Link Copied
एक्सक्लूसिव बुनाई डिज़ाइन- प्रिटी पिंक (Exclusive Bunai Design- Pretty Pink)
पिंक ब्यूटी
सामग्रीः 200 ग्राम पीच रंग का ऊन, 100 ग्राम काला ऊन, 100 ग्राम बैंगनी रंग का ऊन, सलाइयां.
विधि: आगे का भाग: पीच ऊन से 120 फं. डालकर उल्टी धारियों का बॉर्डर बुनें. अब 4-5 सलाई पीच रंग से सीधी-उल्टी सलाई की बुनने के बाद काले और बैंगनी रंग से चित्रानुसार बेल डालते हुए बुनें. फिर पीच से सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई में, फिर बेल वाली डिज़ाइन- ऐसे ही दोहराते हुए 17 इंच लंबा बुनें. मुड्ढे घटाएं. 3 इंच और बुनने के बाद गोल गला घटाएं.
पीछे का भागः 120 फं. डालकर आगे के भाग की तरह ही बुनें. कंधे जोड़कर गले के फं. उठाकर पीच ऊन से गले की पट्टी बुनें.
आस्तीनः 50-50 फं. डालकर आगे-पीछे के भाग की तरह ही बुनें. हर 5वीं सलाई में दोनों तरफ़ से 1-1 फं. बढ़ाते जाएं.
स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें.
क्लासिक कार्डिगन
सामग्रीः 400 ग्राम पिंक रंग का ऊन, सलाइयां.
विधि: आगे का भाग: दाएं-बाएं भाग के लिए 45-45 फं डालकर 5 उल्टी धारियां बुनें. 1 जाली, 1 जोड़ा, 4 सी., 1 जाली, 1 जोड़ा, 4 सी., 1 जाली, 4 सी., 1 जाली-पूरी सलाई ऐसे ही बुनें. उल्टी सलाई पूरी उल्टी बुनें. 1 जाली, 1 जोड़ा, 3 फं. सी, 1 जाली, 1 सी., 1 जाली, 1 जोड़ा, 3 सी.- पूरी सलाई ऐसे ही बुनें. उल्टी सलाई पूरी उल्टी बुनें. 1 जाली, 1 जोड़ा, 1 सी. 1 जोड़ा, 1 जाली, 3 सी., 1 जाी, 1 जोड़ा, 1 सी., 1 जोड़ा बुनें. उल्टी सलाई पूरी उल्टी बुनें. 1 जाली, 3 फं. का 1, 1 जोड़ा, 3 सी., 1 जाली, 3 का 1, 1 जाली, 3 सी.- पूरी सलाई ऐसे ही बुनें. उल्टी सलाई पूरी उल्टी बुनें. अब 3 सी. फं. में 1 फं. को जाली वाले 1 फं. की तरफ़ ले लें. बीच में जाली कर लें., 2 फं. दूसरी तरफ़ कर लें. फली जैसी बन जाएगी. यही बुनाई डालते हुए बुनें. 15 इंच लंबाई हो जाने पर वी आकार में गला और हल्का-सा मुड्ढा घटाएं.
पीछे का भागः 90 फं. डालकर उल्टी धारियों का बॉर्डर बुनें. अब 3 फं. सी, 1 उ. की बुनाई में पूरा पीछे का भाग बुनें.
कंधे जोड़कर बटनपट्टी के फं. उठाकर उल्टी धारी की बटन पट्टी और गले की पट्टी बुनें.
आस्तीनः 46-46 फं. डालकर उल्टी धारियों का बॉर्डर बुनें. पीछे के भाग की तरह बुनाई करते हुए 19 इंच लंबी आस्तीन बुनें. हर 5वीं सलाई में दोनों तरफ़ से 1-1 फं. बढ़ाते जाएं.
स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें. बटन लगाएं.
स्टाइलिश विंटर
सामग्रीः 250 ग्राम पिंक रंग का ऊन, 25 ग्राम क्रीम ऊन, सलाइयां.
विधिः क्रीम रंग से 78-78 फं. डालकर 1 फं. सी. 1 उ. की रिब बुनाई में बॉर्डर बुनें. अब पिंक रंग से 2 सलाई सीधी-उल्टी बुनाई में बुनें. 1 जाली, 1 जोड़ा, 1 जाली, 1 जोड़ा- पूरी सलाई ऐसे ही बुनें. इसी तरह बुनाई करते हुए 9 इंच लंबा बुनें. अब 10 सलाई सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई में बुनें. अब बीच के 12 फं. बंद कर दें और मुड्ढे और गले का शेप देने के लिए 2 सी. फं. बुनें. उसके बाद 1 जोड़ा बुन लें. आख़िर में कंधे की पट्टी के 6-6 फं. बचेंगे. इन 6 फं. को बुनते हुए 5 इंच लंबी पट्टी बुन लें.
पीछे का भागः आगे के भाग जैसे ही बुनें.
कंधे जोड़ें. स्वेटर के दोनों भागों को जोड़कर सिल लें. क्रोशिया से बॉर्डर बुन लें.
टोपीः 7 फं. डालकर 20 बार जाली बनाएं. 1 फं. सी. 1 जाली, 1 सी. 1 जाली की बुनाई में बुनें. उल्टी सलाई पूरी उल्टी बुनें. इससे फं. बढ़ते जाएंगे. 20 बार जाली बनाएं. अब फं. 130 हो जाएंगे. 2 इंच सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई में बुनें. 3 बार उल्टी धारी बुनें. अब उल्टी धारी के ऊपर से फं. उठाकर डबल कर लें. उल्टी-उल्टी धारी की 4 इंच की फ्रिल बुन लें. टोपी की सिलाई कर लें.
[amazon_link asins='B072JZ73JL,B01B5I3CJQ,B01LX73SDY,B01HA7REQS,B073XKZCRS' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='b25dd8ed-f211-11e7-9841-f5aa3478aa9e']