Close

फैन ने दिया शादी का प्रपोजल तो शहनाज गिल ने रख दी ऐसी शर्त, जानकर मुस्कुरा देंगे आप (Fan Proposed Marriage To Shahnaz Gill, Then The Actress Put A Condition, Knowing That You Will Smile)

शहनाज गिल को खुश देखकर उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. शहनाज लगातार आगे बढ़ रही हैं और कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं. अपने काम को लेकर वो काफी सीरियस हैं, लेकिन उनका क्यूट अंदाज आज भी वैसा का वैसा ही है, जिसपर उनके फैंस अपना दिल हार बैठते हैं. हाल ही में एक फैन से एक्ट्रेस के सामने शादी का प्रपोजल रखा, तो उन्होंने उस फैन के सामने ऐसी शर्त रखी, जिसे जानकर आप मुस्कुराने को मजबूर हो जाएंगे.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

शादी के प्रपोजल पर शहनाज ने रखी ये शर्त - सोशल मीडिया पर मसाबा मसाबा वेब शो की स्टार मसाबा गुप्ता के साथ शहनाज गिल का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. मसाबा के साथ बात करते हुए शहनाज गिल ने अपने शादी को लेकर प्लान्स का खुलासा किया. शहनाज से फैंस के पूछे गए सवाल को मसाबा ने शहनाज से पूछे. उन्हीं सवालों में से एक सवाल था, क्या शहनाज गिल मुझसे शादी करेंगी?

ये भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण एक एक्टर पर थीं इस कदर फिदा कि सोने से पहले करती थीं तस्वीर के साथ ये काम, सुनकर होगी हैरानी (Deepika Padukone Was So Impressed With An Actor That She Used To Do This Work With The Picture Before Sleeping, Would Be Surprised To Hear)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

फैंस के पूछे गए शादी के सवाल का शहनाज ने अपने क्यूट अंदाज में जवाब दिया. उन्होंने कहा कि, "अगर फैन पूछ रहे हैं तो ठीक है भेजो बायोडाटा. मुझे झेलना बहुत मुश्किल है. मैं अच्छी लिस्नर नहीं हूं. उस शख्स को सिर्फ मुझे ही सुनना पड़ेगा और पूरे दिन मेरी तारीफ करनी पड़ेगी. क्यों मुझसे शादी करनी है, पक जाओगे यार."

ये भी पढ़ें: शहनाज गिल की सालाना कमाई सुनकर होश उड़ जाएंगे आपके, इतने करोड़ की मालकिन हैं अदाकारा (You Will Be Blown Away After Hearing Shahnaz Gill’s Annual Earnings, The Actress Is The Owner Of So Many Crores)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

शहनाज ने आगे कहा कि वो उनके साथ शादी के प्लान्स न बनाएं, क्योंकि 24 घंटे उसे सिर्फ शहनाज की तारीफ करनी होगी. अगर उसने ऐसा नहीं किया तो वो उसे छोड़ देंगी. शहनाज के इस क्यूट अंदाज ने हर किसी का दिल जीत लिया. वैसे आमतौर पर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर शहनाज ज्यादा बातें नहीं करती हैं.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि उनके बेस्ट फ्रेंड सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद से शहनाज बुरी तरह से टूट गई थीं, लेकिन फैंस और अपनों के प्यार ने उन्हें फिर से जिंदगी में आगे बढ़ना सिखाया और आज वो आगे बढ़ रही हैं, जिसे देखकर उनके अपनौं के साथ-साथ उनके फैंस भी काफी खुश हैं. शहनाज जल्द ही सलमान खान की फिल्म 'भाईजान' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं, जिसका हर किसी को बेसब्री से इंतजार है. यही नहीं संजय दत्त के वर्ल्ड टूर का हिस्सा भी बनी हैं शहनाज गिल.

ये भी पढ़ें: बॉस लेडी रूबीना दिलैक रो चुकी हैं खून के आंसू, शादी से पहले इस वजह से हुई थी ये हालत (Boss Lady Rubina Dilaik Has Cried Tears Of Blood, This Condition Happened Before Marriage Because Of This)

Share this article