Close

फातिमा सना शेख- पहाड़ी लड़की… और कुछ ज़्यादा ही सेल्फी ले लिया इस बार… (Fatima Sana Shaikh- Pahadi Ladki… Aur Kuch Jyada Hi Selfies Le liya Iss Baar…)

ख़ूबसूरत फातिमा सना शेख अपने आकर्षक व बोल्ड अंदाज़ के साथ-साथ ‘दंगल’ फिल्म में गीता फोगट की भूमिका के लिए ख़ास जानी जाती हैं. वैसे 'सैम बहादुर' फिल्म में इंदिरा गांधी की भूमिका में भी बेहद प्रभावशाली लगी थीं वो. उस पर विक्की कौशल के साथ उनके सीन्स और डायलॉग बड़े ही दिलचस्प रहे थे. उन्होंने हिमाचल प्रदेश के अद्भुत नज़ारों व पहाड़ों में अपने बेपनाह हुस्न के रंग बिखेरते मज़ेदार सेल्फी लेते हुए फोटोज़ शेयर की हैं.  

यह भी पढ़ें: विक्की कौशल- इसे देख मैं बहुत इमोशनल हो गया था और रोया भी ख़ूब… (Vicky Kaushal- Isse Dekh Main Bahut Emotional Ho gaya Tha Aur Roya Bhi Khoob…)


दिलकश अदाओं के साथ यह कहना- “पहाड़ी लड़की... और कुछ ज़्यादा ही सेल्फीस ले लिए इस बार...” उनके इस हाले ए दिल बयां पर तो फैंस ने तारीफ़ों की झड़ी लगा दी-
ब्यूटीफुल...
गार्जियस...
चलती फिरती कोकीन...
गोरखा गर्ल लुक...
आसमान का चांद ज़मीन पर उतर आया है
आपकी ख़ूबसूरती ने गज़ब ढाया है
इंसानों ने तो क्या देवताओं ने भी
आपके सामने अपने सर को झुकाया है...
इसे कहते हैं प्रशंसकों की हद से गुज़र जाने की दीवानगी.
फातिमा सना शेख ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर हिमाचल प्रदेश की ख़ूबसूरत नैसर्गिक छटाओं के साथ अपने और दोस्तों के साथ की ढेर सारी लाजवाब तस्वीरें साझा कीं. हर तस्वीर बोलती हुई सी है. उस पर ख़ास बात यह है कि ये सारी की सारी उनके द्वारा ली गई सेल्फी फोटोज़ हैं.

पहली तस्वीर में गॉगल लगाए शरारत से दूर कहीं निहारती उनकी मस्ती भरी नज़रें बहुत कुछ कह जाती हैं. बैकग्राउंड में लंबे-लंबे पेड़ों की कतारें फोटो की ख़ूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं.

आंखें खुली हो या बंद, दीदार उनका होता है... जी हां गेसुओं के साए में चांद सा मुखड़ा और खिलती धूप में बंद आंखें, एक अलग ही समां बांध रही हैं.

साथी के पहलू में सोने का सुख भला कोई उनसे कैसे छीन सकता है, तीसरी तस्वीर कुछ ऐसी ही कहानी बयां कर रही है.

टिपिकल हिमाचली टोपी के साथ उनकी मुस्कुराती अदा बंद आंखों से बहुत कुछ खोल रही है. उस पर पीछे की तरफ़ नीला आसमान, बादल, पहाड़ियां, पेड़-पौधे उनके शबाब में और भी निखार ला रहे हैं.

माशाअल्लाह घरौंदे के अंदर ये क़ातिलाना अंदाज़ कहर ढा रहा है...

हम दोनों हैं अलग-अलग, हम दोनों है जुदा-जुदा... यह देख तो ऐसा ही लगता है.

अरे लड़की ब्यूटीफुल कर गई चुल... भई फातिमा के इस स्टाइल के क्या कहने.

तेरे बिन मैं कुछ भी नहीं, ये दोस्ती रहेगी सदा... यही वादा कर रही हैं अपनी सहेली के साथ सेल्फी लेते हुए फातिमा.

यूं खोजते रहने से कोई आविष्कार नहीं हो जाएगा, फिर भी सेल्फी क्वीन तो एक दिन बन ही जाएंगी...

उफ! बहुत हुआ सारा दिन सेल्फी लेते-लेते आंखें ही नहीं हाथ भी थक से गए हैं, बस अब फायनली पोस्ट कर ही दी...

तो देखा आपने उनकी साझा की गईं दस तस्वीरों में उन्होंने अपने खट्ठे-मीठे कई एहसास और अदाओं से किस कदर रू-ब-रू कराया है.
अब आप भी ना कहने लग जाएं-
तुझे देखा तो ये जाना सनम प्यार होता है दीवाना सनम अब यहां से कहां जाए हम तेरी बांहों में मर जाए हम...

यह भी पढ़ें: अर्जुन कपूर- ऐसा कौन है, जिसने कभी अपने एक्स को मैसेज नहीं किया… (Arjun Kapoor- Aisa Kaun Hai, Jisne Kabhi Apne Ex Ko Message Nahi Kiya…) 

फातिमा ने 'चाची 420' और 'वन टू का फोर' फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में अपने अभिनय की शुरुआत की थी. लेकिन उन्हें सही मायने में नाम-पहचान आमिर खान के साथ दंगल फिल्म में मिली थी. इसमें उन्होंने उनकी बेटी की भूमिका निभाई थी. भारतीय पहलवानों के रियल लाइफ पर आधारित थी फिल्म. इसके लिए आमिर खान ने ख़ास अपना वज़न बढ़ाया था और फिल्म सुपर-डुपर हिट रही थी. ख़ासतौर पर यह डायलॉग की, “म्हारी छोरियां छोरो से कम है के...”

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/