दीपावली के ख़ास मौके पर राशि के अनुसार किन बातों को ध्यान में रखने से आपके जीवन में आर्थिक संपन्नता एवं सौभाग्य आ सकता है, जानते हैं एस्ट्रो एक्सपर्ट्स से.
सौभाग्य प्राप्ति के असरदार तरी़के
धन-संपदा और सौभाग्य पाने के लिए राशि के अनुसार दीपावली के दिन क्या करना ज़रूरी है? आइए जानते हैं.
मेष
मेष राशि वाले लक्ष्मीजी को प्रसन्न करने के लिए घर के मुख्य द्वार पर नमक मिश्रित रंगोली बनाएं. इससे न सिर्फ़ लक्ष्मीजी ख़ुश होंगी, बल्कि नकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश नहीं कर पाएगी.
वृषभ
वृषभ राशि वाले गेंदे के फूल और आम की पत्तियों से बना तोरण घर के मुख्य द्वार पर लगाएं. इससे सौभाग्य बढ़ने के साथ ही मुख्य द्वार की रौनक भी बढ़ जाएगी.
मिथुन
मिथुन राशि वाले आर्थिक संपन्नता के लिए घर की उत्तर दिशा में माता लक्ष्मी की मूर्ति स्थापित करें, साथ में कुछ सिक्के भी रखें. ऐसा करने से लक्ष्मी माता की कृपा आप पर सदा बनी रहेगी.
कर्क
धन-दौलत के साथ ही शोहरत पाने के लिए कर्क राशि वाले घर की 27 चीज़ों को उनकी जगह से हटाकर कहीं और रखें. जैसे- नमक की जगह शक्कर आदि.
सिंह
सिंह राशि वाले दीपावली के दिन शक्कर के डिब्बे को पूरी तरह भर दें. ऐसा करने से शक्कर की मिठास आपके रिश्ते में घुल जाएगी. साथ ही शुभफल की प्राप्ति भी होगी.
कन्या
कन्या राशि वाले घर के दक्षिण-पूर्व कोने में 100 रु. की नोट के ऊपर ताज़े पानी से भरा कटोरा रखें. ऐसा करना आपके लिए शुभ और सौभाग्यवर्धक होगा.
तुला
मिट्टी के गमले में असली या आर्टिफिशियल पीले रंग के फूल डालकर कमरे के दक्षिण-पश्चिम कोने में रखें. दीपावली के दिन तुला राशि द्वारा किया गया यह उपाय अत्यंत लाभदायक होगा.
वृश्चिक
वृश्चिक राशि वाले घर की पश्चिम दिशा में पिगी बैंक रखें और दीपावली के दिन से इसमें पैसा जमा करना शुरू करें. ऐसा करने से आपके घर में बचत होने के साथ ही सौभाग्य भी बना रहेगा.
धनु
आर्थिक संपन्नता के लिए धनु राशि वाले घर की उत्तर दिशा में सफ़ेद क्रिस्टल बॉल टांग दें. क्रिस्टल बॉल की चमक से न स़िर्फ कमरा, बल्कि आपकी किस्मत भी चमक उठेगी.
मकर
शुभ फल व आर्थिक उन्नति के लिए मकर राशि वाले दीपावली से पूर्व पूरे घर में गंगाजल का छिड़काव करें. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा नहीं रहती और घर की शुद्धि होती है.
कुंभ
इस दीपावली में कुंभ राशि वाले अपने फिश टैंक में एक गोल्ड फिश डाल दें. सुनहरी मछली के आगमन से आपके जीवन में भी कई सुनहरे मौके आएंगे.
मीन
मीन राशि वालों के लिए इस दीपावली में ओल्ड फैशन वाली कॉन पर्स ख़रीदना और उसमें छुट्टे पैसे रखना सौभाग्यवर्धक होगा. ऐसा करने से धन में बढ़ोतरी होगी.