Close

एक्सक्लूसिव बुनाई डिज़ाइन्स: 5 ग्रेसफुल स्वेटर डिज़ाइन्स फॉर मैन (Exclusive Bunai Designs: 5 Graceful Sweater Designs For Men)

Exclusive Bunai Designs सिंप्लिसिटी सामग्रीः 300 ग्राम फिरोज़ी ग्रीन रंग का ऊन, 100 ग्राम पीला ऊन, सलाइयां. विधिः आगे का भागः 105 फं. डालकर 1 फं. सी. 1 उ. की रिब बुनाई में 3 इंच का बॉर्डर बुनें. अब 2 सलाई ग्रीन रंग से सीधी-उल्टी बुनें. पीला ऊन लगाएं और 2 सलाई सीधी-उल्टी पीले रंग से बुनें. उल्टी सलाई में 1 फं. ब्राउन बुनें. ऊन पीछे छोड़ें. 5 पीले बिना बुने उतारें- पूरी सलाई ऐसे ही बुनें. अब 2 सलाई पीले से सीधी-उल्टी बुनें. उल्टी सलाई में 5 पीला का बीचवाला फं. ग्रीन से बुनें, नीचे से पहली बार का छूटा हुआ ऊन भी उसी में फंसा लें. पीले फं. उतार लें. इसी तरह बुनाई डालते हुए 17 इंच बुनें. वी आकार में गला व मुड्ढे घटाएं. 25 इंच लंबाई हो जाने पर फं. बंद कर दें. पीछे का भागः 105 फं. डालकर बॉर्डर बुनें. फिर सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई में पीछे का पूरा भाग बुनें. लंबाई पूरी हो जाने पर मुड्ढे घटाएं. कंधे जोड़ें. गले व मुड्ढे की पट्टियां बुनें. स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें. Sweater Designs For Men) यंगस्टर्स चॉइस सामग्रीः 450 ग्राम नेवी ब्लू रंग का ऊन, 25 ग्राम लाल ऊन, सलाइयां. विधिः आगे का भागः दाएं-बाएं भाग के लिए नेवी ब्लू ऊन से 60-60 फं. डालकर उल्टी धारी का 2 इंच का बॉर्डर बुनें. अब लाल ऊन से 5 फं. सी., 5 उ. की बुनाई में 8 सलाई बुनें. उल्टी सलाई पूरी उल्टी बुनें. अब नेवी ब्लू रंग से बुनें. ऐसे ही रंग बदलते हुए 27 इंच लंबा बुनें. पीछे का भागः 110 फं. डालकर आगे के भाग की तरह बुनें. मुड्ढे घटाएं. कंधे जोड़ें, गले की पट्टी बुनें. आस्तीनः लाल ऊन से 50-50 फं. डालकर उल्टी धारी डालते हुए 20 इंच लंबी आस्तीन बुनें. हर 7वीं सलाई में दोनों तरफ़ से 1-1 फं. बढ़ाते जाएं. स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें. चेन लगाएं. और भी देखें:  एक्सक्लूसिव बुनाई डिज़ाइन्स: 5 स्वेटर डिज़ाइन्स फॉर मैन (Exclusive Bunai Designs: 5 Sweater Designs For Men) Sweater Designs For Men) स्पोर्टी लुक सामग्रीः 350 ग्राम लाल रंग का ऊन, 100 ग्राम बचे हुए रंगों का ऊन, सलाइयां. विधिः आगे का भागः लाल रंग से 115 फं. डालकर उल्टी धारी का 2 इंच का बॉर्डर बुनें. अब 4 फं. उ., 4 सी. का चेक बुनते हुए 21 इंच लंबा बुनें. अब उल्टी सलाई में बारी-बारी से रंग लगाते हुए बुनें. सीधी सलाई में 1 फं. उ. बुनें, ऊन आगे रखें, 1 फं. सी. बिना बुने उतारें, 1 सी. बुनें-पूरी सलाई ऐसे ही बुनें. उल्टी सलाई पूरी उल्टी बुनें. फिर बुनाई दोहराएं, सी. फं. उ. बुनें और उ. को सी. बुनें. चित्रानुसार रंग बदलते हुए बुनें. बीच में बटनपट्टी के फं. रखें. 26 इंच लंबाई हो जाने पर गोल गला घटाएं. कुल लंबाई 29 इंच रखें. पीछे का भागः 115 फं. डालकर उल्टी धारी का बॉर्डर बुनें. 4 फं. सी. 