Close

Diwali 2022: शुभ फल प्राप्ति के लिए यूं सजाएं घर, मां लक्ष्मी पूरे साल करेंगी धन की वर्षा (Diwali 2022: This Diwali Decor your home, follow these tips, Maa Lakshmi will shower wealth throughout the year)

अगर आप भी चाहते हैं कि दीपावली आपके लिए शुभ और सौभाग्यवर्द्धक हो तो घर को सजाते समय कुछ बातों का ख़्याल रखें. सजावट से पूर्व घर में पड़ी सारी पुरानी, अनुपयोगी और टूटी हुईं चीज़ें घर से बाहर निकालकर फेंक दें. फिर चाहे वो टूटे हुए बर्तन हो या फर्नीचर्स. इन्हें फेंकने के बाद घर की अच्छी तरह से सफ़ाई करें. ध्यान रखें कि सकारात्मक ऊर्जा का संचार साफ़-सुथरे माहौल में ही होता है, जिससे घर का वातावरण सदैव ख़ुशनुमा बना रहता है. इसके अलावा आपको क्या करना है, आइए जानते हैं.

दीये

हालांकि बाज़ार में कलरफुल कैंडल्स से लेकर इलेक्ट्रॉनिक लाइटिंग्स तक- लाइट्स की ढेरों वैरायटी उपलब्ध हैं. आप भले ही घर को सजाने के लिए इनका इस्तेमाल करें, लेकिन मिट्टी के दीये लगाना न भूलें. वास्तु के अनुसार, मि्टटी के दीये न स़िर्फ पवित्र माने जाते हैं, बल्कि ये शुभ फलदायी भी होते हैं. अतः दीपावली के दिन अपने आशियाने को रोशन करने के लिए मिट्टी के दीये ज़रूर जलाएं. चाहें तो मिट्टी के दीये के साथ कलरफुल कैंडल्स भी जला सकते हैं.
वास्तु टिप्स

  • शुद्ध घी या फिर सरसों के तेल के दीये जलाएं. ये दोनों ही पवित्र माने जाते हैं.
  • हर दीये में चार बाती रखें, लक्ष्मी, गणेश, कुबेर और इंद्र देव के लिए.
  • किचन, बेडरूम, लिविंग रूम के साथ ही बाथरूम, टॉयलेट में भी एक दीया अवश्य रखें.
  • हर रूम की चौखट पर दो दीये जलाएं. एक दाईं और दूसरा बाईं ओर.
  • किचन टेबल पर भी एक दीया अवश्य रखें.

रंगोली


वास्तु के अनुसार, रंगोली पवित्रता की प्रतीक मानी जाती है और ये शुभ फलदायी भी होती है. यदि आप अपने जीवन में ख़ुशी के रंग भरना चाहते हैं, तो दीपावली के शुभ पर्व पर घर में रंगोली ज़रूर लगाएं.
वास्तु टिप्स

  • रंगोली बनाने के लिए चटख रंगों का इस्तेमाल करें. रंगोली जितनी कलरफुल होगी, उतनी ही फलदायी भी होगी.
  • मुख्य द्वार पर, पूजा घर के भीतर और तुलसी के गमले के पास रंगोली अवश्य बनाएं.
  • बाज़ार में उपलब्ध रेडीमेड वुडन रंगोली भी ख़रीद सकती हैं. ये भी शुभ माने जाते हैं.
  • रंगोली बनाते समय ज़मीन पर भगवान की प्रतिमा बनाने की भूल न करें.
  • ॐ या स्वस्तिक का चिह्न भी ज़मीन पर न बनाएं.

स्वस्तिक


वास्तु के अनुसार, स्वस्तिक पवित्र व शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि स्वस्तिक का चिह्न नकारात्मकता दूर करता है और घर में सौभाग्य लाता है.
वास्तु टिप्स

  • मुख्य द्वार के सामने सिल्वर स्वस्तिक चिपकाएं. इससे नकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश नहीं कर पाएगी.
  • लक्ष्मी पूजन के दिन चौकी पर स्वस्तिक का चिह्न बनाकर उस पर कलश रखें. पूजा की चौकी पर स्वस्तिक का चिह्न बनाना शुभ होता है.

