Link Copied
एक्सक्लूसिव बुनाई डिज़ाइन्स- 5 बेस्ट टीनेज कार्डिगन डिज़ाइन्स (Exclusive Bunai Designs- 5 Best Teenage Cardigan Designs)
स्टाइलिश गर्ल
सामग्रीः 225 ग्राम मेहंदी रंग का ऊन, 100 ग्राम क्रीम ऊन, सलाइयां.
विधिः आगे का भागः मेहंदी रंग से 60 फं. डालकर 1 फं. सी. 1 उ. की रिब बुनाई में 3 इंच का बॉर्डर बुनें. अब दोनों साइड में 2 फं. उ., 4 फं. का केबल, 2 उ. 4 का केबल और बाकी के फं. सीधी-उल्टी बुनाई में बुनें. 14 इंच बाद गोल गला घटाएं.
पीछे का भागः आगे के भाग की तरह बुनें. गला न घटाएं. गले के फं. उठाकर रिब बुनाई में डबलपट्टी बुनें.
आस्तीनः 32-32 फं. डालकर बॉर्डर बुनें. हर 5वीं सलाई में 1-1 फं. बढ़ाती जाएं. आधी आस्तीन हो जाने पर हर 3री सलाई में बढ़ाएं. फिर हर सीधी सलाई में 7-7 फं. बढ़ाएं. चित्रानुसार क्रीम रंग से डिज़ाइन भी डालती जाएं. अब आस्तीन की चौड़ाई आगे-पीछे के भाग जितनी हो जाएगी. इसे स्वेटर से जोड़कर सिल लें.
स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें.
पिकनिक टाइम
सामग्रीः 200 ग्राम फिरोज़ी रंग का ऊन, 200 ग्राम पिंक ऊन, सलाइयां.
विधिः पीछे का भागेः फिरोज़ी रंग से 80 फं. डालकर 4 फं. सी. 2 उ. की बुनाई में 3 इंच का बॉर्डर बुनें. अब पिंक रंग से सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई करते हुए 15 इंच लंबाई होने तक बुनें. उल्टे पल्ले को सीधी तरफ़ रखें, ताकि उल्टी बुनाई दिखाई दे.
आगे का भागः फिरोज़ी रंग से 80 फं. डालकर 4 फं. सी. 2 उ. की बुनाई में 3 इंच का बॉर्डर बुनें. अब 40 फं.फिरोज़ी रंग से सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई में बुनें और बाकी के 40 फं. 6 सलाई पिंक और 6 सलाई फिरोज़ी रंग से बुनें- इस तरह कि सीधी तरफ़ से पिंक फं. सी. और फिरोज़ी फं. उ. दिखाई दें. 8 इंच बुनने के बाद 2 फं. पिंक व 2 फं. फिरोज़ी सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई में बुनें. 3 इंच का गला घटाएं. कंधे जोड़कर गले के फं. उठाकर 2 फं. सी. 2 उ. की बुनाई में गले की पट्टी बुन लें.
आस्तीनः 35-35 फं. डालकर पिंक की सीधी व फिरोज़ी की उल्टी 6-6 सलाइयों की स्ट्राइप्स डालते हुए बुनें. हर 5वीं सलाई में 1-1 फं. बढ़ाती जाएं. 17 इंच लंबाई हो जाने पर फं. बंद कर दें.
स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें.
आइसी कूल
सामग्रीः 200 ग्राम पेस्टल ग्रीन रंग का ऊन, 100 ग्राम पिंक ऊन, सलाइयां.
