यह भी पढ़ें: कॉन्टेक्ट लेंस लगाती हैं तो आई मेकअप करते समय ध्यान रखें ये 10 बातें (How To Apply Eye Makeup With Contact Lenses)
आई मेकअप के स्मार्ट टिप्स 1) हमेशा अच्छी क्वालिटी के आई मेकअप प्रॉडक्ट्स का ही इस्तेमाल करें. आई मेकअप प्रॉडक्टस की क्वालिटी यदि अच्छी नहीं है, तो इससे आंखों को नुकसान हो सकता है. 2) आई मेकअप हमेशा क्रीम बेस्ड ही रखें, पाउडर बेस्ड मेकअप आंखों के अंदर जा सकता है, जिससे आंखों में जलन या अन्य कोई शिकायत हो सकती है. 3) यदि आंखें बहुत छोटी हैं तो ग्रे, ब्राउन, बेज आदि शेड के आईशैडो का चुनाव आपके लिए बेस्ट है. 4) आप आईलिड के किनारे पर डार्क शेड अप्लाई करते हुए उसे अंदर की तरफ हल्का करते हुए ब्लेंड कर दें. ऐसा करने से आंखें बड़ी व ख़ूबसूरत नज़र आएंगी. 5) आईशैडो के लिए कौन-सा शेड चुनना चाहिए, ये इस बात पर निर्भर करता है कि आप मेकअप दिन के समय के लिए कर रही हैं या रात के. दिन के मेकअप के लिए ज़्यादातर न्यूड या अर्दी टोन्स का चुनाव बेहतर होता है. रात के लिए आप अपने आई मेकअप में बोल्ड व वायब्रेंट शेड्स चुन सकती हैं.सीखें स्मोकी आई मेकअप, देखें वीडियो:
https://youtu.be/TJYZylSG1Wc
Link Copied