पहली बार आई मेकअप कैसे करें? (Eye Makeup Tips For Beginners)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
पहली बार आई मेकअप (Eye Makeup) करने जा रही हैं, तो आपको कुछ बातों का ख़ास ध्यान रखना होगा. आई मेकअप तभी अच्छा लगता है, जब आपको मेकअप की सही टेकनीक पता हो. यदि आप पहली बार आई मेकअप कर रही हैं, तो हमारे बताए टिप्स आपके बहुत काम आएंगे.
पहली बार ऐसे करें आई मेकअप1) कंसीलर
आई मेकअप लंबे समय तक टिके, इसके लिए सबसे पहले आई लिड पर कंसीलर लगाएं.
2) कॉम्पैक्ट
उसके बाद लूज़ पाउडर का प्रयोग करें, ताकि कंसीलर सेट हो जाए. इस तरह मेकअप का बेस बन जाएगा और वह लंबे समय तक टिका रहेगा.
3) आई शैडो
अपनी पसंद के अनुसार आई शैडो अप्लाई करें. चाहें तो 2-3 शेड्स को ब्लेंड करके आई मेकअप को और भी आकर्षक बना सकती हैं.
4) आई लाइनर
अब ब्लैक, ब्राउन या मनपसंद शेड का आई लाइनर लगाएं.
5) आई पेंसिल
फिर आई पेंसिल लगाकर उसे ईयर बड से स्मज कर लें. इससे आपको स्मोकी लुक मिलेगा और आंखें बड़ी नज़र आएंगी.
6) मस्करा
आख़िर में मस्कारा लगाएं. मस्कारा लगाने से पहले आई लैशेज (पलकों) को कर्ल ज़रूर कर लें.
आई मेकअप के स्मार्ट टिप्स
1) हमेशा अच्छी क्वालिटी के आई मेकअप प्रॉडक्ट्स का ही इस्तेमाल करें. आई मेकअप प्रॉडक्टस की क्वालिटी यदि अच्छी नहीं है, तो इससे आंखों को नुकसान हो सकता है.
2) आई मेकअप हमेशा क्रीम बेस्ड ही रखें, पाउडर बेस्ड मेकअप आंखों के अंदर जा सकता है, जिससे आंखों में जलन या अन्य कोई शिकायत हो सकती है.
3) यदि आंखें बहुत छोटी हैं तो ग्रे, ब्राउन, बेज आदि शेड के आईशैडो का चुनाव आपके लिए बेस्ट है.
4) आप आईलिड के किनारे पर डार्क शेड अप्लाई करते हुए उसे अंदर की तरफ हल्का करते हुए ब्लेंड कर दें. ऐसा करने से आंखें बड़ी व ख़ूबसूरत नज़र आएंगी.
5) आईशैडो के लिए कौन-सा शेड चुनना चाहिए, ये इस बात पर निर्भर करता है कि आप मेकअप दिन के समय के लिए कर रही हैं या रात के. दिन के मेकअप के लिए ज़्यादातर न्यूड या अर्दी टोन्स का चुनाव बेहतर होता है. रात के लिए आप अपने आई मेकअप में बोल्ड व वायब्रेंट शेड्स चुन सकती हैं.