Close

एक्सक्लूसिव बुनाई डिज़ाइन्स: 5 मल्टीकलर वुमन स्वेटर डिज़ाइन्स (Exclusive Bunai Designs: 5 Multicolour Woman Sweater Designs)

Woman Sweater Designs न्यू स्टाइल सामग्रीः 150 ग्राम लेमन रंग का ऊन, थोड़ा-थोड़ा बचा हुआ रंगबिरंगी ऊन, सलाइयां. विधिः लेमन रंग से क्रोशिया से 9 इंच चौड़ी सादी चेन बुनें. 10 इंच लंबाई के बाद पट्टी के तीन हिस्से करें. 1-3 लेमन से, 2 रॉयल ब्लू से बुनें. 1-2 मेहंदी से और 2 लेमन से बुनें. अब 1-3 लेमन, 2 ब्राउन से बुनें. अब लेमन से 22 इंच बुनें. जो सभी रंगों के चेक बुने थे, उसके नीचे से क्रॉस करते हुए 10 इंच की लेमन पट्टी बुनें. पल्लों को एक-दूसरे पर रखकर सिलाई करें. अब गले में डोरी डालने के लिए जो होल बनाया है, वहां गर्दन के पास कॉलर बुन लें. Woman Sweater Designs माय चॉइस सामग्रीः 150 ग्राम ब्राउन रंग का ऊन, 150 ग्राम लाइट ब्राउन ऊन, 100 ग्राम शिमरी क्रीम ऊन, सलाइयां. विधिः आगे का भागः ब्राउन रंग से 100 फं. डालकर 2 सलाई सीधी-उल्टी बुनें. अगली सलाई में 4 फं. सी. 3 फं. का 1 उ., 4 सी., 1 जाली, 1 सी. 1 जाली- पूरी सलाई ऐसे ही बुनें. उल्टी सलाई पूरी उल्टी ही बुनें. 5 बार जाली-जोड़ा बनाएं. आख़िर में 3 का 1 उ. रह जाएगा. 3 बार बुनाई डालें, अब 11 फं. की केबलवाली डिज़ाइन को 11 सलाई में पलटेंगे. बीच में 1 जाली, 1 सी., 1 जाली बुनें. उल्टी सलाई पूरी उल्टी बुनें. फिर जाली बनाएं. चित्रानुसार रंग बदलते हुए और यही बुनाई दोहराते हुए बुनें. 19 इंच लंबाई हो जाने पर गोल गला घटाएं. कुल लंबाई 24 इंच करें. पीछे का भागः 100 फं. डालकर आगे के भाग की तरह बुनें. लंबाई पूरी हो जाने पर कंधे जोड़ें. गले के लिए उल्टी धारी की पट्टी बुनें. आस्तीनः ब्राउन रंग से 50-50 फं. डालकर आगे-पीछे के भाग की तरह बुनाई करते हुए 18 इंच लंबी आस्तीन बुनें. हर 7वीं सलाई में दोनों तरफ़ से 1-1 फं. बढ़ाते जाएं. स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें. और भी डिज़ाइन्स देखें: एक्सक्लूसिव बुनाई डिज़ाइन्स: 5 प्रिटी वुमन स्वेटर डिज़ाइन्स (Exclusive Bunai Designs: 5 Pretty Woman Sweater Designs) Woman Sweater Designs फ्रिल ट्रेंड सामग्रीः 350 ग्राम लाल रंग का ऊन, 50-50 ग्राम पीला व हरा ऊन, सलाइयां. विधिः आगे का भागः लाल रंग से 100 फं. डालकर 6 सलाई सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई में बुनें. उल्टी तरफ को सीधा रखें. अब बुनाई डालें. 5 फं. सी., 1 जोड़ा, 1 जाली, 1 जोड़ा, 5 सी.- पूरी सलाई ऐसे ही बुनें. उल्टी सलाई में 5 सी. फं. के बाद 1 जाली बुन लें. सीधी सलाई में 4 सी., 1 जोड़ा, 4 सी. अब जो जालीवाला फं. है, उसमें से 6 फं. बुनें. पूरी सलाई ऐसे ही बुनें. उल्टी सलाई में जो जाली से 6 फं. बनाए थे, उस हर फं. के बाद जाली बनाएं. सीधी सलाई में 3 सी.. 