Close

देखें क्रिकेटर युजवेंद्र चहल-कोरियोग्राफर धनाश्री वर्मा की सगाई और शादी की खूबसूरत तस्वीरें, सोशल मीडिया पर हो रही हैं वायरल! (Engagement And Wedding Photos Of Cricketer Yuzvendra Chahal-Choreographer Dhanashree Verma Goes Viral)

टीम इंडिया के शानदार बॉलर युजवेंद्र चहल अपनी मंगेतर धनाश्री वर्मा के साथ शादी रचा ली है, उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही हैं. आइए देखते हैं युजवेंद्र चहल और धनाश्री वर्मा की शादी की तस्वीरें-

भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन बोलर युजवेंद्र चहल ने फेमस यूट्यूबर, डेंटिस्ट और कोरियोग्राफर धनाश्री के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं.

Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma

  उनके वेडिंग फोटोज़ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल  हो रहे हैं. 

Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma

शादी की इन तस्वीरों में धनश्री लाल रंग के लहंगे  में दिखाई दे रही हैं

Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma

वहीं दूसरी ओर युजवेंद्र चहल क्रीम कलर की शेरवानी में नज़र आ रहे हैं

Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma

धनाश्री वर्मा ने शादी की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.

Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma

तस्वीरों के साथ धनश्री ने कैप्शन  लिखा, "एक समय की बात है" जब हमने शुरुआत की थी.  उसके बाद से हम हमेशा खुश हैं क्योंकि धनश्री और युज  हमेशा के लिएएक-दूसरे के हो हए हैं.

Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma

धनाश्री द्वारा शेयर की गईं  शादी की तस्वीरों पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं  और उन्हें बधाइयां  दे रहे हैं   

Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma

बता दें कि धनाश्री पॉप्युलर यूट्यूबर और डेंटिस्ट हैं. धनाश्री के यूट्यूब चैनल पर 21 लाख से भी अधिक लाइक्स है. इतना ही नहीं धनाश्री डांस एकेडमी भी चलाती हैं.

Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma

धनाश्री को बॉलर युजवेंद्र चहल के साथ सगाई करने के बाद और भी पॉपुलैरिटी मिली.

Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma
Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma

शादी की तस्वीरों के साथ-साथ सगाई की तस्वीरें भी हो रही हैं वायरल

Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma
Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma
Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma
Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma
Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma
Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma
Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma
Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma

और भी पढ़ें:क्रिसमस से पहले जरीन खान “सैंटा क्लॉज़” बन मुंबई की सड़कों पर घूमती हुई नज़र आईं, देखें वायरल वीडियो! (Viral Video Of Actress Zareen Khan Seen As “Santa Claus” in Bandra Before Christmas)

Share this article