आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की पत्नी और फिल्म प्रोड्यूसर- राइटर ताहिरा कश्यप (Ayushmann Khurrana's wife Tahira Kaushap) को दोबारा ब्रेस्ट कैंसर हो गया है. सात साल पहले वो कैंसर से पहले ही जंग जीत चुकी हैं और तमाम एहतियात और नियमित स्क्रीनिंग के बावजूद उन्हें कैंसर रिलैप्स (Tahira Kashyap's cancer relapse) हो गया है. ताहिरा ने सोशल मीडिया पर जैसे ही ये हेल्थ अपडेट शेयर की, लोगों उनके जल्दी ही ठीक होने की दुआ करने लगे.
ताहिरा की कैंसर सर्जरी हो चुकी है. वो डिस्चार्ज होकर घर भी आ गई हैं और रिकवर हो रही हैं. घर आते ही उन्होंने अपना हेल्थ अपडेट शेयर किया था और उन तमाम लोगों को थैंक्यू भी कहा था, जो लगातार उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं. इस बीच ताहिरा ने सर्जरी से पहले का एक किस्सा भी सोशल मीडिया पर शेयर (Tahira Kaushap shares cancer surgery experience) किया है और सर्जरी से पहले की अपनी हालत के बारे में भी बताया है.

ताहिरा ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि डॉक्टर्स ने उन्हें ऑपरेशन थियेटर में ले जाने से पहले शाहरुख खान का गाना बजाया था. उन्होंने पोस्ट में लिखा, "मेरे इमेजिंग और स्कैनिंग एरिया में जाने से पहले डॉक्टर्स शायद मेरा मूड लाइट करने के लिए शाहरुख का गाना बजा रहे थे. जब मैं ऑपरेशन थियेटर में जाने के लिए रेडी थी तब कल हो न हो का गाना बज रहा था. मैने उनसे कहा, सर मैं आपके जेस्चर को एप्रिशिएट करती हूं, लेकिन प्लीज इसे बंद कर दो."

इसके बाद अगली पोस्ट में अपनी बात जारी रखते हुए ताहिरा ने लिखा, "ऑपरेशन थियेटर में एनेस्थियोलॉजिस्ट ने मुझसे पूछा, सर्जरी से पहले आप कौन सा गाना सुनना पसंद करेंगी. मैंने देखा कि सर्जरी के सारे टूल्स ट्रे में रखे जा रहे थे और सारी तैयारियां हो रही थीं, इन टूल्स को देखकर उस समय मेरे मन में 'चक्कू छुरियां तेज़ करा लो' गाना चल रहा था."

ताहिरा कश्यप की इस पोस्ट पर उनके देवर अपारशक्ति खुराना और देवरानी आकृति ने फनी रिएक्शन दिया है, वहीं ट्विंकल खन्ना, शिल्पा शेट्टी सहित अन्य सेलेब्स ने प्यार और हिम्मत दी है. फैंस भी ताहिरा के हिम्मत की दाद दे रहे हैं.

बता दें कि ताहिरा को 2018 में ब्रेस्ट कैंसर डायग्नोज हुआ था. ट्रीटमेंट के बाद वो ठीक हो गई थीं. इस दौरान के उन्होंने लगातार अपनी हेल्थ अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करती रही थीं. उन्होंने कैंसर को मात भी दे दी थी, लेकिन 7 साल बाद उन्हें दोबारा कैंसर हो गया है और इस बार भी वो बहादुरी से इससे लड़ रही हैं.