कंदील


कंदील ख़ुशी व जीत की प्रतीक मानी जाती है. ये बुराइयों को दूर कर घर में ख़ुशहाली लाती है. अतः बाज़ार से ख़ूबसूरत कलरफुल कंदील ख़रीद लाएं और इन्हें दरवाज़े, खिड़की या छत पर टांग दें.
वास्तु टिप्स

  • यदि आपके घर का मुख्य द्वार पूर्व दिशा में है, तो यलो लाइट वाली कंदील लगाएं.
  • अगर दक्षिण-पूर्व में मुख्य द्वार है, तो रेड लाइट वाले कंदिल का चुनाव करें.
  • यदि मुख्य द्वार उत्तर-पश्‍चिम में है, तो ब्लू लाइट वाली कंदील लगाएं.
  • मुख्य द्वार उत्तर दिशा में है, तो ग्रीन लाइट वाली कंदील लगाएं.
  • यदि मुख्य द्वारा उत्तर-पूर्व दिशा में है, तो यलो लाइट वाली कंदील ख़रीदें.

यूं सजाएं मुख्य द्वार
ऐसी मान्यता है कि लक्ष्मी पूजन के दिन लक्ष्मी माता मुख्य द्वार से सीधे घर में प्रवेश करती हैं, इसलिए उनके स्वागत के लिए मुख्य द्वार को सजाना बेहद ़ज़रूरी होता है. धन वृद्धि के लिए मुख्य द्वार की सजावट के लिए निम्न तरी़के अपनाएं.
वास्तु टिप्स

  • मुख्य द्वार की चौखट पर दीये जलाएं और कलरफुल लाइटिंग लगाएं.
  • ख़ूबसूरत रंगोली बनाएं.
  • दरवाज़े पर फूलों का तोरण बांधें.
  • दरवाज़े के आसपास शुभ-लाभ का स्टिकर चिपकाएं.
  • बाज़ार में उपलब्ध माता लक्ष्मी के पद चिह्न वाले स्टिकर्स मुख्य द्वार के सामने चिपकाएं.
  • मुख्य द्वार के ठीक सामने शू रैक रखने की ग़लती न करें. इससे आती हुई लक्ष्मी वापस लौट सकती है.
  • इसी तरह मुख्य द्वार के पीछे झाड़ू या कूड़ेदान रखने की ग़लती भी न करें.

यूं सजाएं पूजाघर
लक्ष्मी पूजन के दिन पूजाघर को सजाने से पहले मंदिर में रखी भगवान की प्रतिमाओं व तस्वीरों को अच्छी तरह साफ़ कर लें. उसके बाद भगवान को तिलक लगाएं और पुष्प, भोग आदि चढ़ाएं.
वास्तु टिप्स

  • पूजाघर या मंदिर को फूलों की माला से सजाएं.
  • मंदिर के ठीक सामने बड़ी-सी कलरफुल रंगोली बनाएं.
  • मंदिर के सामने मिट्टी के दीये जलाएं, ताकि पूजाघर रोशनी से जगमगा उठे.
  • चाहें तो लाइटिंग से भी पूजाघर सजा सकती हैं.

वास्तु के अनुसार डेकोर टिप्स

  • पत्थरों से बने डेकोरेटिव आइटम्स मकान की दक्षिण दिशा में रखें.
  • पानी से जुड़ी डेकोर एक्सेसरीज़ जैसेः वॉटर फाउंटेन को उत्तर-पूर्व दिशा में रखें.
  • क्रिस्टल से बने डेकोर एक्सेसरीज़ पूर्व दिशा में रखें. इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
  • मेटल के शो पीसेस रखने के लिए दक्षिण दिशा शुभ होती है.

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/