Close

घर पर एक्सरसाइज करते समय न करें ये 10 गलतियां (Do Not Make These 10 Mistakes While Working Out At Home)

यदि जिम जाने की बजाय घर पर रहकर ही वर्कआउट कर रहे हैं. पर वर्कआउट के बाद भी मनचाहा परिणाम नहीं मिल रहा है, तो हो सकता है कि आप एक्सरसाइज के दौरान कुछ गलतियां कर रहें हों, जैसे कि-

1. अगर आप पहली बार एक्सरसाइज करने जा रहे हैं, तो अपने आप एक्सरसाइज करने की बजाय ट्रेनर की सलाह लें. उनसे बिना हिचकिचाए एक्सरसाइज करने तरीका पूछें.  

Home Workout Tips

2. यदि आप पहली बार या बहुत दिनों के बाद अपना वर्कआउट सेशन शुरू कर रहे हैं, तो वर्कआउट की शुरुआत लाइट एक्सरसाइज से करें.

Home Workout Tips

3. इस दौरान आपके साथ ट्रेनर हो, इस बात का विशेष ख्याल रखे.

Home Workout Tips

4. रोज़ाना एक्सरसाइज करते समय बीच-बीच में 5-10 मिनट का ब्रेक जरूर लें.

Home Workout Tips

5. पूरे सप्ताह एक्सरसाइज करते हैं, तो कम-से-कम 1 दिन का आराम शरीर को देना आवश्यक है.

6. वर्कआउट की शुरूआत हैवी एक्सरसाइज जैसे वेट लिफ्टिंग या क्रंचेज से न करें.

Home Workout

7. हैवी एक्सरसाइज शुरू करने से पहले 10 मिनट की स्ट्रेचिंग करें. इससे मांसपेशियां लचीली होती हैऔर वर्कआउट के समय चोट लगने का डर भी नहीं होता है.

Working Out At Home

8. यदि आप नियमित रूप से एक्सरसाइज करते हैं, तो अपनी डायट पर विशेष ध्यान दें. तभी वर्कआउट का सही फायदा मिलेगा.

Working Out At Home

9. एक्सरसाइज से पहले अपना फिटनेस गोल तय करें. प्लानिंग के साथ वर्कआउट करेंगे, तो मनचाहा परिणाम मिलेगा.

10. रोज़ाना अलग-अलग तरह की एक्सरसाइज करें. रोज़ एक ही तरह का वर्कआउट न करने से बोरियत होने लगती है.

और भी पढ़ें: बिज़ी ऑफिस लाइफ में करें ये 15 ईज़ी एक्सरसाइज़ ( 15 Easy Exercises You Can Do at Work )

Share this article