Close

एक्सक्लूसिव बुनाई डिज़ाइन्स: 5 कलरफुल वुमन स्वेटर डिज़ाइन्स (Exclusive Bunai Designs: 5 Colourful Woman Sweater Designs)

Woman Sweater Designs इट्स कलरफुल सामग्रीः 150-150 ग्राम डार्क ग्रे और हल्का ग्रे रंग का ऊन, 100 ग्राम ब्राउन ऊन, 50 ग्राम डार्क पिंक ऊन, थोड़ा-सा काला ऊन, सलाइयां. विधिः आगे का भागः दाएं-बाएं भाग के लि डार्क ग्रे रंग से -56 फं. डालकर 2 फं. सी., 2 उ. की बुनाई में दो सलाई बुनें. अब 2 फं. सी. में 1 फं. सी. का 1 उ. वाला लेक 2 सी. बुनें, 2 उ. बुनें. इन फं. को सरकाते हुए बुनें. 1 इंच बाद 4 फं. सी. 4 उ. बुनें. 4 सलाई में इसे भी 2-2 फं. खिसकाते हुए बुनें. साथ में 10 फं. की बटनपट्टी भी बनाते जाएं. अब ब्राउन रंग लगाएं और काले रंग से 1-1 फं. की बूंदवाली डिज़ाइन डालते हुए बुनें. चित्रानुसार रंग बदलते हुए बुनें. 19 इंच बाद मुड्ढे घटाएं. 23 इंच बाद गोल गला घटाएं. कुल लंबाई 26 इंच करें. पीछे का भागः 110 फं. डालकर आगे के भागों की तरह रंग बदलते हुए बुनें. लंबाई पूरी हो जाने पर मुड्ढे घटाएं. कंधे जोड़ें. गले के फं. उठाकर कॉलर बुनें. आस्तीनः 50-50 फं. डालकर आगे-पीछे के भाग की तरह बुनते हुए 19 इंच लंबी आस्तीन बुनें. हर 5वीं सलाई में दोनों तरफ़ से 1-1 फं. बढ़ाते जाएं. स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें. Woman Sweater Designs कैज़ुअल लुक सामग्रीः 100 ग्राम क्रीम रंग का ऊन, 50-50 ग्राम ब्राउन, पीला, फिरोज़ी, काला और ऑरेंज ऊन, सलाइयां. विधिः आगे-पीछे का भागः क्रीम रंग से 100-100 फं. डालकर 7 उल्टी धारी का बॉर्डर बुनें. अब बुनाई डालें. 4 फं. उ., 4 सी., 4 उ., 4 सी- पूरी सलाई ऐसे ही बुनें. उल्टी सलाई पूरी उल्टी बुनें. 5वीं सलाई में 4 सी. फं. ऊपर से लेते हुए पहले सी. फं. की जगह लेकर बुनें. फिर 4 सलाई बुनें. अब चेक पलट दें. उ. पर सी. और सी. पर उ. बुनें. हर 3 इंच के बाद रंग बदलते हुए बुनें. कुल लंबाई 27 इंच करें. पीछे का भाग भी ऐसे ही बुनें. आस्तीनः 50-50 फं. डालकर आगे-पीछे के भाग की तरह बुनते हुए 19 इंच लंबी आस्तीन बुनें. हर 5वीं सलाई में दोनों तरफ़ से 1-1 फं. बढ़ाते जाएं. स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें. Woman Sweater Designs पार्टी परफेक्ट सामग्रीः 400 ग्राम काले रंग का ऊन, 50-50 ग्राम फिरोज़ी और डार्क पिंक ऊन, सलाइयां. विधिः आगे का भागः दाएं-बाएं भाग के लिए 40-40 फं. डालकर चित्रानुसार तीनों रंगों की उल्टी धारियां बुनें. बीच में 12 फं. हरे रंग से बुनें और दोनों तरफ़ काले. पूरा स्वेटर उल्टी धारी में ही बुनें. चित्र की सहायता से बुनाई करते हुए 35 इंच लंबा बुनें. पीछे का भागः 100 फं. डालकर काले रंग से पूरा भाग उल्टी धारियों में बुनें. 20 इंच लंबाई हो जाने पर फं. बंद करें. कंधे पर सिलाई करें. आस्तीनः 40-40 फं. डालकर आगे के भागों की तरह बुनते हुए 19 इंच लंबी आस्तीन बुनें. स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें. और भी डिज़ाइन्स देखें: एक्सक्लूसिव बुनाई डिज़ाइन्स: 5 मल्टीकलर वुमन स्वेटर डिज़ाइन्स (Exclusive Bunai Designs: 5 Multicolour Woman Sweater Designs) Woman Sweater Designs मल्टी लाइनिंग सामग्रीः 300 ग्राम पेस्टल ग्रीन, डार्क ग्रीन, पिंक, पीला और स़फेद रंग का ऊन, सलाइयां. विधिः आगे-पीछे का भागः आगे-पीछे का भाग एक जैसा ही बुनेंगे. पिंक रंग से 95-95 फं. डालकर उल्टी धारियों का बॉर्डर बुनें. चित्रानुसार सब रंगों की मोटी-पतली धारियां डालते हुए सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई में बुनें. 20 इंच लंबाई हो जाने पर गोल गला घटाएं. आगे के भाग में गला घटाएं. 23 इंच लंबाई हो जाने पर कंधे जोड़ें. गले की पट्टी बुनें. आस्तीनः 50-50 फं. डालकर 4 इंच की आस्तीन बुनें. बॉर्डर बुनने के बाद सब रंग लगाते हुए सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई में 7 इंच की आस्तीन बुनें. स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें. Woman Sweater Designs इन फैशन सामग्री: 250 ग्राम पिस्ता रंग का ऊन, 150 ग्राम लेमन ऊन, सलाइयां. विधि: आगे का भाग: 100 फं. पिस्ता रंग से डालकर 1 फं. सी. 1 उ. की बुनाई में बॉर्डर बुनें. अब बुनाई डालें- 3 फं. उ., 3 का 1 उ., 3 उ. 1 जाली, 1 सी., 1 जाली, 3 उ., 3 का 1 उ. की पूरी सलाई बुनें. उल्टी सलाई पूरी उल्टी बुनें. 1 सी. के दोनों तरफ़ जाली 4 बार बनाएं. 4 बार 3 का 1 भी करें. चित्रानुसार दोनों रंग लगाते हुए बुनें. 22 इंच बाद मुड्ढे घटाएं. 26 इंच लंबाई हो जाने पर गला घटाएं. कुल लंबाई 29 इंच करें. पीछे का भाग: 100 फं. डालकर आगे के भाग की तरह बुनें. लंबाई पूरी करके कंधे जोड़ें. क्रोशिया से गले में कंगूरे बनाएं. आस्तीन: 50-50 फं. डालकर आगे-पीछे के भाग की तरह बुनाई करते हुए 21 इंच लंबी आस्तीन बुनें. कुर्ती की सिलाई करें. और भी डिज़ाइन्स देखें:  एक्सक्लूसिव बुनाई डिज़ाइन्स: 5 प्रिटी वुमन स्वेटर डिज़ाइन्स (Exclusive Bunai Designs: 5 Pretty Woman Sweater Designs)  

Share this article