क्या करें?
– गोवर्धन पूजा पूरे विधि-विधान के साथ शुभ मुहूर्त में करें. बेहतर होगा किसी पंडित से पूजा करवाएं. – पूजा से पहले प्रात:काल तेल मालिश कर स्नान करें. – घर के बाहर गोवर्धन पर्वत बनाएं. फिर पूजा करें.क्या न करें?
– गोवर्धन पूजा और अन्नकूट का आयोजन बंद कमरे में न करें. – गायों की पूजा करते हुए ईष्टदेव या भगवान कृष्ण की पूजा करना न भूलें. – इस दिन चंद्र का दर्शन न करें. यह भी पढ़ें: दिवाली के दिन शुभ फल प्राप्ति के लिए क्या करें, कैसे करें? यह भी पढ़ें: दिवाली स्पेशल: लक्ष्मी जी की आरती [amazon_link asins='B015SGDM3W,B01L1IULRG,B072KN419J,B075R4SNKR,B01M09QGJD,B0761KD9C2,B0117P7W3Y,B075S9VHM4' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='9248b982-b4b1-11e7-ba56-ffc1e998b6ed']
Link Copied