यदि जिम जाने की बजाय घर पर रहकर ही वर्कआउट कर रहे हैं. पर वर्कआउट के बाद भी मनचाहा परिणाम नहीं मिल रहा है, तो हो सकता है कि आप एक्सरसाइज के दौरान कुछ गलतियां कर रहें हों, जैसे कि-
1. अगर आप पहली बार एक्सरसाइज करने जा रहे हैं, तो अपने आप एक्सरसाइज करने की बजाय ट्रेनर की सलाह लें. उनसे बिना हिचकिचाए एक्सरसाइज करने तरीका पूछें.
2. यदि आप पहली बार या बहुत दिनों के बाद अपना वर्कआउट सेशन शुरू कर रहे हैं, तो वर्कआउट की शुरुआत लाइट एक्सरसाइज से करें.
3. इस दौरान आपके साथ ट्रेनर हो, इस बात का विशेष ख्याल रखे.
4. रोज़ाना एक्सरसाइज करते समय बीच-बीच में 5-10 मिनट का ब्रेक जरूर लें.
5. पूरे सप्ताह एक्सरसाइज करते हैं, तो कम-से-कम 1 दिन का आराम शरीर को देना आवश्यक है.
6. वर्कआउट की शुरूआत हैवी एक्सरसाइज जैसे वेट लिफ्टिंग या क्रंचेज से न करें.
7. हैवी एक्सरसाइज शुरू करने से पहले 10 मिनट की स्ट्रेचिंग करें. इससे मांसपेशियां लचीली होती हैऔर वर्कआउट के समय चोट लगने का डर भी नहीं होता है.
8. यदि आप नियमित रूप से एक्सरसाइज करते हैं, तो अपनी डायट पर विशेष ध्यान दें. तभी वर्कआउट का सही फायदा मिलेगा.
9. एक्सरसाइज से पहले अपना फिटनेस गोल तय करें. प्लानिंग के साथ वर्कआउट करेंगे, तो मनचाहा परिणाम मिलेगा.
10. रोज़ाना अलग-अलग तरह की एक्सरसाइज करें. रोज़ एक ही तरह का वर्कआउट न करने से बोरियत होने लगती है.
और भी पढ़ें: बिज़ी ऑफिस लाइफ में करें ये 15 ईज़ी एक्सरसाइज़ ( 15 Easy Exercises You Can Do at Work )