Close

एक्सक्लूसिव बुनाई डिज़ाइन्स: 5 लेटेस्ट स्वेटर डिज़ाइन्स फॉर मैन (Exclusive Bunai Designs: 5 Latest Sweater Designs For Men)

Bunai Designs for Men ट्रायकलर जैकेट सामग्रीः 150-150 ग्राम सी ग्रीन, क्रीम और ऑरेंज रंग का ऊन, सलाइयां. विधिः आगे का भागः सी ग्रीन रंग से दाएं-बाएं भाग के लिए 58-58 फं. डालकर 1 फं. सी. 1 उ. की बुनाई में 16 सलाई का बॉर्डर बुनें. 8-8 फं. बटनपट्टी के रिब बुनाई में ही बुनें. 6 सलाई सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई में बुनें. ऑरेंज रंग लगाकर 6 सलाई बुनें. इसी तरह चित्रानुसार रंग बदलते हुए बुनें. जब भी रंग बदलें तो 1 फं. उ. 1 सी. 1 उ., 1 सी. की सलाई बुनें. 20 इंच बाद मुड्ढे और बटनपट्टी के साथ वी आकार में गला घटाएं. 28 इंच लंबाई हो जाने पर फं. बंद कर दें. पीछे का भागः 105 फं. डालकर आगे के भाग की तरह ही बुनें. कंधे जोड़ें. आगे के भाग की बटनपट्टी को ही पीछे के भाग में भी बुनकर सिल दें. आस्तीनः 50-50 फं. डालकर आगे-पीछे के भाग की तरह बुनाई करते हुए 22 इंच लंबी आस्तीन बुनें. हर 7वीं सलाई में दोनों तरफ़ से 1-1 फं. बढ़ाते जाएं. स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें. बटन लगाएं. Sweater Designs For Men सिंपल लुक सामग्रीः 400 ग्राम पेस्टल ग्रीन रंग का ऊन, सलाइयां, बटन. विधिः आगे का दायां-बायां भागः दाएं-बाएं भाग के लिए 65-65 फं. डालकर 1 फं. सी. 1 उ. की रिब बुनाई में 2 इंच का बॉर्डर बुनें. दोनों भागों में 10-10 फं. बटनपट्टी के रिब बुनाई में ही बुनें. शेष फं. में डिब्बीवाली बुनाई डालें- 4 फं. सी. बुनें, उसमें बीच का फं. बाहर लाकर बुनें, 2 फं. उ. बुनें. उल्टी सलाई पूरी उल्टी बुनें. ये डिब्बी 6 सलाई में पूरी हो जाएगी. 3 इंच डिब्बीवाली डिज़ाइन दोहराते हुए बुनें. अब सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई में बुनें. हर चौथी सलाई 4 फं. सी. 2 उ. की बुनाई में बुनें. साथ में क्रॉस जेब भी बुनते जाएं. 11 इंच में पॉकेट पूरी हो जाएगी. अब 1, 3, 5, 7, 5, 3, 1 के क्रम में उ. फं. बुनते हुए डायमंडवाली डिज़ाइन बनाएं. 20 इंच लंबाई हो जाने पर मुड्ढे घटाएं. बटनपट्टी के साथ ही वी आकार में गला घटाएं. कुल लंबाई 27 इंच हो जाए, तो फं. बंद कर दें. पीछे का भागः 120 फं. डालकर आगे के भाग की तरह बॉर्डर बुनें. पीछे का पूरा भाग सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई में ही बुनें. लंबाई पूरी हो जाने पर मुड्ढे घटाएं. कंधे जोड़कर आगे की बटनपट्टी को पीछे के भाग में ले जाकर पीछे भी गले की पट्टी बुन लें. मुड्ढे के फं. उठाकर मुड्ढे की पट्टी बुनें. स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें. बटन टांकें. और अधिक डिज़ाइन्स देखने के लिए यहां क्लिक करें: एक्सक्लूसिव बुनाई डिज़ाइन्स: 4 स्टाइलिश किड्स स्वेटर डिज़ाइन्स (Exclusive Bunai Designs: 4 Stylish Kids Sweater Designs) Sweater Designs For Men डिज़ाइनर चॉइस सामग्रीः 300 ग्राम सी ग्रीन रंग का ऊन, 75 ग्राम ऑरेंज ऊन, 75 ग्राम क्रीम ऊन, सलाइयां. विधिः आगे का भागः सी ग्रीन रंग से 110 फं. डालकर 1 फं. सी. 1 उ. की रिब बुनाई में 3 इंच का बॉर्डर बुनें. अब सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई में 5 फं. पेस्टल ग्रीन, 2 क्रीम, 5 पेस्टल ग्रीन से बुनें. उल्टी सलाई इन्हीं रंगों से उल्टी बुनें. अब 5 फं. क्रीम, 2 ऑरेंज, 5 क्रीम, 2 ऑरेंज से बुनें. चित्रानुसार ऐसे ही रंग बदलते हुए बुनें. 