मुंगरी (छोटा हथौड़ा) से बाउल के किनारों पर हल्के हाथों से आवाज़ निकालना शुरू करें. * इसके बाद बाउल के किनारों पर क्लॉकवाइज़ मुंगरी को घुमाएं, इस तरह बाउल से धीरे-धीरे संगीत उत्पन्न होगा. * नियमित रूप से ऐसा करें. इससे घर में मौजूद ची एनर्जी पवित्र हो जाती है. * सिंगिंग बाउल घर में मौजूद पवित्र ऊर्जा को आवाज़ में बदल देता है, जिससे घर का वातावरण शांत और सौम्य बना रहता है.   FengShui Tips फू डॉग्स फू डॉग्स एक प्राचीन फेंगशुई प्रतिमा है. फू डॉग्स रखने से घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं कर पाती. क्या है फू डॉग्स? * ड्रैगन, लाफिंग बुद्धा, फीनिक्स आदि की तरह फू डॉग्स भी एक ख़ास तरह की प्राचीन फेंगशुई आकृति है. * फू डॉग्स नर-मादा का जोड़ा है, जो एक विशेष प्राणी है जिसका आधा शरीर शेर का और आधा ड्रैगन का होता है. * फू डॉग्स को गार्डअन लाअन्स, लाअन डॉग्स या टेम्पल डॉग्स भी कहते हैं. क्या है फू डॉग्स की ख़ासियत? * फू डॉग्स को हाउस प्रोटेक्टर यानी घर का रक्षक कहते हैं, क्योंकि फू डॉग्स की मौजूदगी से नकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश नहीं कर पाती. * फू डॉग्स न केवल बिन बुलाई नकारात्मक ऊर्जा से घर की रक्षा करता है, बल्कि बूरे विचार और बुरी नज़रों से भी घर को बचाए रखता है. * फू डॉग्स नकारात्मक ऊर्जा के लिए नो एंट्री का बोर्ड माना जाता है. * फू डॉग्स यिन और यांग एनर्जी का प्रतीक है, जिसमें मादा फू डॉग से यिन एनर्जी और नर फू डॉग से यांग एनर्जी मिलती है. * यांग यानी पैसिव एनर्जी जिसकी मौजूदगी से घर में सुख, शांति और आराम का माहौल बना रहता है. * यिन यानी ऐक्टिव एनर्जी जिसे मज़बूती, आवाज़, रोशनी, गति इत्यादि का प्रतीक माना जाता है. कैसे करें फू डॉग्स की पहचान? * फू डॉग्स अक्सर जोड़े में ही होते हैं. * नर फू डॉग के दाहिने पैर के नीचे एक ग्लोब होता है जो यह दर्शाता है कि इस घर की पूरी सत्ता पुरुष के हाथ में और वही इस घर का कर्ता-धर्ता भी है. * मादा फू डॉग के बाएं पैर के नीचे एक कब (गोलाकार) होता है जो उस घर की स्त्री के प्रेम और मातृत्वभाव को दर्शाता है. कहां और कैसे रखें फू डॉग्स? * फू डॉग्स के जोड़े को घर के मुख्य द्वार के बाहर इस तरह रखें कि बाहर से अंदर की ओर प्रवेश करनेवाले हर व्यक्ति को फू डॉग्स देख सके. * फू डॉग्स का पिछला हिस्सा घर के अंदर की तरफ़ और अगला हिस्सा बाहर की ओर हो. * नर फू डॉग को बाईं और मादा फू डॉग को दाईं ओर रखें. (घर के अंदर की ओर से) * फू डॉग्स को फ़र्श से थोड़ी ऊंचाई पर रखें. * ऑफिस को नकारात्मक ऊर्जा से बचाए रखने के लिए फू डॉग को मुख्य द्वार के आस-पास रखें. * फू डॉग्स के फोटोज़ भी लगाए जा सकते हैं, बशर्ते उसी जगह और दिशा में लगाएं.  

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/