1 जोड़ा, 1 जोड़ा, 3 सी. व 12 फं. सी. बुन लें. जाली मिलाकर बुनें. चित्रानुसार रंग बदलते जाएं. अब हरे ऊन से बूटी डालते हुए बुनें. 19 इंच बाद मुड्ढे घटाएं. 23 इंच लंबा बुनने के बाद गोल गला घटाएं. हरे और पीले से बुनाई डालें. पीछे का भागः आगे के भाग की तरह ही बुनें. लंबाई पूरी हो जाने पर कंधे जोड़ें. मुड्ढे व गला घटाएं. गले के फं. उठाकर 1 फं. सी. 1 उ. की बुनाई में गले की पट्टी बुनें. गले के लिए अलग से जालीवाला कंगूरा बुनकर जोड़ लें. आस्तीनः 52-52 फं. डालकर आगे-पीछे के भाग की तरह बुनाई करते हुए 20 इंच लंबी आस्तीन बुनें. स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें. Woman Sweater Designs विंटर वॉर्डरोब सामग्रीः 100-100 ग्राम लाल, ऑरेंज, पीला, काला, फिरोज़ी और स़फेद रंगों का ऊन, सलाइयां. विधिः आगे का भागः लाल रंग से 100 फं. डालकर पूरी स्कीवी 4 फं. सी. 4 उ. की बुनाई में बुनें. चित्रानुसार रंग बदलते हुए बुनें. 17 इंच बाद वी आकार में गला व मुड्ढे घटाएं. कुल लंबाई 23 इंच रखें. पीछे का भागः 100 फं. डालकर आगे के भाग की तरह बुनें. लंबाई पूरी हो जाने पर मुड्ढे घटाएं. कंधे जोड़ें. गले की पट्टी बुनें. आस्तीनः 50-50 फं. डालकर आगे-पीछे के भाग की तरह बुनाई करते हुए 19 इंच लंबी आस्तीन बुनें. हर 5वीं सलाई में दोनों तरफ़ से 1-1 फं. बढ़ाते जाएं. स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें. Woman Sweater Designs क्लासी एंड एलीगेंट सामग्रीः 200 ग्राम स्काई ब्लू रंग का ऊन, 100 ग्राम ग्रे और डार्क ग्रे ऊन, सलाइयां. विधिः आगे का भागः 105 फं. डार्क ग्रे ऊन से डालकर 1 उल्टी धारी बुनें. 2 सलाई सीधी-उल्टी बुनें. अब बुनाई डालें- 2 फं. सी., 1 जाली, 1 सी., 1 जाली, 2 सी., 2 उ., 3 उ. का जोड़ा, 2 उ., 2 सी., 1 जाली, 1 सी., 1 जाली, 2 सी., 2 उ. की बुनाई में पूरी सलाई बुनें. बस जाली बनाते जाएं और जब 3 उ. का 1 जोड़ा बुनें, उसके बाद इसी फं. को दोनों जाली के बीच का सी. फं. मान लें. यही बुनाई दोहराते हुए बुनें. हर 6 सलाई के बाद रंग बदलते जाएं. 18 इंच लंबा बुनने के बाद मुड्ढे घटाएं. 21 इंच लंबा हो जाने पर हल्का गला घटाएं. कुल लंबाई 24 इंच हो जाए तो फं. बंद कर दें. पीछे का भागः आगे के भाग की तरह बुनें. लंबाई पूरी हो जाने पर कंधे जोड़ें. गले के फं. उठाकर गले की पट्टी बुनें. आस्तीनः 50-50 फं. डालकर आगे-पीछे के भाग की तरह बुनते हुए 19 इंच लंबी आस्तीन बुनें. हर 7वीं सलाई में 1-1 बढ़ाते जाएं. स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें. और भी डिज़ाइन्स देखें: एक्सक्लूसिव बुनाई डिज़ाइन्स: 5 ग्लैमरस वुमन स्वेटर डिज़ाइन्स (Exclusive Bunai Designs: 5 Glamorous Woman Sweater Designs)

Share this article