एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) आजकल अपनी अपकमिंग फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' (Mere Husband Ki Biwi) के प्रमोशन में व्यस्त है. फिल्म के प्रमोशन में पहुंचे अर्जुन कपूर के साथ उनकी कोस्टार भूमि पेड़नेकर (Bhumi Pednekar) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) भी मौजूद थी. तभी एक्टर का एक फैन उनकी एक्स गर्लफ्रेंड 'मलाइका' (Malaika) का नाम लेकर चिल्लाने लगा.

सोशल मीडिया पर पेपराजी अकाउंट की तरफ से एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेड़नेकर स्टेज पर नजर आ रहे है. ये तीनों स्टार्स अपनी आगामी फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी का प्रमोशन करने के लिए इस इवेंट में आए हैं.

इवेंट के दौरान ये सभी स्टार्स फैंस के सवालों के जवाब देते हैं. एक फैंस भूमि से सवाल पूछता है कि ये फिल्म उन्हें पसंद क्यों है. लेकिन भूमिकाएं जवाब देने से पहले ही वहां पर मौजूद एक शख्स ज़ोर-जोर से मलाइका चिल्लाने लगता है.

इतने में सभी का ध्यान अर्जुन कपूर की तरफ जाता है. और एक्टर बिना कुछ रिएक्ट किए सिर्फ वहां पर मौजूद लोगों को देखने लगते है. हल्की सी स्माइल करते हुए और गर्दन हिलाते हुए लोगों को देखने लगते हैं. पर कुछ नहीं कहते. रकुल प्रीत और भूमि भी अर्जुन कपूर की तरफ देखते हैं लेकिन कुछ नहीं कहती और न ही कोई कमेंट करती है.

अर्जुन कपूर के साथ इसी तरह की एक घटना पहले भी हुई है. ये घटना पिछले साल राजनेता राज ठाकरे द्वारा होस्ट की गई दिवाली पार्टी में हुई थी.
