बॉलीवुड के मोस्ट रोमांटिक लवबर्ड आलिया भट्ट और रणबीर कपूर शादी के बाद ऑफिशिलयी पति-पत्नी बन चुके हैं. 14 अप्रैल को कपल ने शादी की और दोनों की शादी की चर्चा अभी तक बी-टाउन में चल रही है. शादी के बाद आलिया और रणबीर दोनों ही अपने-अपने वर्क कमिटमेंट्स को पूरा करने के लिए काम पर लौट चुके हैं. लंबे रिलेशनशिप के बाद अब जब आलिया और रणबीर ने शादी रचा ली है तो फैन्स की निगाहें बॉलीवुड के उन लवबर्ड्स पर जा टिकी हैं, जिनकी शादी का उन्हें कब से इंतज़ार है. आइए नज़र डालते हैं आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी के बाद अब फैन्स को बॉलीवुड की किन मशहूर अभिनेत्रियों के शादी के बंधन में बंधने का बेसब्री से इंतज़ार है. इस लिस्ट में आथिया शेट्टी से लेकर तारा सुतारिया तक के नाम शामिल हैं.
मलाइका अरोड़ा
इस बात से तो हर कोई वाकिफ है कि अरबाज खान से तलाक के बाद मलाइका अरोड़ा अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप में हैं. पिछले कुछ सालों से कपल एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में है, ऐसे में कई बार उनकी शादी को लेकर तरह-तरह की खबरें भी सामने आ चुकी हैं. अब आलिया भट्ट की शादी के बाद फैन्स की निगाहें मलाइका और अर्जुन पर टिक गई हैं. फैन्स अब जल्द ही इस कपल को शादी के बंधन में बंधते हुए देखना चाहते हैं. यह भी पढ़ें: फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करने जा रही हैं सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर? जल्द कर सकती हैं बॉलीवुड में डेब्यू…! (Sachin Tendulkar’s Daughter Sara Tendulkar All Set To Make Her Bollywood Debut Soon? Deets Inside)
दिशा पाटनी
बॉलीवुड की यंग और खूबसूरत एक्ट्रेस दिशा पाटनी लंबे समय से टाइगर श्रॉफ को डेट कर रही हैं. दोनों को अक्सर एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए भी देखा गया है. ऐसे में फैन्स इस कपल के शादी के बंधन में बंधने का काफी समय से इंतज़ार कर रहे हैं. हालांकि दोनों कब शादी के बंधन में बंधेंगे फिलहाल इस पर सस्पेंस बरकरार है.
तारा सुतारिया
बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया का नाम आदार जैन के साथ जुड़ा है. कहा जाता है कि तारा करिश्मा कपूर और रणबीर कपूर के कज़िन आदार जैन को काफी समय से डेट कर रही हैं. ऐसे में रणबीर की शादी के बाद फैन्स की निगाहें आदार जैन और तारा सुतारिया पर टिक गई हैं. अब फैन्स को दोनों की शादी का इंतज़ार है.
आथिया शेट्टी
केएल राहुल के साथ सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर पोस्ट करके आथिया शेट्टी ने अपने रिलेशनशिप को पब्लिक कर दिया है. इसके साथ ही दोनों की शादी की चर्चा भी ज़ोरों पर होने लगी है. दोनों की शादी को लेकर तरह-तरह की खबरें मीडिया में आ रही हैं. ऐसे में अब देखना होगा कि कपल कब शादी के बंधन में बंधता है.
रकुल प्रीत सिंह
बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने कुछ समय पहले ही एक्टर और प्रोड्यूसर जैसी भगनानी के साथ अपने रिलेशनशिप को ओपन किया था. जैकी के साथ जब से रकुल ने अपने रिलेशनशिप को पब्लिक किया है, तब से फैन्स उनकी शादी को लेकर एक्साइटेड दिख रहे हैं. हालांकि दोनों कब शादी करेंगे, इसके बारे में कोई जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है, लेकिन फैन्स को दोनों की शादी का इंतज़ार है. यह भी पढ़ें: न हाथों में चूड़ा, न मांग में सिंदूर, बिना मंगलसूत्र के सिंपल लुक में शादी के बाद पहली बार बाहर निकलीं नई-नवेली दुल्हनिया आलिया भट्ट, फैंस बोले- क्या ये हाफ मैरिज थी? तो कुछ ने कहा- मिसेज़ कपूर ग्लो कर रही हैं! (Alia Bhatt Spotted For The First Time After Wedding, Fans Say- Mrs Kapoor Is Glowing)
तेजस्वी प्रकाश
'बिग बॉस 15' का खिताब अपने नाम करने वाली टीवी की नागिन तेजस्वी प्रकाश करण कुंद्रा के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर खासा सुर्खियों में हैं. दोनों ने रियलिटी शो बिग बॉस में ही अपने प्यार को पब्लिक कर दिया था और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कपल जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकता है.