Close

Eid Mubarak 2021: दीपिका कक्कड़, गौहर खान से लेकर मोहसिन खान समेत इन टीवी सितारों ने फैन्स से कहा- ईद मुबारक, देखें PICS (Eid Mubarak 2021: Dipika kakkad, Gauhar Khan To Mohsin Khan TV Celebs Wish Fans Eid Mubarak, See Pics)

आज पूरे देशभर में ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. फिल्म स्टार्स से लेकर टीवी एक्टर्स ने भी इस मौके पर फैन्स को ईद की बधाई दी है.

दिव्यांका त्रिपाठी

Divyanka Tripathi

एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी टीवी शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' की शूटिंग के लिए इन दोनों केपटाउन में हैं. यहां से उन्होंने ये पुरानी तस्वीर को शेयर करके लोगों को ईद की बधाई दी है। 

दीपिका कक्कड़

Deepika Kakkad

'ससुराल सिमर का' फेम दीपिका कक्कड़ हर त्योहार अपनी फैमिली के साथ ही मनाती हैं. ईद का जश्न भी उन्होंने अपने पति शोएब और परिवार के साथ बेहद सादगी के साथ मनाया.

मोहसिन खान

Mohsin Khan

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में कार्तिक का किरदार निभाकर घर-घर में पॉपुलर हो चुके मोहसिन खान ने चांद के शेप का केक काटकर ईद मनाई और इंस्टाग्राम स्टोरी पर वीडियो शेयर करके अपने फैंस को ईद विश किया.

गौहर खान

Gauhar Khan

'बिग बॉस 7' विनर गौहर खान की शादी के बाद ये पहली ईद है. उन्होंने ये फोटो शेयर करके फैंस को खास अंदाज में बधाई दी है. साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि ये सूट उनकी मां ने ईद के मौके पर उन्हें गिफ्ट के तौर पर दिया है.

अली गोनी

Ali Goni

'बिग बॉस 14' फेम अली गोनी ने अपनी ये फ़ोटो शेयर करके फैन्स को ईद विश करते हुए दुआ मांगी है कि हालात फिर से पहले जैसे हो जाए.

करिश्मा तन्ना

Karisma Tanna

करिश्मा तन्ना ने ईद के मौके पर अपनी ये खूबसूरत फ़ोटो शेयर करते हुए लिखा, सभी को ईद मुबारक!

आमना शरीफ

Amana Sharif

'कहीं तो होगा' फेम आमना शरीफ ने ईद सेलिब्रेशन के लिए सफेद रंग का शरारा पहना और अपनी फोटोज शेयर करके फैंस को खास अंदाज में ईद की मुबारकबाद दी है.

शाहीर शेख

Shahir Sheikh

एक्टर शाहीर शेख ने अपने टैरेस गार्डन से नज़र आ रहे चांद की फोटोज़ शेयर की और फैन्स से ईद मुबारक कहा.

नेहा कक्कड़

Neha Kakkad

'इंडियन आइडल 12' की जज सिंगर नेहा कक्कड़ ने पति रोहन प्रीत सिंह के साथ ये पुरानी फोटोज़ शेयर की और कैप्शन में लिखा- ईद मुबारक.


Share this article