बॉलीवुड के हीरो नंबर वन गोविंदा इंडस्ट्री के एक ऐसे सुपरस्टार हैं, जिनका प्रोफेशनल करियर न सिर्फ शानदार रहा है, बल्कि उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में भी दी हैं. गोविंदा ने अपने करियर में ऐसा सुनहरा दौर देखा है, जब उनके पास एक के बाद एक कई फिल्मों की झड़ी लगी होती थी और वो हर डायरेक्टर के फेवरेट एक्टर हुआ करते थे. भले ही आज गोविंदा फिल्मों से दूर हैं, लेकिन फैन्स के दिलों पर उनका जादू अब भी बरकरार है. एक्टर ने सुनीता से शादी की है और दोनों की लव स्टोरी से भी हर कोई वाकिफ है, लेकिन हाल ही में सुनीता आहूजा ने एक इंटरव्यू में गोविंदा के साथ अपने रिश्ते को लेकर कई खुलासे किए हैं.
दो बच्चों के पैरेंट्स गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिलती है. सुनीता अक्सर बेबाकी से अपनी पर्सनल लाइफ और पति के बारे में बात भी करती हैं. अपने एक हालिया इंटरव्यू में सुनीता ने पति गोविंदा के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर कई बातें बताई हैं. यह भी पढ़ें: गोविंदा के पैर में लगी गोली, उनके ही रिवॉल्वर से हुई फायरिंग, आईसीयू में भर्ती, जानें क्या है पूरा मामला? (Govinda Suffers Bullet Injury, Actor Shoots Himself Accidentally, Rushed To Hospital)
दरअसल, हाल ही में सुनीता आहूजा ने अपनी बेटी टीना आहूजा के साथ हाउटरफ्लाई को एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने गोविंदा के साथ अपनी शादी के बारे में कई दिलचस्प बातें शेयर कीं. जब उनसे पूछा गया कि जब गोविंदा फीमेल को-स्टार्स के साथ काम करते हैं तो वो कैसा महसूस करती हैं, इस पर सुनीता ने कहा कि उनका नॉर्मल पति-पत्नी की तरह रिश्ता नहीं चलता है.
हीरो नंबर वन की पत्नी ने कहा आज तक कभी नहीं लगता कि हम पति-पत्नी हैं. हमारे बीच गाली-गलौच चलती रहती है. इसके साथ ही उन्होंने मजाकिया अंदाज में यह भी बताया कि वो अक्सर गोविंदा को चिढ़ाते हुए कहती हैं कि मुझे आज तक विश्वास नहीं हो रहा है कि तू मेरा पति है.
इसी इंटरव्यू में सुनीता ने अपने शुरुआती सालों की एक कहानी शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने गोविंदा की मां की पसंद का सम्मान करते हुए मिनीस्कर्ट पहनना छोड़ दिया था और उसकी जगह साड़ी पहनना शुरु कर दिया था. वो बस किसी तरह से एक्टर की मां का दिल जीतना चाहती थीं.
बता दें कि अंकित पॉडकास्ट के साथ टाइम आउट पर बात करते हुए उन्होंने अपने पति गोविंदा की सलाह को याद किया, जब गोविंदा ने उनसे कहा था- ‘मेरी मां को नहीं जमेगा.’ एक्टर की बात सुनने के बाद सुनीता ने कहा था ‘ठीक है साड़ी पहन लेते हैं, क्या फर्क पड़ेगा.’ यह भी पढ़ें: इस लालच में हीरो नंबर वन गोविंदा की पत्नी ने चुपके से बदला था अपना धर्म, सुनीता आहूजा का यह राज जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान (Due To This Greed, Hero Number One Govinda’s Wife Secretly Changed Her Religion, You Will Be Surprised to Know This Secret of Sunita Ahuja)
बहरहाल, हीरो नंबर वन गोविंदा के वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार उन्हें कॉमेडी फिल्म 'रंगीला राजा' में देखा गया था, जिसके बाद से फैन्स बेसब्री से अपने फेवरेट हीरो की पर्दे पर वापसी का इंतजार कर रहे हैं. गोविंदा ने अपने फिल्मी करियर में 90 के दशक में 'हीरो नंबर 1' और 'कुली नं. 1' जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के जरिए दर्शकों के दिलों पर राज किया है.