Close

एक्सक्लूसिव बुनाई डिज़ाइन्स- 3 ट्रेंडी डिज़ाइन (Exclusive Bunai Designs- 3 Trendy Designs)

Trendy bunai Designs गुड मॉर्निंग सामग्रीः 300 ग्राम ब्राउन रंग का ऊन, सलाइयां. विधिः आगे का भागः दाएं-बाएं भाग के लिए 55-55 फं. डालकर 2 फं. सी., 2 उ. की 2 सलाई बुनें, फिर 2 सी. फं. का 1 फं. उ. वाले पर बुन लें, जिससे वो थोड़ा चेक जैसा लगने लगेगा. बटनपट्टी के 12 फं. इसी तरह बुनें. 8 फं. सी. व 4-4 उ. फं. के बीच में जाली की बुनाई (1जाली, 1 जोड़ा, 1 सी., 1 जोड़ा, 1 जाली बुनें. उल्टी सलाई पूरी उल्टी बुनें. अगली सलाई में 1 जाली, 3 का 1, 1 जाली बुनें) डालते हुए पूरा स्वेटर बुनें. 17 इंच लंबाई हो जाने पर वी गला व मुड्ढे घटाएं. वी गले के लिए बटनपट्टी के बाद के फं. में जोड़े बुनते जाएं. पीछे का भागः 110 फं. डालकर आगे के भाग की तरह बुनें. कंधे जोड़ें. मुड्ढे के फं. उठाकर पट्टी बुनें. स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें. 5ु5 की पॉकेट बुनकर सिल दें. Trendy bunai Designs क्लासी डिज़ाइन सामग्रीः 100 ग्राम लाइट ब्राउन रंग का ऊन, 50-50 ग्राम डार्क ब्राउन, क्रीम, काला और ग्रे ऊन, सलाइयां. विधिः आगे का भागः दाएं-बाएं भाग के लिए 70-70 फं. डालकर लाइट ब्राउन रंग से 6 सलाई सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई में बुनें. फिर डार्क ब्राउन रंग से बूटी डालते हुए बुनें. अब 5 फं. सी., 1 उ., 5 की केबल सी., 1 उ., 5 सी., 1 उ., 5 की केबल- पूरी सलाई ऐसे ही बुनें. उल्टी सलाई पूरी उल्टी बुनें. हर छठी सलाई में केबल पलटें. चित्रानुसार रंग लगाते जाएं. 16 इंच लंबाई हो जाने पर बाद मुड्ढे घटाएं. 21 इंच लंबाई हो जाने पर गोल गला घटाएं. पीछे का भागः 140 फं. डालकर आगे के भागों की तरह बुनें. मुड्ढे घटाएं. कंधे जोड़कर गले के फं. उठाकर 2 फं. सी., 2 उ. की बुनाई में पट्टी बुनें. इसे कॉलर की तरह मोड़ दें. आस्तीनः 50-50 फं. डालकर आगे के भाग की तरह बॉर्डर और बूटी बुनें. अब बुनाई डालते हुए हर रंग की 6-6 सलाई बुनें. 5 फं. सी., 1 उ., 5 सी., 1 उ.- पूरी सलाई ऐसे ही बुनें. उल्टी सलाई पूरी उल्टी बुनें. 21 इंच लंबाई हो जाने पर फं. बंद कर दें. स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें. बटन टांकें. Trendy bunai Designs फ्रिंज कार्डिगन सामग्रीः 250 ग्राम बैंगनी रंग का ऊन, थोड़ा-सा रंग-बिरंगी ऊन, सलाइयां. विधिः आगे के भागः दाएं-बाएं भाग के लिए 55-55 फं. डालकर उल्टी धारी का बॉर्डर बुनें. अब बुनाई डालें- 5 फं. सी., 1 जाली, 3 का 1 सी., 1 जाली, 5 सी. की बुनाई में पूरी सलाई बुनें. उल्टी सलाई पूरी उल्टी बुनें. चार सलाई सीधी-उल्टी बुनें, फिर डिज़ाइन बुनें. इसी तरह हर चौथी सलाई में बुनाई डालते हुए 15 इंच लंबा बुन लें. वी गला व मुड्ढे घटाएं. पीछे का भागः 100 फं. डालकर आगे के भाग की तरह बुनें. कंधे जोड़ें. मुड्ढे के फं. उठाकर पट्टी बुन लें. किनारे पर रंगबिरंगी ऊन से झालर जैसी बना दें. स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें.

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/