20 इंच बाद मुड्ढे घटाएं. बीच में 8 फं. बटनपट्टी के रख दें. मुड्ढे घटाने के साथ ही चित्रानुसार तीनों रंगों से 15-15 सलाइयां बुनें. साथ में 2 सी. फं. को बाहर लाते हुए बुनें, इससे डायमंड का शेप आ जाएगा. 25 इंच बाद गोल गला घटाएं. कुल लंबाई 28 इंच करें. पीछे का भागः पेस्टल ग्रीन रंग से 10 फं. डालकर बॉर्डर बुनें. पीछे का पूरा भाग सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई में सादा ही बुनें. लंबाई पूरी हो जाने पर कंधे जोड़ें. गले के फं. उठाकर कॉलर बुनें. आस्तीनः 50-50 फं. डालकर कॉफी रंग से बॉर्डर बुनें. सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई में एक आस्तीन सी ग्रीन रंग से डायमंड डालते हुए बुनें और दूसरी आस्तीन आगे के भाग की तरह तीनों रंगों से डिज़ाइन डालते हुए 22 इंच लंबी आस्तीन बुनें. हर 5वीं सलाई में दोनों तरफ़ से 1-1 फं. बढ़ाते जाएं. स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें. Sweater Designs For Men इट्स कलरफुल सामग्रीः 325 ग्राम पिंक रंग का ऊन, 50-50 ग्राम ऑरेंज, क्रीम व ग्रीन ऊन, सलाइयां. विधिः आगे का भागः पिंक रंग से 112 फं. डालकर 2 फं. सी. 2 उ. की बुनाई में 2 इंच का बॉर्डर बुनें. अब ऑरेंज रंग से 5 फं. उ. 7 सी. की बुनाई में बुनें. उल्टी सलाई पूरी उल्टी बुनें. अब 3-3 फं. उ. करते हुए डायमंड का शेप देते हुए बुनें. बीच में 2 सलाई पिंक से बुनें. चित्रानुसार रंग बदलते हुए और सीधे-उल्टे फं. बुनकर डायमंड का शेप देते हुए बुनें. 19 इंच लंबाई हो जाने पर बीच के 18 फं. एक साथ बंद कर दें. दोनों तरह वी आकार में गला घटाएं. कुल लंबाई 28 इंच करें. पीछे का भागः पिंक रंग से 112 फं. डालकर आगे के भाग की तरह बॉर्डर बुनें. पीछे का पूरा भाग सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई में सादा ही बुनें. कंधे जोड़ें. बीच के 18 फं. छोड़कर वी गले के फं. उठाएं. 2 फं. सी. 2 उ. की इतनी चौड़ी पट्टी बुनें कि 18 फं. की सिलाई जैसी हो जाए. इसे पलटकर कॉलर का शेप दें. आस्तीनः 50-50 फं. डालकर बॉर्डर बुनें. सादा बुनते हुए 22 इंच बुनें. हर 7 वीं सलाई में दोनों तरफ़ से 1-1 फं. बढ़ाते जाएं. 20 इंच बाद चित्रानुसार सभी रंग लगाते हुए बुनें. स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें. Sweater Designs For Men इन स्टाइल सामग्रीः 400 ग्राम मैरून रंग का ऊन, 50 ग्राम पीला ऊन, सलाइयां. विधिः आगे का भागः मैरून रंग से 120 फं. डालकर 1 फं. सी. 1 उ. की बुनाई में 2 इंच का बॉर्डर बुनें. अब 6 फं. उ. 6 सी. का चेक बनाते हुए बुनें. उल्टी सलाई पूरी उल्टी बुनें. हर 6 सलाई के बाद चेक पलट दें यानी 6 उल्टे फं. सीधे बुनें और सीधे फं. उल्टे बुनें. 20 इंच बाद मुड्ढे घटाएं. अब पीले रंग से बुनें. 24 इंच लंबाई हो जाने पर गोल गला घटाएं. कुल लंबाई 28 इंच कर लें. पॉकेटः 54 फं. डालकर दोनों रंगों के चेक्स बनाते हुए एक टुकड़ा बुन लें और इसे आगे के भाग में पॉकेट की तरह सिल लें. पीछे का भागः 120 फं. डालकर बॉर्डर बुनें. फिर 6 फं. सी., 6 उ. की बुनाई में मैरून रंग से ही पूरा भाग प्लेन ही बुनें. लंबाई पूरी हो जाने पर कंधे जोड़ें. गले के फं. उठाकर गले की पट्टी बुनें. आस्तीनः 50-50 फं. डालकर बॉर्डर बुनें. मैरून-पीले का चेक डालते हुए बुनें. ऊपर मैरून से चेक डालते हुए 22 इंच लंबी आस्तीन बुनें. स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें. और अधिक डिज़ाइन्स देखने के लिए यहां क्लिक करें: एक्सक्लूसिव बुनाई डिज़ाइन्स- मिक्स एंड मैच (Exclusive Bunai Designs- Mix & Match)

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/