Link Copied
डोसा पैनकेक (Dosa Pancake)
सामग्री
एक बाउल डोसा घोल (रागी का आटा, मूंगदाल या बेसन का घोल आप अपनी इच्छानुसार कोई भी घोल ले सकते हैं)
थोड़ा-सा मिक्स वेज (रेड, येलो, ग्रीन कैप्सिकम, प्याज़, टमाटर, कॉर्न, हरा धनिया)
नमक स्वादानुसार
चीज़ आवश्यकतानुसार
चटनी
विधि
डोसे के घोल में नमक मिलाकर नॉन स्टिक तवे पर थोड़ा-सा तेल लगाकर मनचाहे आकार का डोसा बनाएं.
मिक्स वेज डालें.
चीज़ डालकर चीज़ पिघलने तक सेंकें.
चटनी के साथ सर्व करें.
यह भी पढ़ें: क्रिस्पी गार्लिक सोया 65 (Crispy Garlic Soya 65)