Close

फिल्म इंडस्ट्री के इन सितारों को भगवान की तरह पूजते हैं फैन्स, उनके नाम पर बने हैं मंदिर (Fans Worship These Stars of Film Industry Like God, Temples are Built on Their Name)

बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री तक के कई सितारों का जादू फैन्स के सिर चढ़कर बोलता है, तभी तो उनकी एक झलक पाने को फैन्स हमेशा बेताब नज़र आते हैं. अपने फेवरेट फिल्म स्टार की तस्वीरें तो फैन अपने पास रखते ही हैं, लेकिन कुछ फैन्स ने तो दीवानगी की हद पार करते हुए उनके नाम पर मंदिर तक बनवा दिए हैं और भगवान की तरह उनकी पूजा करते हैं. जी हां, बॉलीवुड और साउथ के कई स्टार्स की फैन्स भगवान की तरह पूजा करते हैं और उनके नाम पर मंदिर बनवा चुके हैं. आइए उन सितारों पर एक नज़र डालते हैं. सोनू सूद [caption id="attachment_294276" align="alignnone" width="446"] फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम[/caption] बॉलीवुड से लेकर साउथ की फिल्मों तक अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने वाले सोनू सूद रियल लाइफ मसीहा के तौर पर भी जाने जाते हैं. कोरोना काल में उन्होंने जिस तरह से लोगों की मदद की, उसे देखकर लोग उन्हें भगवान की तरह मानने लगे. लोग उनसे इतने ज्यादा प्रभावित हो गए कि तेलंगाना के डुब्बा टांडा गांव में सोनू सूद के नाम पर मंदिर बनाया गया है, जहां उनकी पूजा की जाती है. यह भी पढ़ें: ‘जब वी मेट’ के लिए पहली पसंद थीं भूमिका चावला, फिल्म छिन जाने पर एक्ट्रेस को लगा था बहुत बुरा (Bhumika Chawla was First Choice for ‘Jab We Met’, Actress Felt Very Bad When She was Replaced) अमिताभ बच्चन [caption id="attachment_294277" align="alignnone" width="447"] फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम[/caption] सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. बिग बी की जबरदस्त फैन फॉलोइंग तो है ही, लेकिन कोलकाता में उन्हें फैन्स भगवान की तरह पूजते हैं. जी हां, कोलकाता के आनंद नगरी में उनके नाम पर एक मंदिर बना हुआ है, जिसे 'बच्चन धाम' कहा जाता है. इस मंदिर में अमिताभ की मूर्ति स्थापित की गई है और उनकी तस्वीरें लगाई गई हैं. अक्किनेनी नागार्जुन [caption id="attachment_220998" align="alignnone" width="455"] फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम[/caption] साउथ फिल्मों के सुपरस्टार नागार्जुन के करोड़ों फैन्स हैं जो उनकी एक झलक पाने को बेताब रहते हैं. नागार्जुन के फैन्स उनकी पूजा भगवान की तरह करते हैं. इसके अलावा उनके नाम पर अन्नामाचार्य मंदिर बनाया गया है. बताया जाता है कि इस मंदिर को बनाने में 22 साल की समय लगा था. रजनीकांत [caption id="attachment_294278" align="alignnone" width="460"] फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम[/caption] साउथ फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत की जबरदस्त लोकप्रियता से तो हर कोई वाकिफ है. उनके लिए फैन्स की दीवानगी तो ऐसी है कि लोग उन्होंने साउथ सिनेमा का भगवान मानते हैं. यहां तक कि उनके नाम पर कर्नाटक के कोलार जिले में कोटिलिंगेश्वर मंदिर में सहस्र लिंगम बना है, लेकिन इसमें एक्टर की कोई मूर्ति या तस्वीर नहीं लगाई गई है. ममता कुलकर्णी [caption id="attachment_294279" align="alignnone" width="454"] फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम[/caption] एक दौर ऐसा था जब ममता कुलकर्णी की एक्टिंग और उनकी खूबसूरती के फैन्स दीवाने थे. कई फिल्मों में नज़र आ चुकीं ममता कुलकर्णी का जादू फैन्स के सिर चढ़कर बोलता था और फैन्स उनकी पूजा तक करते थे. जी हां, ममता कुलकर्णी के नाम पर आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में एक मंदिर बना है. यह भी पढ़ें:आदिपुरुष के प्रमोशन में नहीं दिखेंगे सैफ अली खान, कर सकते हैं फिल्म के प्रमोशन को स्किप? जाने क्या है वजह! (Saif Ali Khan Giving Adipurush Promotions A MISS? Here’s Why) हंसिका मोटवानी [caption id="attachment_287446" align="alignnone" width="458"] फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम[/caption] बॉलीवुड और साउथ फिल्मों में अपनी एक्टिंग से अलग पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी का नाम भी उन सितारों में शुमार है, जिनके नाम पर मंदिर बना है. जी हां, हंसिका मोटवानी के नाम पर दक्षिण भारत के मदुरई में एक मंदिर बना है, जहां एक्ट्रेस की मूर्ति स्थापित कर बकायदा उनकी पूजा की जाती है.

Share this article