वास्तुशास्त्र में घर की सुख-समृद्धि के लिए लोग पेड़-पोधों का खास महत्व माना गया है. खासतौर से आर्थिक स्थिति के लिए मनी प्लांट घर में होना बहुत बहुत अच्छा माना जाता है. माना जाता है कि घर में सही तरीके से मनी प्लांट लगाने से घर में पैसों का आगमन बना रहता है. वास्तु के अनुसार, मनी प्लांट का लाभ लेने के लिए कुछ खास बातों पर ध्यान देना बहुत जरूरी है-
- मनी प्लांट को अगर घर के अंदर लगाया जाए तो ये अच्छी तरह से बढ़ता है. इसे सीधी धूप से दूर रखें और किसी गमले या कांच की बोतल में लगाएं.
- मनी प्लांट को हमेशा हरे रंग के गमले में लगाएं या फिर ब्लू कलर की बोतल में. इनमें लगाने से मनी प्लांट धन को आकर्षित करते हैं और इससे घर के माहौल में पॉजिटिविटी बनी रहती है.
- मनी प्लांट को लाल रंग की चीजों से दूर रखना चाहिए. जैसे- लाल वॉशिंग मशीन, कूड़ेदान और मिक्सर-ग्राइंडर आदि. इनके पास रखने से मनी प्लांट रखने से घर में धन का अभाव होने लगता है.
- बड़े गमले में मनी प्लांट लगाते समय ध्यान रखें कि मनी प्लांट का रंग जितना हरा होगा, आपकी आर्थिक स्थिति उतनी बेहतर होगी.
- गर्मियों में मनीप्लांट में कभी-कभी लिक्विड नाइट्रेट वाली खाद डालें. जबकि सर्दियों में मनी प्लांट में खाद नहीं डालना चाहिए. कोशिश करें कि मनी प्लांट में घर पर बनी खाद ही डालें.
- हर दो दिन में इस पर थोड़ा-थोड़ा और साफ़ पानी डालते रहें. बहुत ज्यादा पानी डालने से मनी प्लांट की पत्तियां पीली पड़ जाएंगी.
- घर में सूखा, मुरझाया और पीले पत्तों वाला मनी प्लांट न रखें. ऐसा मनीप्लांट घर में रखने से दुर्भाग्य आता है और आर्थिक तंगी बढ़ती है.
- मनी प्लांट खरीदते समय ध्यान रखें कि इसके पत्ते दिल के आकार के ही हों. ऐसे मनी प्लांट धन, समृद्धि को आकर्षित करते हैं और सेहत पर भी इनका सकारात्मक असर पड़ता है.
- वास्तुशास्त्र के अनुसार मनी प्लांट को हमेशा घर के दक्षिण-पूर्वी कोने में रखना चाहिए. इस दिशा में मनी प्लांट रखने से घर में समृद्धि आती है. इस दिशा में मनी प्लांट रखने से घर में फैली नकारात्मकता दूर होती है.
- देवांश शर्मा