मम्मी और मौसी के साथ दिवाली मनाने निकले तैमूर( Taimur celebrated Diwali With Mommy And Mausi)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
तैमूर के चाहने वालों के लिए खुशखबरी, तैमूर की नई पिक एक बार फिर इंटरनेट पर धूम मचा रही है. जी हाँ, खास आपके लिए हम छोटे नवाब की दिवाली सेलिब्रेशन की पिक ले कर आएं हैं. तैमूर अपनी मम्मी करीना और मौसी करिश्मा के साथ ट्रेडिशनल अवतार में घर से बाहर निकले . अब यह बताने की जरुरत नहीं है, कि उन्हें देखते ही देखते पापराजी एक्टिव हो गया. और तैमूर के नए पिक्स इंटरनेट पर वाइरल हो गए.
एक इंटरव्यू में जब करीना से पूछा गया कि वे तैमूर के साथ दिवाली में क्या करेंगी तो उन्होंने कहा कि मुझे पूरा यकींन है की तैमूर को दिवाली में बहुत मज़ा आएगा.में उसे ट्रेडिशनल ड्रेस पहनाऊँगी और हम पूरे परिवार के साथ मज़े करेंगे.
ये भी पढ़ें:बॉलीवुड स्टार्स ने यूँ मनाई दिवाली
[amazon_link asins='B01B6B9Z8E,B01LN8SECI,B071P38RLX,B01CD89TN0' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='2d729867-b616-11e7-a1b3-019e64c8fc82']