Link Copied
एक्सक्लूसिव डिज़ाइन- स्ट्राइप अट्रैक्शन (Exclusive design- Stripe attraction)
स्ट्राइप इफेक्ट
सामग्रीः 100-100 ग्राम पेस्टल ग्रीन, मेहंदी ग्रीन और हल्के बादामी रंग का ऊन, 50 ग्राम ब्राउन ऊन, सलाइयां.
विधिः आगे का भागः पेस्टल ग्रीन से दाएं-बाएं भाग के लिए 56-56 फं. डालकर 2 फं. सी., 2 उ. की बुनाई करें, पर हर सी. सलाई में 1 उ. फं. पर 1 सी. फं. बुनें. उल्टी सलाई में भी 2 उ., 2 सी. बुनें. 4 इंच का बॉर्डर बुन लें. 10 फं. बटनपट्टी के ऐसे ही बुनेें. अब मेहंदी ग्रीन रंग लगाएं. 3 इंच में बादामी रंग का 1-1 फं. दूर-दूर बुन दें. चित्रानुसार रंग लगाते हुए बुनें. 4 फं. सी., 4 उ. का चेक बुनें. हर सीधी सलाई में इसे भी बॉर्डर की तरह 2 फं. खिसकाते हुए बुनें. 16 इंच बाद लंबाई हो जाने पर मुड्ढे और गला घटाएं. 8 इंच और बुनें. कंधे जोड़ें.
पीछे का भागः 100 फं. डालकर आगे के भाग की तरह बुनें.
आस्तीनः 50-50 फं. डालकर आगे-पीछे के भाग की तरह बुनते हुए 20 इंच लंबी आस्तीन बुनें. स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें.
क्रॉप टॉप
सामग्रीः 100 ग्राम क्रीम रंग का ऊन, 75-75 ग्राम ब्लू और स्काई ब्लू ऊन, सलाइयां.
विधिः आगे का भागः ब्लू रंग से चौहरा ऊन करके 90 फं. कंगूरे वाले डालकर 4 सलाई साबुदाने की बुनाई में बुनें. 6 सलाई
सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई में बुनकर ग्राफ की सहायता से क्रीम रंग से बूटी डालें. सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई में बुनें. अलग सलाई पर स्काई ब्लू रंग से फं. डालकर साबुदाने की बुनाई में बॉर्डर बुनें. अब इन फं. को ब्लूवाले हिस्से के साथ जोड़ते हुए स्काई ब्लू रंग से बुन लें. चित्र की सहायता से बूटी डालें. क्रीम फं. डालकर स्काई ब्लू से जोड़ें और बूटी डालते हुए बुनें. 12 इंच लंबाई हो जाने पर फं. बंद कर दें.
पीछे का भागः ब्लू रंग से फं. डालकर सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई में 12 इंच लंबाई होने तक बुनें. कंधे जोड़ें.
आस्तीनः 100-100 फं. क्रीम रंग से डालकर 4 सलाई साबुदाने की बुनाई में बुनें. 50-50 फं. ब्लू और स्काई ब्लू से डालें. इसी में जोड़ें. 100 क्रीम से डालकर इसे भी जोड़ें. अब बूटी डाल दें. 4 इंच बाद सारे फं. का जोड़ा बुन लें. अब अलग सलाइयों पर 16-16 फं. डाल लें. इन्हें आस्तीन की लंबाई में जोड़कर 16 इंच कुल लंबाई करें.
कलर ड्रामा
सामग्रीः 50-50 ग्राम नेवी ब्लू, आसमानी, मेहंदी, स़फेद, बैंगनी, पीला व काले रंग का ऊन, क्रोशिया.
विधिः आगे-पीछे का भागः 65-65 चेन सादी नेवी ब्लू रंग से बुनें. चित्र की मदद से आधे-आधे भाग में रंग लगाएं. पूरी स्कीवी सिंगल चेन से रंग बदलते हुए बुनें. बीच में दोनों तरफ़ के रंगों में एक साथ 3-3 चेन का फूल बुन दें. लगभग 24 इंच लंबाई करें. हल्का गोल गला घटा दें.
आस्तीनः 38 चेन नेवी ब्लू रंग से बनाएं. आगे-पीछे के भाग की तरह बुनें. 18 इंच लंबाई पूरी करें. टॉप की सिलाई करें. गले में डोरी डालें.