4 उ. की बुनाई में चेक बुनते हुए 29 लंबाई होने तक बुनें. कंधे जोड़ें. गले के फं. उठाकर कॉलर बुनें. आस्तीनः 50-50 फं. डालकर उल्टी धारी का बॉर्डर बुनें. आगे के भाग की तरह बुनाई करते हुए 21 लंबी आस्तीन बुनें. हर 7वीं सलाई में दोनों तरफ़ से 1-1 फं. बढ़ाते जाएं. स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें. Sweater Designs For Men) मॉर्निंग स्टाइल सामग्रीः 400 ग्राम पिंक रंग का ऊन, 50 ग्राम पेस्टल ग्रीन ऊन, सलाइयां. विधिः आगे का भागः पिंक रंग से 110 फं. डालकर 2 फं. सी. 2 उ. की बुनाई में 3 इंच का बॉर्डर बुनें. अब सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई करते हुए 4 इंच और बुनें. अब चित्रानुसार 42 फं. अलग सलाई पर पॉकेट के लिए बुनें. दोनों किनारों पर 8-8 फं. ग्रीन रंग के रखें. 6 इंच लंबी पॉकेट बुनें. साथ में पल्ला बुनते रहें. 6 इंच पॉकेट बुनने के बाद सारे फं. एक साथ बुनें. 19 इंच लंबाई हो जाने पर मुड्ढे घटाएं. 25 इंच लंबाई होने पर गोल गला घटाएं. कुल लंबाई 28 इंच हो जाने पर फं. बंद कर दें. पीछे का भागः 110 फं. डालकर आगे के भाग की तरह बुनें. बस पॉकेट नहीं बुनना है. लंबाई पूरी हो जाने पर मुड्ढे घटाएं. कंधे जोड़कर गले के फं. उठाएं. 2 फं. सी. 2 उ. की बुनाई में हाईनेक गला बुन लें. आस्तीनः पेस्टल ग्रीन रंग से 50-50 फं. डालकर 2 फं. सी. 2 उ. की बुनाई में बॉर्डर बुनें. अब सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई में पूरी आस्तीन बुनें. बीच में 18 फं. की केबल ग्रीन रंग से डालें- 2 फं. सी., 5 उ,, 2-2 सीधे फं. आगे-पीछे करके बुनें, 5 उ., 2 सी. बुनें. उल्टी सलाई में हरे फं. हरे से और पिंक फं. पिंक से बुनें. दोनों तरफ के सीधे फं. बाहर की तरफ लें, बीच के उ. बुन लें. कतली का शेप आता जाएगा. कुछ लंबाई 21 इंच होने तक बुनें. कंधे पर गले तक सिलाई करें. स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें. Sweater Designs For Men) परफेक्ट सिलेक्शन सामग्रीः 200 ग्राम पर्पल रंग का ऊन, 200 ग्राम पेस्टल ग्रीन ऊन, थोड़ा-सा सी ग्रीन ऊन, सलाइयां. विधिः आगे का भागः पर्पल ऊन से 110 फं. डालकर 2 फं. सी. 2 उ. की रिब बुनाई में 3 इंच का बॉर्डर बुनें. अब 4 फं. उ., 8 सी., 4 उ., 8 सी. की बुनाई में पूरी सलाई बुनें. उल्टी सलाई पूरी उल्टी बुनें. 8वीं सलाई में 8 सी. फं. को 4-4 आगे-पीछे करके चोटीवाली केबल डिज़ाइन बुनें. इसी तरह बुनते हुए 16 इंच बुनें. अब ब्राउन रंग से बुनें. पेस्टल ग्रीन रंग लगाएं. 20 इंच लंबाई हो जाने पर वी आकार में गला व मुड्ढे घटाएं. कुल लंबाई 28 इंच हो जाए. तो फं. बंद कर दें. पीछे का भागः 110 फं. डालकर आगे के भाग की तरह रंग लगाते हुए सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई में सादा ही बुनें. लंबाई पूरी हो जाने पर फं. घटाएं. कंधे जोड़कर वी गले की पट्टी बुनें. आस्तीनः 50-50 फं. डालकर आगे के भाग की तरह बॉर्डर और केबलवाली डिज़ाइन डालते हुए 21 इंच लंबी आस्तीन बुनें. हर 7वीं सलाई में दोनों तरफ़ से 1-1 फं. बढ़ाते जाएं. स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें. और भी देखें: एक्सक्लूसिव बुनाई डिज़ाइन्स: 4 क्लासिक स्वेटर डिज़ाइन्स फॉर मैन (Exclusive Bunai Designs: 4 Classic Sweater Designs For Men)

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/