Close

एक्सक्लूसिव बुनाई डिज़ाइन्स: 4 सिंपल स्वेटर डिज़ाइन्स फॉर मैन (Exclusive Bunai Designs: 4 Simple Sweater Designs For Men)

Sweater Designs For Men परफेक्ट कॉम्बीनेशन सामग्रीः 450 ग्राम क्रीम रंग का ऊन, थोड़ा-थोड़ा हरा और ब्राउन ऊन, सलाइयां. विधिः आगे का भागः क्रीम रंग से 110 फं. डालकर 1 फं. सी. 1 उ. की रिब बुनाई में 3 इंच का बॉर्डर बुनें. दोनों किनारों से 10 फं. बढ़ा लें. 10 सलाई सीधी-उल्टी सलाई में बुनें. अब चित्रानुसार दोनों किनारों के फं. 30 सलाई तक उल्टी धारी में बुनें. हर सलाई में उल्टी धारी के फं. 1-1 कर बढ़ाते जाएं. बीच के फं. 2 सी., 2 उ. की बुनाई में बुनें. इसे भी हर सलाई में बढ़ाते जाएं, ताकि वी शेप बन जाए. शेष फं. सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई में ही बुनें. 11 इंच बाद चित्रानुसार हरे और ब्राउन रंग से डायमंड शेप बनाते हुए बुनें. 22 इंच बाद मुड्ढे और वी आकार में गला घटाएं. 29 इंच लंबाई हो जाने पर फं. बंद कर दें. पीछे का भागः 110 फं. डालकर आगे के भाग की तरह बॉर्डर बुनें. पीछे का पूरा भाग क्रीम रंग से सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई में बुनें. लंबाई पूरी हो जाने पर कंधे जोड़ें. गले के फं. उठाकर गले की पट्टी बुनें. आस्तीनः 50-50 फं. डालकर बॉर्डर बुनें. सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई करते हुए 10 इंच बुनें. अब आगे के भाग की तरह डिज़ाइन बनाएं. 22 इंच लंबी आस्तीन बुनें. हर 5वीं सलाई में दोनों तरफ़ से 1-1 फं. बढ़ाते जाएं. स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें. Sweater Designs For Men इट्स माय स्टाइल सामग्रीः 200 ग्राम फिरोज़ी रंग का ऊन, 200 ग्राम लाइट क्रीम रंग का ऊन, सलाइयां. विधिः आगे का भागः क्रीम रंग से 110 फं. डालकर 6 फं. सी. 6 उ. की पूरी सलाई बुनें. 6 सी. फं. में 3-3 को हर 7वीं सलाई में पलटते हुए बुनें. उल्टी सलाई में 6 उ. 3 सी. बुनें. 14 इंच लंबा बुनने के बाद फिरोज़ी रंग से यही केबल डालते हुए बुनें. 20 इंच लंबाई हो जाने पर वी आकार में गला व मुड्ढे घटाएं. 27 इंच लंबाई हो जाने पर फं. बंद कर दें. पीछे का भागः 110 फं. डालकर आगे के भाग की तरह ही बुनें. लंबाई पूरी हो जाने पर मुड्ढे घटाएं. कंधे जोड़कर गले के फं. उठाकर गले की पट्टी बुनें. आस्तीनः 52-52 फं. डालकर आगे-पीछे के भाग की तरह बुनते हुए 20 इंच लंबी आस्तीन बुनें. हर 7वीं सलाई में 1-1 फं. बढ़ाते जाएं. स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें. Sweater Designs For Men हाय जेंटलमैन सामग्रीः 350 ग्राम ब्राउन रंग का ऊन, 50 ग्राम क्रीम ऊन, सलाइयां. विधिः आगे का भागः दाएं-बाएं भाग के लिए ब्राउन रंग से 55-55 फं. डालकर उल्टी धारी का 3 इंच का बॉर्डर बुनें. अब क्रीम रंग से बुनें. 2 सलाई ब्राउन रंग से सीधी-उल्टी बुन लें. अब क्रीम रंग से डिज़ाइन डालते हुए बुनें. बटनपट्टी के 10 फं. उल्टी धारी में बुनें, शेष में बुनाई डालें- 5 फं. सी. क्रीम से बुनें, 6 फं. 2 बार ऊन लपेटकर बुनें- इसी बुनाई में पूरी सलाई बुनें. उल्टी सलाई पूरी उल्टी बुनें, बस ये 6 फं. ऐसे ही उतार लें. अब ब्राउन रंग से भी ऐसे ही बुनें. जो क्रीम फं. डबल किया था, उसे खोलकर चित्रानुसार बीच में करके बुनें. ऐसे ही दोनों रंगों से बारी-बारी बुनें. दोनों भागों में तिरछी पॉकेट भी बनाएं. 20 इंच लंबाई हो जाने पर मुड्ढे घटाएं. पीछे का भागः 100 फं. डालकर उल्टी धारी का बॉर्डर बुनें. अब सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई करते हुए लंबाई पूरी होने तक बुनें. मुड्ढे घटाएं. कंधे जोड़ें. गले के फं. उठाकर हुड बनाएं. 11 इंच लंबाई करें. मुड्ढे के फं. उठाकर पट्टी बुनें. स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें. बटन लगाएं. Sweater Designs For Men मल्टीकलर स्टाइल सामग्रीः 350 ग्राम नेवी ब्लू रंग का ऊन, 100 ग्राम बचे हुए रंगबिरंगी ऊन, सलाइयां. विधिः आगे का भागः दाएं-बाएं भाग के लिए 60-60 फं. नेवी ब्लू रंग से डालकर 1 फं. सी. 1 उ. की बुनाई में पूरी सलाई बुनें. उल्टी सलाई पूरी उल्टी बुनें. इन दो सलाइयों को दोहराते हुए 3 इंच का बॉर्डर बुनें. 2 उल्टी धारी बुनें. अब शुरू के 12 फं. बटनपट्टी के बुनें, शेष फं. में चित्रानुसार सब रंगों से बुनाई डालें. 5 फं. सी., 5 सी. में डबल ऊन लपेटें, 5 सी. 5 ऊन लपेटकर पूरी सलाई ऐसे ही बुन लें. उल्टी सलाई में 5 उ., 5 बार लपेटे हुए ऊन को खोलकर एक साथ 5 फं. के अंदर से 5 फं. बुनें. अगली सीधी सलाई में फिर नेवी ब्लू से 2 उल्टी धारी बुनें. ऐसे ही बुनाई करते हुए बुनें. 22 इंच लंबाई हो जाने पर मुड्ढे और वी आकार में गला घटाएं. कुल लंबाई 28 इंच हो जाए, तो फं. बंद कर दें. पीछे का भागः 110 फं. डालकर बॉर्डर बुनें. फिर सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई करते हुए लंबाई पूरी होने तक बुनें. कंधे जोड़ें. वी गले से फं. उठाकर कैप बुनें. पीछे की तरफ़ से फं. बढ़ाते हुए 11 इंच लंबा बुनें. मुड्ढे की पट्टी बुनें. स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें.

Share this article