दिवाली का दिन हो और एकता कपूर की दिवाली पार्टी न हो, ऐसा भला हो सकता है क्या कभी? इस साल भी एकता कपूर ने अपनी दिवाली पार्टी बेहद शानदार अंदाज़ में दी और उनकी पार्टी में शामिल होकर तमाम सितारों ने खूब लगाया ग्लैमर का तड़का!
काफ़ी दिनों बात ये सभी सेलेब्स एक साथ नज़र आए. इस पार्टी की तस्वीरें काफ़ी वायरल हो रही हैं, क्योंकि सभी सितारे इतने खूबसूरत जो नज़र आ रहे थे.
मौनी रॉय से लेकर हिना खान, अनीता हसनंदानी, करिश्मा तन्ना, क्रिस्टल डिसूज़ा, रिधिमा पंडित, आशा नेगी तक ने इस महफ़िल की रौनक़ बढ़ाई, लेकिन सबकी निगाहें तब उसी तरफ़ चली गईं जब पार्टी में पहुंचे सलमान खान. सलमान को गेट के पास मीडिया और फैंस ने ही पूरी तरह घेर लिया था. सलमान के अलावा सैफ़ के बेटे इब्राहिम अली खान भी पार्टी में नज़र आए.
प्रोड्यूसर करण राज कोहली ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पिक्स शेयर की हैं, जिसमें करिश्मा, इब्राहिम अली और एकता नज़र आ रहे हैं.
बाक़ी सेलेब्स ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर तस्वीरें शेयर की हैं. करिश्मा इस आउट फिट में बेहद हसीन नज़र आ रही थीं, वहीं मौनी रॉय ने भी बेबी पिंक कलर का लहंगा पहनकर आग लगा दी…
हिना खान ने डीप नेकलाइन का वाइब्रेंट ब्लू कलर का लहंगा पहन ग्लैमर का तड़का लगाया…
क्रिस्टल डिसूज़ा से लेकर अन्य सितारे सिल्वर, ग्रे या वाइट आउट फिट में नज़र आए तो वहीं अनीता हसनंदानी ने लाल रंग में महफ़िल लूट ली…
वहीं सलमान खान के आते ही पार्टी के अंदर भी और बाहर भी रौनक़ बढ़ गई…
इसके अलावा कार्तिक आर्यन, तुषार कपूर, रिद्धि डोगरा, करण पटेल, आफ़ताब शिवदसानी जैसे सेलेब्स भी पार्टी की शान बढ़ाते नज़र आए!
Photo Courtesy: Instagram/viralbhayani