Close

फास्टिंग रेसिपी: उपवास की कचौरी (Fasting Recipe: Upwaas Ki Kachori)

व्रत में कुछ नया ट्राई करते हैं, जो खाने में टेस्टी हो और बनाने में भी आसान हो-

सामग्री: स्टफिंग के लिए:

  • 3 टेबलस्पून कद्दूकस किया हुआ नारियल
  • 1-1 टेबलस्पून काजू (दरदरा पिसा हुआ) और किशमिश
  • 2 हरी मिर्च (कटी हुई)
  • सेंधा नमक स्वादानुसार

अन्य सामग्री:

  • कवरिंग बनाने के लिए 4 आलू (उबले और मैश किए हुए)
  • सेंधा नमक स्वादानुसार
  • 3 टेबलस्पून अरारोट
  • तलने के लिए तेल

विधि:

  • स्टफिंग की सारी सामग्री को मिक्स कर लें.
  • कवरिंग बनाने के लिए आलू में नमक मिलाकर गूंध लें.
  • चिकनाई लगे हाथों से आलू वाला मिश्रण हथेली पर फैलाएं.
  • बीच में नारियल वाला मिश्रण रखकर कवरिंग को सील करके कचौरी का शेप दें.
  • अरारोट में कचौरी को अच्छे से लपेट लें और गरम तेल में सुनहरा होने तक तल लें.
  • मीठी दही के साथ सर्व करें.

Share this article