कभी कंट्रोवर्सी तो कभी अपने स्टाइल को लेकर चर्चा में रहने वाले पॉपुलर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) एक बार फिर से लाइम लाइट में आ गए हैं. इस बार उनके लाइम लाइट में रहने की वजह है बिग बॉस-18 की कंटस्टेंट चुम दरांग (Big Boss -18 Chum Daurang).
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_20250207_152011-800x421.jpg)
हाल में बिग बॉस-18 फेम रजत दलाल यूट्यूबर एल्विश यादव के पॉडकास्ट में नजर आए. पॉडकास्ट के दौरान रजत और एल्विश ने बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स को खूब रोस्ट किया. दोनों ने मिलकर घरवालों पर अपनी भड़ास निकाली.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_20250207_154611-800x511.jpg)
लेकिन जब बात चुम दरांग की आई तो रजत और एल्विश ने मिलकर उनके नाम का मजाक उड़ाने लगे. बात यहीं पर ही खत्म नहीं हुई दोनों चुम पर भद्दे कमेंट भी किए. जिसके बाद से नेटिजेंस उन्हे सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_20250207_154807-800x411.jpg)
एल्विश यादव के पॉडकास्ट का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो क्लिप में एल्विश कहते हैं- भाई ये जो करण वीर है इसके पक्का कोविड था. क्योंकि चुम किसको पसंद आती है. इतना टेस्ट किसका खराब होता है. और चुम-चुम के तो नाम में ही अश्लीलता है भाई. नाम उसका चुम और काम उसका 'गंगुबाई' वाले.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_20250207_154812-800x431.jpg)
ये वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है. नेटिजेंस इस एक्ट्रेस के बारे में ऐसी बातें सुनकर भड़क गए. हालांकि बाद में इस हिस्से को रिमूव कर दिया गया, लेकिन तब तक ये क्लिप वायरल हो गया था.और अब नेटिजन्स इन्हें सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_20250207_155117.jpg)
एक यूजर ने लिखा कि आप सबसे घटिया लोग हैं. इस तरह के कमेंट्स आप कैसे कर सकते हैं? आप यहां पर क्या मैसेज देने की कोशिश कर रहे हैं?. एक अन्य यूजर ने अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री को टैग करते हुए लिखा- सर, इस यूट्यूबर पर कार्रवाई क्यों नहीं की जा सकती, जिसने खुलेआम नॉर्थ-ईस्ट के चेहरे और नाम का अपमान किया. तीसरे यूजर ने लिखा- परवरिश और शिक्षा मायने रखती है. इनकी घटिया परवरिश और सोच पर शर्म आती है.
https://www.instagram.com/reel/DFvUlbfyCJp/?igsh=MW0wcnBwajd4d3cyZw==
किसी यूजर ने लिखा है- इन्हें बेल्ट ट्रीटमेंट की जरूरत है. बाप बनते हैं दोनों, सलमान खान के आगे निकल गया इनका बाप बनना. तो किसी ने ये भी लिखा है- सच कहें तो गलती उन लोगों की है, जिन लोगों ने ऐसों को सिर पर चढ़ा रखा है. वीडियो क्लिप इस तरह के कई और कई कमेंट आ रहे हैं.