विधिः आगे-पीछे का भागः आगे-पीछे के भाग के लिए ग्रीन रंग से 80-80 फं. डालकर 2 फं. सी. 2 उ. की रिब बुनाई में बॉर्डर बुनें. 2 सलाई सीधी-उल्टी बुनें. अब सीधी सलाई में 3 फं. पिंक, 1 ग्रीन, 1 पिंक, 1 ग्रीन, 3 पिंक- इसी तरह पूरी सलाई बुनें. उल्टी सलाई में 3 पिंक फं. सी. ही बुनें. ग्रीन बिना बुने उतारें और 1 पिंक फं. उ. बुनें. अब 2 सलाई ग्रीन से सीधी-उल्टी बुनें. यही 4 सलाई दोहराते हुए पूरा स्वेटर बुनें. लंबाई 19 इंच रखें. आगे के भाग में गोल गला घटाएं. कंधे जोड़कर गले के फं. उठाएं और गले की पट्टी बुन लें.
आस्तीनः 40-40 फं. डालकर आगे-पीछे के भाग की तरह ही बुनें. हर 5वीं सलाई में 1-1 फं. बढ़ाते जाएं. 14 इंच लंबाई हो जाने पर फं. बंद कर दें. स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें.
स्माइल प्लीज़
सामग्रीः 300 ग्राम बचे हुए रंगबिरंगे ऊन, 50 ग्राम पिंक ऊन, सलाइयां.
विधिः आगे का भागः दाएं-बाएं भाग के लिए 40-40 फं. पिंक रंग से डालकर उल्टी धारी का बॉर्डर बुनें. बीच में 2 धारी हरे रंग से बुनें. शुरू के 5-5 फं. बटनपट्टी के रखकर चित्रानुसार सभी रंग लगाकर सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई में ज्योमैट्रिकल डिज़ाइन बुनें. 19 इंच लंबाई हो जाने पर फं. बंद कर दें.
पीछे का भागः 80 फं. डालकर आगे के भाग की तरह ही बुनें.
80 फं. की टोपी बुनकर गले पर सिल लें.
आस्तीनः 40-40 फं. डालकर आगे-पीछे के भाग की तरह डिज़ाइन डालते हुए 17 इंच लंबी आस्तीन बुनें. हर 5वीं सलाई में 1-1 फं. बढ़ाती जाएं.
स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें. चेन लगाएं.
अपोज़िट डिज़ाइन
सामग्रीः 300 ग्राम आसमानी रंग का ऊन, 50 ग्राम मेहंदी ऊन, 25 ग्राम लाल ऊन, सलाइयां.
विधि: आगे का भागः आसमानी ऊन से 90 फं. डालकर उल्टी धारियों का बॉर्डर बुनें. अब सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई करते हुए 17 इंच लंबा बुनें. मुड्ढे घटाएं. 6 इंच और बुनें.
आगे का भागः दाएं-बाएं भाग के लिए 45-45 फं. डालकर पीछे के भाग की तरह बॉर्डर बुनें. अब सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई में थोड़ा बुनकर सारे फं. इकट्ठे कर लें. बाईं तरफ 30 फं. की मेहंदी व आसमानी रंग से उल्टी धारियां डालें. शेष फं. आसमानी ऊन से सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई में बुनें. बीच में केबल बुनें- 2 फं. उ., 4 सी. की केबल, 2 उ., 4 सी. की केबल, 2 उ. बुनें. 14 धारियां बुनने के बाद आसमानी ऊन से बुनें. अब दाहिनी तरफ लाल व आसमानी धारियां बुनते हुए बुनें. गोल गला घटाएं. कंधे जोड़कर गले के फं. उठाएं और 1 फं. सी. 1 उ. की बुनाई में लाल और आसमानी धारी डालते हुए गले की पट्टी बुन लें.
आस्तीनः 46-46 फं. डालकर एक आस्तीन का बॉर्डर लाल रंग से और पूरी आस्तीन लाल-आसमानी रंग से धारियां डालते हुए बुनें. दूसरी आस्तीन का बॉर्डर आसमानी-मेहंदी रंग की धारियां डालते हुए बुनें और पूरी आस्तीन मेहंदी रंग से बुनें. आस्तीन की लंबाई 17 इंच रखें.
स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें.